देश इस वक्त कोरोना की जंग से लड़ रहा है। इसके बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन को लगा दिया गया है। ऐसे में लोग इन दिनों घरो में हैं। लेकिन इस बीच घरों में में घरेलू हिंसा के मामले बढ़े हैं। इस गंभीर मामले के बढ़ने से हर को हैरान है। ऐसे में इस मसले पर मनोरंजन जगत और खेल जगत साथ में आए हैं। सितारों ने मिलकर साथ में घरेलू हिंसा पर लॉकडाउन की मांग करते हुए इसके खिलाफ आवाज उठाने की अपील की है।
इस वीडियो में अनुष्का शर्मा, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, फरहान अख्तर, राहुल बोस, दीया मिर्जा और करण जौहर बड़े बॉलीवुड एक्टर्स संदेश दे रहे हैं। वहीं उनका साथ विराट कोहली, रोहित शर्मा और मिताली राज जैसे बड़े खिलाड़ी दे रहे हैं। ये सभी सितारे एक ही सलाह देते नजर आ रहे हैं कि आप घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाएं और चुप ना बैठें।
वीडियो में सभी स्टार्स एक ही संदेश देते नजर आ रहे हैं कि लॉकडाइन में घरेलू हिंसा के मामले बढ़ रहे हैं हम सभी पुरुषों से कहते हैं ये समय है हिंसा के खिलाफ खड़े होने का । जबकि महिलाओं को कहते हैं कि यही समय है अपनी चुप्पी तोड़ने का, अगम आर घरेलू हिंसा का शिकार हैं फिर चाहें वो घर पर हों आपको रिपार्ट करना चाहिए, घऱेलू हिंसा पर भी लॉकडाउन लगाना चाहिए।
Let's put a #LockdownOnDomesticViolence! #Dial100 @cmomaharashtra_ #DGPMaharashtra @adityathackeray @aksharacentreindia @virat.kohli @madhuridixitnene @karanjohar @balanvidya @faroutakhtar @rohitsharma45 @rahulbose7 @mithaliraj @diamirzaofficial
A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on Apr 19, 2020 at 7:37am PDT
लॉकडाउन के शुरूआती 11 दिनों में 92 हजार महिलाओं ने की घरेलू हिंसा की कॉल कर शिकायत की। इस संबंध में एक गैर सरकारी संस्था ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ ह्यूमन राइट्स, लिबर्टीज एंड सोशल जस्टिस की ओर से याचिका दायर करके तत्काल उचित कदम उठाने की मांग की गई। दिल्ली हाईकोर्ट ने महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा और बाल शोषण के बढ़ते मामलों पर केन्द्र और दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है।