करियर बनाने की भागदौड़ में अक्सर लोगों को अपने परिवार से दूर जाना पड़ता है। फिल्म जगत के कलाकारों का भी यही हाल है। वे भविष्य संवारने की रेस में इतना व्यस्त रहते हैं कि उन्हें अकेलेपन का भी खास अहसास नहीं होता है लेकिन लॉकडाउन में अब जब वे चार दिवारी में कैद हैं तो किसी आम व्यक्ति की तरह उन्हें भी घर की याद सता रही है। कुछ यही कहानी अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' से फिल्मी दुनिया में पहचान बनाने वाली अभिनेत्री मौनी रॉय की भी है। उनके अनुसार घरवालों से अलग रहना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है।
घर की सता रही है याद मौनी के अनुसार, 'मैं सालों से अपने परिवार से दूर रह रही हूं। लेकिन अब लॉकडाउन के चलते मुझे अपने घर की काफी याद आ रही है। घरवालों के बिना रहना काफी मुश्किल है। मैं उन्हें प्रत्येक दिन याद करती हूं और मायूस हो जाती हूं। हम फोन कॉल्स और वीडियो कॉल्स पर बात करते हैं। शुक्र है कि कूच बिहार (पश्चिम बंगाल) अब भी सुरक्षित है।'
पर्यावरण पर ध्यान देने के जरुरत मौनी रॉय लॉकडाउन को सकारात्मक तौर पर अपनाने की बात कर रही हैं। उनका कहना है कि भले ही हम इस समय सबसे डरावने समय में हैं जो कि पूरी दुनिया के लिए एक सदमे की तरह है लेकिन हम इसका मुकाबला एक साथ कर रहे हैं। उनके अनुसार, 'यह स्वास्थ्य आपदा सभी को असलियत के और करीब लेकर जाएगा। यह हमारे लिए एक संदेश है कि प्रकृति को नुकसान पहुंचाना बंद करें। हमें अपनी गति धीमे करने की जरुरत है। हमें घरों में रहते हुए एक दूसरे की मदद करनी है।'
घर के कामों में व्यस्त मौनी लॉकडाउन के दौरान अपनी पुरानी आदतों को फिर से जीने में वक्त गुजार रही हैं। उन्होंने इस बारे में बताया, 'मैं अपने भांजों के साथ उनका होमवर्क करवाने और दूसरी चीजों में व्यस्त हूं। मैं अपनी बहन और जीजा से खाना बनाने की कुछ दूसरी विधियां भी सीख रही हूं। इसके अलावा मैं अधिक से अधिक किताबें पढ़ने की कोशिश कर रही हूं।'
प्रोजेक्ट्स मौनी रॉय की फिल्मों की बात करें तो दर्जनों टीवी शोज में काम करने के बाद उन्हें फिल्मों में पहचान अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' से मिली। इसके बाद वह फिल्म 'रोमियो अकबर वाल्टर' में जॉन अब्राहम के साथ जासूस के रोल में नजर आईं। वहीं पिछली बार वह फिल्म 'मेड इन चाइना' में दिखी थीं। इस फिल्म में वह राजकुमार की पत्नी के रोल में थीं। वहीं आने वाली फिल्मों की बात करें तो मौनी 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगी।