बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर अकसर अपनी निजी व पेशेवर जिंदगी की झलक पेश करने के साथ ही साथ ही वह फिटनेस से जुड़ी वीडियोज भी अपने प्रशंसकों संग शेयर करती रहती हैं।
लॉकडाउन के इन दिनों में शूटिंग वगैरह बंद होने के चलते सेलेब्रिटीज के पास अभी वक्त की कोई कमी नहीं है, ऐसे में वे अपने पसंदीदा कामों को कर इस खाली समय का सदुपयोग कर रहे हैं। जैकलीन भी फिटनेस से जुड़ी गतिविधियों को अपना ज्यादा से ज्यादा समय दे रही हैं।
हाल ही में ,अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं। जैकलीन को इस वीडियो में बड़े ही आराम से दीवार पर अपने पैरों को टिकाए, बारी-बारी से उन्हें घड़ी की सुइयों की तरह घुमाते देखा जा सकता है। अपने इस पोस्ट के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, "वक्त चलता रहता है!!"
वर्क फ्रंट की बात करें, तो जैकलीन की डिजिटल फिल्म 'मिसेज सीरियल किलर' 1 मई को रिलीज होने वाली है। यह एक थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन शिरीष कुंदर ने किया है और निर्माण फराह खान ने किया है।
अभिनेत्री अलाया एफ ने इंस्टाग्राम पर एक क्लिप पोस्ट की है जिसमें वह एक कठिन योग मुद्रा करती नजर आ रही हैं। उन्होंने बताया कि इस योग मुद्रा के लिए कई बार कोशिश करने के बाद आखिरकार वह अपने प्रयास में सफल हुई हैं। अलाया ने कहा कि इसकी प्रेरणा उन्हें जैकलीन फर्नाडिज और फिटनेस ट्रेनर कुलदीप शशि से मिली है।
अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी अलाया ने क्लिप के साथ कैप्शन में लिखा, "जैकलीन फर्नाडिंज और कुलदीप शशि सर से प्रेरित हूं। मैं इस इनवर्शन चैलेंज को करने के लिए बेसब्र थी लेकिन हर किसी ने मुझे बताया, 'यह कुछ ऐसा नहीं है कि तुम बस करने के लिए उठो और एक दिन में सीख जाओ.' मैं कई बार नाकाम हुई लेकिन आखिरकार किसी तरह से कर लिया।"
वर्क फ्रंट की बात की जाए तो अलाया ने नितिन कक्कड़ की फिल्म 'जवानी जानेमन' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान मुख्य किरदार में है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो खास कमाल नहीं दिखा पायी पर अलाया के काम को काफी सराहना मिली है।
कंगना रनौत का भड़का गुस्सा - ट्विटर बंद करने की अपील के साथ बबिता फोगाट के लिए मांगी सुरक्षा