कोरोना वायरस एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। ऐसा माना जा रहा है कि बुजुर्गों, किडनी की बीमारियों या अन्य पुरानी बीमारियों जैसे हृदय रोग या डायबिटीज से पीड़ित लोगों को भी कोरोना वायरस का अधिक खतरा होता है। चूंकि किडनी के मरीज पहले से ही बढ़े हुए जोखिम में होते हैं, इसलिए कोरोना वायरस से बचने के लिए उन्हें कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।
मेडटॉक्स के डॉक्टर जोर्जी अब्राहम कई उपाय बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर किडनी की मरीज कोरोना के जोखिम से बच सकते हैं। डॉक्टर के अनुसार सबसे पहले तो आपको खुद को लोगों से अलग कर लेना चाहिए। अगर आपको कोई परेशानी होती है, तो आपको अपने नेफ्रोलॉजिस्ट से संपर्क करना है। यदि आप डायलिसिस के मरीज हैं और आपको कोरोना के लक्षण विकसित किए हैं, तो अपनी डायलिसिस यूनिट को सूचित करें और वे आपको सूचित करेंगे कि ऐसे में क्या किया जाना चाहिए।
1) यदि आप कोरोना वायरस से प्रभावित होने के अधिक जोखिम में हैं, तो आपको जरूरी चीजों का स्टॉक करके रखना चाहिए। 2) अपने और दूसरों के बीच दूरी बनाये रखने के लिए दैनिक सावधानियों का पालन करें। 3) बाहर जाने पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें, जो बीमार हैं, उनसे दूर रहें, निकट संपर्क सीमित करें। 4) बार-बार हाथ धोना न भूलें। 5) ज्यादा से ज्यादा भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें। 6) यदि आपके समुदाय या क्षेत्र में कोरोनो वायरस का प्रकोप है, तो घर से बाहर कदम न रखें। 7) सरकारी सलाह का पालन करें और घबराएं नहीं।
किडनी के मरीजों को डायलिसिस और मेडिकल अपॉइंटमेंट जारी रखना चाहिए?
यदि आप डायलिसिस पर हैं, तो आपको अपने उपचार को भूलना नहीं चाहिए। यदि आपको अस्वस्थता महसूस हो तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें। ऐसे लोग जिन्हें हाल ही में किडनी के लक्षण महसूस हुए, वो तुरंत अपने नेफ्रोलॉजिस्ट या हेल्थकेयर टीम से संपर्क करें और उनके साथ अपनी चिंताओं को साझा करें। उनकी सलाह का पालन करें।
अगर आपको यह समस्याएं हैं तो खुद को आइसोलेट कर लें
किडनी के मरीजों को किसी भी वायरस या रोग का अधिक जोखिम होता है। इसलिए यदि आप नीचे दी गई श्रेणी में आते हैं, तो आपको खुद को आइसोलेट कर लेना चाहिए। 1) अगर आपका ट्रांसप्लांट हुआ है2) आप डायलिसिस पर हैं3) यदि आपकी उम्र 70 वर्ष से अधिक है और किसी भी प्रकार की इम्युनोसुप्रेशन पर हैं4) आपकी किडनी की बीमारी सूजन के कारण होती है5) अगर आपने पिछले छह महीने में साइक्लोफॉस्फेमाइड या रिक्सुसीमाब उपचार लिया है6) यदि आपने ओरल गोलियों के रूप में साइक्लोफॉस्फेमाइड उपचार प्राप्त किया है7) पिछले 6 महीनों के भीतर किसी भी समय 4 सप्ताह से अधिक समय तक प्रेडनिसोलोन की प्रतिदिन 20 मिलीग्राम से अधिक या उससे अधिक की खुराक ली है
देश में मृतक संख्या बढ़कर 543 हुई
देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़ कर 543 हो गई और संक्रमण के मामले बढ़ कर 17,265 हो गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी देश में कोविड-19 से संक्रमित 14,175 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 2,546 लोग उपचार के बाद ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। एक व्यक्ति विदेश चला गया है।
इन मामलों में 77 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। रविवार शाम से कुल 24 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें महाराष्ट्र के 12, गुजरात के पांच, राजस्थान के तीन और दिल्ली एवं कर्नाटक के दो-दो व्यक्ति शामिल हैं। संक्रमण के कारण देश में हुई कुल 543 लोगों की मौत में महाराष्ट्र में सर्वाधिक 223 लोगों की मौत हुई है।
उसके बाद मध्य प्रदेश में 70, गुजरात में 63, दिल्ली में 45 और तेलंगाना में 18 लोगों की जान गई। उत्तर प्रदेश में 17 लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि पंजाब एवं कर्नाटक में 16-16 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हुई है।