मक्का लोडिग को लेकर थाना स्तर से पास निर्गत करने की मांग

कटिहार। सेमापुर में लॉकडाउन के चलते मक्का लोडिग में आ रही परेशानी को देखते हुए व्यवसायियों ने जिलाधिकारी से स्थानीय स्तर पर मजदूरों के पास निर्गत करने की मांग की है। मक्का व्यवसायी राजेश चौधरी, नारायण टीवड़ेवाल, गणेश चौधरी आदि ने बताया कि मक्का का सीजन चरम पर है। मक्का की कटाई भी जोर-शोर से हो रही है, लेकिन लॉकडाउन के कारण मक्का की गाड़ी बाजार नहीं आ रही है। ऐसे में सरकार को जो राजस्व मक्का की गद्दीदार से मिलती है, वह भी बंद है। वहीं किसानों को वाजिव दाम भी नहीं मिल रहा है। ऐसे में किसान को भी आर्थिक हानि हो रही है। अगर मक्का सीधे बजार आया तो दाम भी वाजिब मिलेगा। व्यापारियों ने कहा कि लॉकडाउन में कटिहार अनुमंडल पदाधिकारी के पास जाकर पास निर्गत कराना काफी कठिन है। अगर स्थानीय स्तर पर पास निर्गत हो जाएगा तो किसान मजदूरों के साथ व्यापारियों को भी काफी राहत मिलेगी।

अन्य समाचार