कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में भारत की काफी ज्यादा कोशिशें चल रही हैं, आपको बता दें कि भारत की तमाम कोशिशों को सम्मान देने के लिए स्विट्जरलैंड ने भी अपने सबसे ऊंचे पर्वत पर भारत का तिरंगा लहरा दिया हैं ?
स्विजरलैंड में सबसे ऊंची पर्वत माउंट मैटरहॉर्न है जहां पर रोशनी के जरिए भारत का तिरंगा बनाया गया हैं, स्विट्जरलैंड में मौजूद भारतीय दूतावास और आई एफ एस के अधिकारी कुलविंद्र कौर ने इस तस्वीर को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
इन्होंने इस तिरंगा को शेयर करने के साथ ही लिखा कि ,"करीब 1000 मीटर से बड़े आकार का तिरंगा मैटर हॉर्न पर्वत पर दिखाई दिया ,यह कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सभी भारतीयों के एकजुट होने के लिए एक भावना के लिए हैं , धन्यवाद।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात करें तो इन्होंने इसको रीट्वीट करते हुए लिखा की," पूरी दुनिया मिलकर कोरोना से लड़ रही है और इंसानियत इस महामारी से जरूर जीत जाएगी।"
स्विट्जरलैंड के लाइट आर्टिस्ट गैरी स्टार्टर ने 14690 फीट ऊंचे पहाड़ की चोटी पर लाइट के जरिए तिरंगा बनाया, यह कोरोना के खिलाफ एकजुट दिखाने के लिए दुनिया के अलग-अलग देशों के झंडों को दिखाया जाता है माउंट मैटरहॉर्न को सबसे ऊंचा बिंदु माना जाता है।