महिला कॉलेज में अनवरत चल रहा है ऑनलाइन कक्षा

सहरसा। कुलाधिपति और विवि के निर्देश पर रमेश झा महिला कॉलेज सहरसा में विगत 15 दिनों से ऑनलाइन अध्ययन एवं अध्यापन कार्य सुचारू तरीके से चल रहा है। जानकारी देते हुए प्राचार्य डा. रेणु सिंह ने कहा कि गुगल क्लास, व्हाट्सएप एवं मेल का प्रयोग कर अध्ययन सामग्री छात्राओं को उपलब्ध कराई जा रही है। कहा कि छात्राओं को अपनी समस्या समाधान हेतु लिक बनाया गया है। सभी अध्ययन सामग्री सिलेबस सहित महाविद्यालय के साईट पर भी अपलोड है। बीएड, बीसीए एवं अन्य सभी विषयों की पढ़ाई चल रही है। प्राचार्या ने कहा कि कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन अवधि में चल रहे अध्ययन-अध्यापन कार्य से शिक्षकों के साथ-साथ छात्राएं भी अत्यंत उत्साहित है। कहा कि कोरोना जैसी महामारी के समय में यह अत्यंत उपयोगी है।

सरकार को नहीं है बाहर फंसे श्रमिक व छात्रों की चिता: शरद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार