सोशल मीडिया के जरिए किसी को बेवकूफ बनाना बहुत ही आसान है. लोग सोशल मीडिया पर किसी की भी फोटो लगाकर एक दूसरे से दोस्ती करते हैं और फिर यह दोस्ती किस हद तक जा सकती है इसकी दास्तां तो हम सबने सुनी ही हैं. कहीं कोई किसी से दोस्त बन पैसे ठग लेता है तो कोई खूनी वारदात तक को अंजाम दे जाता है. बीच में सोशल मीडिया पर एक नाम बहुत ही फेमस हुआ था- एंजल प्रिया. एंजल प्रिया के नाम से कई सारी आईडी बनीं और जब मामला खुला तो पता चला कि एंजल प्रिया कोई लड़की नहीं बल्कि लड़के, लड़की बनकर लोगों से बात कर उनका बेवकूफ बनाते थे.
अब ऐसा ही एक ताजा मामला छत्तीसगढ़ के रायपुर में सामने आया है, जहां पर एक शख्स फेसबुक पर निशा जिंदल नाम की लड़की बन लोगों को पागल बना रहा था. इस शख्स ने निशा जिंदल नाम से प्रोफाइल बनाकर उसपर एक लड़की की फेक तस्वीर लगा ली. इसकी प्रोफाइल पर दस हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
दरअसल, पुलिस एक आपत्तिजनक पोस्ट की तहकीकात कर रही थी कि तभी निशा बनकर लोगों को बेवकूफ बना रहा रवि पुलिस के हत्थे चढ़ गया. अपनी फेसबुक प्रोफाइल के विवरण में इसने लिखा है - 'मैं अपनी प्यारी रानी बेटी के बिना कुछ भी नहीं हूं."
कहा जा रहा है कि रवि 11 सालों से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है और वह दूसरी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी फेक अकाउंट चलाता है. निशा बन लोगों को ठगने वाले यह शख्स अब पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस ने न केवल निशा जिंदल बने रवि को गिरफ्तार किया बल्कि उसकी उसी प्रोफाइल से उसका सच भी सामने लेकर आए. पुलिस ने रवि से उसकी एक फोटो पोस्ट कराई और उसपर लिखवाया- मैं पुलिस कस्टडी में हूं, मैं ही निशा जिंदल हूं.
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस की इस कार्यवाही की तारीफ की है. भूपेश बघेल ने ट्वीट किया, "किसी भी तरह के फर्जीवाड़े को बख्शा नहीं जाएगा. उन सभी को उजागर किया जाएगा, जो कि गुमराह करने की फिराक में रहते हैं."
Good job @RaipurPoliceCG https://t.co/LYqCes5Iel
- Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 19, 2020