Bollywood Taja Khabar: बॉलीवुड में हर रोज चटपटी खबरें सामने आती हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी स्टार्स का अफेयर तरह-तरह की खबरें फैंस को मनोरंजित करती हैं। फैंस भी अपने पसंदीदी सितारों से जुड़ी खबरें जानने को आतुर रहते हैं। कई फैंस की चाहत होती है कि उनको एक बार में ही सारी खबरें मिल जाएं। ऐसे में हम आपको बॉलीवुड की ताजा टॉप 5 खबरों से रूबरू करवाते हैं।
PM मोदी ने कहा कि कोरोना जाति और धर्म नहीं देखता तो अनुराग कश्यप ने किया Tweet, कही ये बात
अनुराग ने अपने ही स्टाइल में एक बार फिर से पीएम पर निशाना साधने की कोशिश की है। अनुराग ने पीएमओ के ट्वीट को रिप्लाई देते हुए लिखा है कि क्या बात है .. चलो कहा तो। पीएम मोदी की बात करें तो उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि मुश्किल वक्त में हम सबको साथ मिलकर इस चुनौती से निपटने की जरूरत है।
ब्लाउज पीस के साथ विद्या बालान ने बनाया मास्क, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
एक्ट्रेस विद्या बालन एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह बता रही है कि कैसे कपड़े के स्क्रैप से मास्क बना सकते हैं। लॉकडाउन में सभी स्टार्स कुछ ना कुछ खास करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में विद्या बालन का है, जिन्होंने ब्लाउज पीस का उपयोग कर घर पर मास्क तैयार किया है। विद्या ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एक्ट्रेस ब्लाउज के टुकड़े के साथ एक मास्क बनाते और बालों को बांधने के लिए उपयोग किए जाने वाले दो बैंड के साथ देखा जा सकता है।
पालघर में संतों की हत्या पर फरहान अख्तर का फूटा गुस्सा, ट्वीट करके लिखा-मॉब रूल के लिए सोसायटी में...
संतों की हत्या पर सोशल मीडिया पर हर किसी का गुस्सा फूटा रहा है। इस लिस्ट में फरहान अख्तर भी शामिल हो गए हैं। फरहान अख्तर ने कहा कि वो इस घटना का मजबूती से विरोध करते हुए उम्मीद करते हैं कि घटना के सभी आरोपियों को पकड़ा जाएगा और मामले में न्याय होगा। साधुओं की हत्या पर फरहान ने दुख जताया है। ऐसे में ट्वीट करते हुए फरहान ने लिखा है कि पालघर में हुई घटना में तीन लोगों की हत्या की मैं कठोर शब्दों में निंदा करता हूं।
लॉकडाउन में बढ़ी घरेलू हिंसा के खिलाफ खड़ा हुआ बॉलीवुड-खेल जगत, शानदान वीडियो में कही दिल छू लेने वाली बात
सितारों ने मिलकर साथ में घरेलू हिंसा पर लॉकडाउन की मांग करते हुए इसके खिलाफ आवाज उठाने की अपील की है।इस वीडियो में अनुष्का शर्मा, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, फरहान अख्तर, राहुल बोस, दीया मिर्जा और करण जौहर बड़े बॉलीवुड एक्टर्स संदेश दे रहे हैं। वहीं उनका साथ विराट कोहली, रोहित शर्मा और मिताली राज जैसे बड़े खिलाड़ी दे रहे हैं। ये सभी सितारे एक ही सलाह देते नजर आ रहे हैं कि आप घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाएं और चुप ना बैठें।
पत्थर फेंकने वालों पर जावेद अख्तर का फूटा गुस्सा,कहा- यह तो बहुत मूर्खतापूर्ण काम है और...
जावेद अख्तर ने मुरादाबाद में पत्थरबाजी की घटना को बहुत शर्मनाक बताते हुए ट्वीट किया, 'मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि अपनी जान को खतरे में डालकर दूसरों की मदद करने वालों पर हमला करने के लिए कितना अज्ञानी होना पड़ता है। मुरादाबाद में जो हुआ है, वह बहुत शर्म की बात है। मैं वहां के शिक्षित लोगों से अनुरोध करता हूं...अज्ञानियों को समझाएं।'