पालघर मॉब लिंचिंग पर सीएम उद्धव का बयान- जेल में 100 से ज्यादा आरोपी, न दें धार्मिक रंग

महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने सोमवार को पालघर हिंसा (Palghar Violence) मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा कि संतों की हत्या को सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है जोकि गलत है. यह मामला सांप्रदायिक नहीं है.

उन्होंने कहा, "लगातार यह आरोप लगाए जा रहे हैं कि हमारी सरकार दोषियों पर कार्रवाई नहीं कर रही. तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. हम इस मामले पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. 100 से ज्यादा लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया जा चुका है."
'हम चुप नहीं बैठे हैं'
मुख्यमंत्री ने कहा कि लगातार कल से यह आरोप लग रहा है कि साधुओं की हत्या हो गई. आप चुप क्यों बैठे हो? तो मैं बता दूं हम चुप नहीं बैठे हैं. जब यह घटना हुई तब रात साढे 12 बजे पालघर के एसपी वहां पहुंचे. उसी रात से तड़के पांच बजे आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई थी.

- ANI (@ANI) April 20, 2020
उन्होंने कहा कि 17 अप्रैल तक 100 लोगों से भी ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 18 अप्रैल को उन्हें अदालत में पेश किया गया. अब 30 अप्रैल तक इन्हें पुलिस कस्टडी में रखा गया है.
'दुर्गम इलाके में हुई ये घटना'
सीएम ठाकरे ने कहा कि पालघर के जिस इलाके में ये घटना हुई है, वो काफी दुर्गम इलाका है. ऐसे में ये तीन लोग वहां से गुजरते हुए गुजरात की ओर जा रहे थे, लेकिन वहां पर गांव के लोगों को रात के वक्त कुछ गलतफहमी हुई और उन्हें चोरी का शक लगा. तो हमला किया गया, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है.
उन्होंने बताया कि यहां कुछ दिनों से चोरों के घूमने की अफवाह है, इसी वजह से गांव वालों ने ऐसा हमला किया. लेकिन गलतफहमी के बावजूद किसी को बख्शा नहीं जाएगा, कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लोगों ने पुलिसवालों पर भी हमला किया है, ऐसे में कड़े से कड़ा एक्शन लिया जाएगा.

अन्य समाचार