इंदौर की सेंट्रल जेल में बंद कैदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव आने के बाद जेल के अंदर हड़कंप मचा गया है. हालांकि जेल मैनेजमेंट ने जेल के अंदर व्यपाक व्यवस्थाएं की हुई हैं. पिछले दिनों जेल में बंद सात कैदियों को इलाज के लिए महाराजा यशवंतराव (एमवाय) हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. यहां उनकी जांच की गई तो सात में से चार कैदियों की रिपोर्ट कोरोनावायरस पॉजिटिव आई.
वहीं एक कैदी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि दो अन्य कैदियों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. चार कैदियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जेल प्रबन्धक ने एतिहात के तौर पर जेल में सभी तरह की व्यवस्थाएं की हुई हैं. वहीं प्रेत्यक कैदी की जांच भी करवाई जा रही है.
जेल के अंदर भी अलग से एक वार्ड बनाया गया और बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. हालांकि कैदियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से जेल प्रशासन सकते में है और यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि आखिर कैदियों को कोरोना कैसे हुआ.
मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए भोपाल, इंदौर और उज्जैन को छोड़कर बाकी जगहों पर लॉकडाउन में छूट दी है. राज्य में सबसे ज्यादा मामले इन तीन जिलों में ही दर्ज किए गए हैं. भोपाल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 214 है, जिनमें से 6 की मौत हो चुकी है. वहीं इंदौर में 897 कोरोना केस हैं, जिनमें से 52 की मौत हो चुकी है.