दुनिया को Tom and Jerry देने वाले महान फ़िल्मकार ने ली अंतिम सांस

दुनियाभर में सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले मशहूर कार्टून कैरेक्टर्स ' टॉम एंड जेरी' और 'पोपाय द सेलर मैन' को बनाने वाले जीन डाइच का निधन हो गया है.

शानदार कार्टून फ़िल्म्स के निर्देशक और निर्माता जीन डाइच का 95 साल की उम्र में निधन हो गया. जीन डाइच 16 अप्रैल को अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. इस ख़बर की पुष्टि उनके करीबी पीटर हिमल शनिवार को की है.
दुनियाभर को अपने कार्टून कैरेक्टर्स का दीवाना बना चुके जीन ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद नार्थ अमेरिकन एविएशन में बतौर ड्राफ्ट्समैन काम किया. इसके बाद वो सेना में पायलटों को ट्रेनिंग देने लगे और काफी वक़्त तक सेना से जुड़े रहे. हालंकि 1944 में उनका स्वास्थ ठीक न होने की वजह से उन्हें सेना से निकाल दिया गया.
इसके बाद जीन ने एनीमेशन में अपना हाथ आज़माया और दुनिया को 'टॉम एंड जेरी' जैसे मशहूर कार्टून करैक्टर दिए. एनिमेशन में जीन काफी काम किया लेकिन उन्हें प्रसिद्धि 'टॉम एंड जेरी' और 'पोपाय द सेलर मैन' से मिली. अपने बेहतरीन निर्देशन के लिए उन्हें चार बार आस्कर नॉमिनेशन भी मिले. इतना ही नहीं साल 1961 में जीन को उनकी फ़िल्म 'मुनरो' के लिए आस्कर पुरस्कार भी दिया भी गया. .
जीन के परिवार में उनकी पत्नी और तीन बेटे हैं. उनके तीनो बेटे अलग-अलग कॉमिक्स के लेखक और कलाकार हैं. जीन की मौत की ख़बर से उनके फैंस काफी परेशान हैं. उनकी मौत के बाद लोग सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

अन्य समाचार