कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर के सेलेब्स जागरुकता फैलाने के लिए एक मंच पर साथ खड़े नजर आ रहे हैं. हाल ही में इस महामारी के दौरान भी अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की मदद कर रहे लोगों को प्रियंका, शाहरुख से लेकर लेडी गागा तक ने खास अंदाज में शुक्रिया कहा. लेडी गागा के 'वन वर्ल्ड : टुगेदर एट होम' से कई सेलेब जुड़े. इस कंसर्ट में दुनियाभर के 70 से अधिक कलाकार और सेलिब्रिटी शामिल हुए.
इस वर्चुअल कंसर्ट का आयोजन डब्ल्यूएचओ और ग्लोबल सिटिजन ने मिलकर शनिवार को कराया था. इसकी मेजबानी जिमी फेलोन, जिमी किमेल और स्टीफन कोलबर्ट ने किया था. इस कार्यक्रम में टेलर स्विफ्ट, एल्टन जॉन, सेलिन डायोन, जेनिफर लोपेज, मडोना, द रोलिंग स्टोन्स, स्टीव वंडर और पॉल मेकार्टनी भी प्रदर्शन में शामिल हुए थे.
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वर्चुअल कंसर्ट की कुछ झलकियां शेयर की हैं. इस दौरान प्रियंका इस वीडियो में कोरोना को लेकर दुनिया में बिगड़ रहे हालातों के बारे में बात करती दिख रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने कहा, 'इस बात में कोई शक नहीं है कि कोविड 19 ने दुनियाभर को अपनी जद में ले लिया है और इसका प्रभाव बहुत ही भयानक है. इसने जो तबाही मचाई है वो किसी की भी उम्मीद से परे है. लेकिन इस मुश्किल घड़ी में हम लोगों को एक साथ आना होगा.'
वहीं, शाहरुख खान भी इस वर्चुअल कंसर्ट का हिस्सा बने थे. शाहरुख ने भारत में कोरोनो वायरस के प्रकोप के बारे में बताया. शाहरुख ने वीडियो क्लिप के जरिए से कहा, 'भारत अपने इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी चुनौती का सामना कर रहा है. अरबों की जनसंख्या होने के कारण कोविड-19 का असर देश पर नकारात्मक रूप से पड़ रहा है. उसी तरह की चुनौती का सामना पूरी दुनिया कर रही है.'
वह आगे बोले, 'अभी मैं मरीजों, अस्पतालों और घरों को सुरक्षात्मक उपकरण, क्वारंटाइन केंद्र में भोजन और आवश्यक चीजें प्रदान करने के लिए लोगों की एक टीम के साथ काम कर रहा हूं. लेकिन दुनिया भर में इस महामारी को हराने के लिए दुनिया को एक साथ आना होगा.'
— World Health Organization (WHO) (@WHO) April 18, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: News India Live
— World Health Organization (WHO) (@WHO) April 18, 2020