अहमदाबाद: SVP हॉस्पिटल में Corona संक्रमित लोगों का प्लाजमा थेरेपी से होगा इलाज, ICMR से मिली इजाजत

अहमदाबाद के नगरनिगम कमिश्नर विजय नेहरा ने शनिवार की शाम ट्वीट कर बताया कि एसवीपी हॉस्पिटल को ICMR (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) की ओर से कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों के उपचार के लिए प्लाजमा थेरेपी करने की इजाजत मिल गई है.

नेहरा ने बताया कि स्मृति ठक्कर नाम की एक महिला जो कोरोना पॉजिटिप पाई गई थीं और अब पूरी तरह से ठीक हो चुकी हैं और उन्होंने एक बेहद गंभीर मरीज के उपचार के लिए प्लाजमा डोनेट करने के लिए सहमति भी दे दी है. जिसके बाद अब उनका प्लाजमा थेरेपी से उपचार किया जाएगा
प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवी के मुताबिक बीजे मेडिकल कॉलेज और एसवीपी हॉस्पिटल को कोरोना संक्रमित लोगों के उपचार के लिए ब्लड प्लाजमा ट्रांसफ्यूजन ट्रीटमेंट करने की इजाजत दिल्ली स्थित अधिकारियों द्वारा शुक्रवार को मिल गई थी.
मालूम हो कि संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके व्यक्ति के शरीर में ऐसी एंटीबॉडीज विकसित हो जाती हैं, जो संक्रमण को रोक सकती हैं. ऐसे में प्लाजमा थेरेपी के तहत स्वस्थ व्यक्ति का प्लाजमा और सेरम अन्य संक्रमित या बीमार व्यक्ति के शरीर में ट्रांसफ्यूज किया जाता है.
अधिकारियों ने कहा कि अब ये ब्लड प्लाजमा ट्रांसफ्यूजन थेरेपी की शुरुआत अहमदाबाद के SVP अस्पताल में शुरू हो जाएगी. मालूम हो कि फिलहाल केरल ही एक ऐसा राज्य है जो इस ट्रीटमेंट के जरिए संक्रमित लोगों के शरीर में एंटीबॉडीज विकसित कर रहा है, जो वायरस या संक्रमण से लड़ सकें.

अन्य समाचार