जमुई। लॉक डाउन के इस कठिन वक्त में भी कुछ जविप्र डीलरों का रवैया नहीं बदल रहा है। तमाम सरकारी आदेशों को दरकिनार करते हुए हर पंचायत में कुछ डीलर वक्त पर लाभुकों को अनाज नहीं दे रहे हैं। तो वहीं कुछ डीलर कम अनाज दे रहे हैं।ऐसा ही एक मामला रविवार को मंजोष पंचायत के रामपुर घोष गांव में देखने को मिली है।जहाँ जनवितरण विक्रेता चन्द्रिका सिंह कोनन गांव के एक लाभुक को मनमाने रूप से कम अनाज दे रहे थे। ऊपर से सरकार द्वारा मुफ्त दिए जाने वाले राशन में भी राशि की उगाही कर रहे थे।जिसका की ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।धीरे धीरे बढ़ते विवाद में ग्राहक और जनवितरण विक्रेता के बीच मारपीट हो गई। हालांकि स्थानीय ग्रामीणों ने समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। सूचना होने पर बीडीओ वीणा कुमारी ने स्वयं रामपुर घोष गांव पहुंचकर मामले की पहल की। वहीं जनवितरण विक्रेता को डांट फटकार करते हुए सही तरीके से वितरण करने का आवश्यक निर्देश दिया।
लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में एक दर्जन लोगों पर मामाला दर्ज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस