कटिहार। जिला इंटक कार्यालय राजेंद्र आश्रम में इंटक द्वारा जरुरतमंदों के बीच सूखा राशन और मेडिकल कीट का वितरण किया गया। मौके पर मौजूद जिला इंटक अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी कंवल तनुज के निर्देश पर जिला प्रशासन लोगो से शत प्रतिशत लॉकडाउन का पालन करा रही है। उन्होंने लोगो से इस महामारी से बचने के लिए अपने घर में रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस महामारी से बचाव को लेकर शारीरिक दूरी का पालन करना आवश्यक है। इस मौके पर जिला इंटक के सदस्य मुख्तार खान, सुधीर श्रीवास्तव, मोहर्रम खान, प्रभु नाथ दुबे, लालमोहन सिंह, बृजनंदन सिंह, बेचन सिंह, उदय दिवाकर चौधरी, प्रभात कुमार सिंह, प्रकाश कुमार महतो, योगेंद्र मेहता, संजय चौधरी, अमर शर्मा, अशोक शर्मा, अमर सिंह, रामचंद्र सिंह, हीरा सिंह, सुभाष मंडल, प्रकाश हांसदा, सिकंदर मंडल, श्रीनिवास पांडे, ममता सिंह, सुनीता शर्मा, सविता देवी आदि मौजूद थी।