काजीपुर में मारपीट मामले में 29 लोग हुए नामजद



थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव में शनिवार की शाम गेहूं के खेत में मवेशी चराने को लेकर हुई मारपीट के मामले में रविवार को थाने में दोनों पक्षों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें कुल 29 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
थानाध्यक्ष कृपाशंकर शाह ने बताया कि अंबिका शर्मा के खेत में बराईचा गांव के पशुपालकों द्वारा खेत में लगी फसल में भैंस चराने का विरोध करने पर मारपीट की गई थी। अंबिका शर्मा के परिवार वाले भैंस को पकड़कर अपने दरवाजे पर बांध दिए थे और इसकी सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस के आने से पूर्व ही पशुपालकों द्वारा काजीपुर गांव में जाकर मारपीट की गई और भैंस खोल कर ले जाने की बात बताई गई है। इस मामले में काजीपुर निवासी मुकेश शर्मा के पिता अंबिका शर्मा द्वारा बराईचा निवासी विपिन यादव, कृष्णा यादव, भैया राम यादव ,दशरथ यादव समेत 12 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं दूसरे पक्ष के विपिन यादव ने मुकेश शर्मा ,बलराम चौधरी, अंबिका शर्मा समेत 17 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
निजी स्कूल के छात्र मोबाइल एप से कर रहे पढ़ाई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार