निर्देशक गुरिंदर चड्ढा की बुआ का कोरोना वायरस से रविवार को निधन हो गया। गुरिंदर चड्ढा ने एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। गुरिंदर चड्ढा ने बताया कि उनके आखिरी समय में उनके परिवार का कोई सदस्य वहां नहीं था।
वीडियो कॉल के जरिए उनके बच्चों ने प्रार्थना की थी। गुरिंदर ने इंग्लैंड के अस्पताल और मेडिकल स्टाफ का भी शुक्रिया कहा। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि 'आज हमने प्यारी बुआजी को कोविड 19 की जटिलताओं की वजह से अलविदा कह दिया।'
गुरिंदर चड्ढा आगे लिखती हैं, 'वह मेरे डैड की सबसे छोटी बहन थीं। हमारे लिए दुख की बात है कि उनके आखिरी पलों में उनके साथ परिवार का कोई भी सदस्य वहां नहीं हो सकता था। अस्पताल की दो नर्सें उनके साथ थीं जिन्होंने सिखों से जुड़ी प्रार्थनाएं की जिससे उनकी आत्मा को शांति मिले।'
Today we said goodbye to my dearest bhuaji /aunt from #covi̇d19 complications. She was my dads little sister She is the aunt sitting down in these final pictures from #viceroyshouse and doted on me. She survived the Partiton of India and sadly for us, her family no one could be with her in person in her final moments ? BUT two nurses in the Surrey hospital held her hand, FaceTimed her children who all chanted Sikh prayers during which her soul departed. God bless the #nhsheroes who made my dear aunts passing humane. ???
A post shared by Gurinder Chadha, OBE (@gurinder.chadha) on Apr 19, 2020 at 5:10am PDT
गुरिंदर चड्ढा भारतीय मूल की इंग्लिश फिल्म निर्देशक हैं। उनकी ज्यादातर फिल्में इंग्लैंड में रह रहे भारतीयों पर आधारित होती हैं। गुरिंदर चड्ढा की मुख्य फिल्मों में 'भाजी ऑन द बीच', 'बेंड इट लाइक बेकहम', 'ब्राइड एंड प्रेज्यूडियस' और 'द मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइसेस' हैं।
बता दें कि पूरी दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दौर से गुजर रही है। कोरोना से मरने वालों की संख्या में रोज बढ़ोतरी हो रही है। इस वायरस से अब तक एक लाख 60 हजार से ज्यादा जानें जा चुकी हैं और 23 लाख 31 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। जबकि पांच लाख 97 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। यूरोप में अब तक मरने वालों की संख्या एक लाख से अधिक हो गई है।