लॉकडाउन के चलते मनीषा कोइराला को याद आए अपने कैंसर ट्रीटमेंट के दिन, कही ये बात

लॉकडाउन के चलते मनीषा कोइराला को याद आए अपने कैंसर ट्रीटमेंट के दिन, कही ये बात

सारीका स्वरूप- देशभर में कोरोना वायरस कि वजह से हुए लॉकडाउन ने सबकी जिंदगी मे ठहराव ला दिया है। फिल्मों कि शूटिंग और रिलीज़ को भी चीजें बेहतर होने तक रोक दी गई है। सारे सेलिब्रिटीज अपने- अपने घरों मे सेल्फ आइसोलेशन में है। इस दौरान कोई सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट कर रहे तो कोई अपनी कुछ बीती यादों को लॉकडाउन मे याद कर रहे। इसी बिच बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने अपनी कुछ यादे शेयर कि है।

उन्होनें कहा कि लॉकडाउन उन्हें उन दिनों की याद दिला रहा है। जब वह कैंसर से लड़ रही थी। मनीषा ने बताया कि जब वो न्यूयॉर्क में अपने ट्रीटमेंट के लिए गई थी तब उन्हें 6 महिने के लिए एक अपार्टमेंट में बंद रहना पड़ा था। वह समय मेरे लिए आज के समय से हजार गुना ज्यादा बुरा था।

अभी हमें अपने घरों में सिर्फ दो महीने के लिए ही बंद रखा गया है और इस स्थिति में कम से कम हमें एक आशा है कि अगर हम सभी नियमों का पालन करते हैं तो चीजें बहुत जल्दी बेहतर हो जाएंगी। 'उन्होंने बताया कि मौत से लड़ने का उनका वो अनुभव इस स्थिति से लड़ने के काम आ रहा है जिसका मैं डट कर सामना कर रही हूं।

आपको बता दें कि इस समय मनीषा अपने पिता (प्रकाश कोइराला) और अपनी मां (सुषमा कोइराला) के साथ मुंबई में रह रही हैं। इस वक़्त पूरे भारत में सबसे ज्यादा बिगड़े हालात मुंबई शहर की हैं। आसपास के माहौल को देखकर मनीषा बहुत चिंतित रहती हैं। मां भी काफी डरी रहती है फिर हम डर को भगाने के लिए आपस में बातचीत कर लेते है या फिल्म देख लेते हैं।

मनीषा ने आगे बताया कि 'मैं इस वक्त अपना पूरा ध्यान कुछ अच्छी चीजों को करने में ही लगा रही हूं। जैसे- अपने बगीचे में पौधों को पानी देना। पढ़ना, फैमिली के साथ टाईम स्पेन्ड करना और साथ ही कुछ अच्छा लिखने की कोशिश भी कर रही हूं। हाल ही में लिखना शुरू किया है देखते हैं कि ये अंत में एक किताब जैसी होगी या फिर किसी पटकथा के जैसी।
Next Story

अन्य समाचार