Coronavirus Live: नागपुर में 9 प्रेग्नेंट महिलाएं पॉजिटिव, COVID-19 फ्री हुआ गोवा

कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप भारत (India) समेत पूरी दुनिया इन दिनों झेल रही है. भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 15 हजार से अधिक हो चुकी है और अबतक 507 लोगों की मौत हुई है.

वहीं, दुनियाभर में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 23 लाख को पार कर चुका है. साथ ही अबतक 1 लाख 60 हजार से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हुई है. कोरोनावायरस से जुड़ी हर एक अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ.
Coronavirus Live Updates:

- ANI (@ANI) April 19, 2020
- ANI (@ANI) April 19, 2020 झारखंड में कोरोनावायरस के 4 नए मामले सामने आए हैं. दो रांची शहर, एक बेड़ो और एक सिमडेगा का है नया मामला. राज्य में कुल 38 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस- यूपी गृह सचिव अवनीश अवस्थी 20 अप्रैल 2020 से उधोगों को सशर्त खोले जाने के लिए आज 5 बजे मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे. देश के विभिन्न प्रदेशों से आए श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने की व्यवस्था की. कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी गठित हुई. ग्रामीण स्तर पर व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सीएम योगी ने कदम उठाए हैं. श्रमिकों, कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए व्यवस्था की. ज्यादा रोजगार के लिए केंद्र सरकार ने रिवाल्विंग फंड में भी बढ़ोतरी की. ग्रामीण स्तर पर जो भी रोजगार हो सकता है उसका प्रयास कर रहे हैं. यूपी स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने बताया कि प्रदेश में कुल 959 एक्टिव केस हैं. 1084 कुल संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. 108 डिस्चार्ज हो चुके हैं. 1050 मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं. 10234 मरीज क्वारंटीन में हैं. यूपी में उम्र के आधार पर मरीजों का प्रतिशत 0-20 age ग्रुप में - 18.5 फीसदी 21- 40 age ग्रुप में- 47.3 फीसदी 41-60 age ग्रुप में- 24.7 फीसदी 60- above age ग्रुप में- 9.4 फीसदी पुरुष- 78 फीसदी , महिलाएं -22 फीसदी एयर कैरियर स्पाइसजेट ने अपने कर्मचारियों को बगैर सैलरी के छुट्टी पर भेजने का फैसला लिया है. इसके दायरे में वे कर्मचारी आएंगे जो 50,000 रुपये से ज्यादा की मंथली सैलरी लेते हैं: सूत्र कर्नाटक में एक गर्भवती महिला सात किलोमीटर पैदल चल डेंटल क्लीनिक पहुंची और बच्चे को दिया जन्म. डिलीवरी के बाद महिला और बच्चे को अस्पताल भेजा गया है. - ANI (@ANI) April 19, 2020 राजस्थान में आज अबतक 80 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. इनमें से 30 मामले जोधपुर, 12 नागौर और बाकी अन्य जगहों से हैं. इस तरह राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1431 हो गई है. - ANI (@ANI) April 19, 2020 केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, "लॉकडाउन की वजह से स्थगित की गई UPSC और SCC की परीक्षाएं करवाई जाएंगी. 3 मई के बाद परीक्षा की नई तारीखों पर फैसला लिया जाएगा." - ANI (@ANI) April 19, 2020 ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा गैर जरूरी सामानों की बिक्री पर प्रतिबंध 20 अप्रैल के बाद भी जारी रहेगा. देश के खुदरा विक्रेताओं के हित को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. दरअसल ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा नॉन एसेंशियल सामानों की बिक्री का असर सीधे रिटेलर्स पर पड़ेगा और रिटेलर्स को इसकी इजाजत देने से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन असंभव हो जाएगा. लिहाजा गृह मंत्रालय ने नॉन-एसेंशियल गुड्स की बिक्री पर प्रतिबंध जारी रखने का फैसला किया है. उद्धव ठाकरे ने कहा, "कल के बाद हम कुछ फाइनैंशियल ऐक्टिविटी शुरू करेंगे. कोरोना संकट के बाद वित्तीय संकट आ सकता है. इसलिए सीमित तरीके से हम बिजनेस एक्टिविटीज शुरू कर रहे हैं. कई ऐसे जिले हैं जहां कोई पॉजिटिव केस नहीं है." महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, "राज्य में 66,000 से अधिक लोगों के कोरोना टेस्ट हुए. इनमें से 95 फीसदी की रिपोर्ट निगेटिव आई. 300-350 लोग इस महामारी से अबतक ठीक हो चुके हैं." - ANI (@ANI) April 19, 2020 गुजरात में कोरोनावायरस से 5 और लोगों की मौत हुई है. साथ ही 228 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इस तरह से राज्य में पीड़ितों की संख्या 1604 और मृतकों की संख्या 58 हो गई है. - ANI (@ANI) April 19, 2020 यूपी में 20 अप्रैल से खुलने वाली कोर्ट 27 अप्रैल तक बंद की गई है. उत्तर प्रदेश में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट का कामकाज कल से शुरू होने वाला था. हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने 27 अप्रैल तक कोर्ट बंद करने का आदेश जारी किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि फिलहला लॉकडाउन जरूरी है. हॉटस्पॉट इलाकों में अभी कोई छूट नहीं दी जानी चाहिए. - ANI (@ANI) April 19, 2020 योगी सरकार ने प्रवासी मजदूरों के रोजगार के लिए बड़ा फैसला लिया है. पिछले डेढ़ महीनों के दौरान देश और दुनिया के विभिन्न हिस्सों से यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों में आए पांच लाख से अधिक प्रवासी श्रमिकों को नौकरी और रोजगार देने के लिए सरकार ने उच्चस्तरीय कमेटी बनाई है. कमेटी में प्रमुख सचिव, ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज; प्रमुख सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग; प्रमुख सचिव, कौशल विकास; शामिल होंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त नौकरियों व रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आर्थिक स्वावलंबी बनाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने की बड़ी रणनीति तैयार की गई है. आंध्र प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के 44 नए केस सामने आए हैं. इस तरह से राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 647 हो गई है. - ANI (@ANI) April 19, 2020 दिल्ली के लेडी हार्डिंग अस्पताल में दो डॉक्टर और 6 नर्सों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इन सभी को क्वारंटीन किया गया है. इनके संपर्क में आने वाले लोगों की ट्रैसिंग शुरू की जा चुकी है. महाराष्ट्र सरकार केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए आरोग्य सेतु ऐप की तरह महाराष्ट्र में रक्षक नामक एप लॉन्च करने वाली है. इस एप में कोविड-19 से जुड़ी तमाम जानकारियां होंगी. महाराष्ट्र में कोविड-19 के हॉटस्पॉट से जुड़ी जानकारी होगी. साथ ही इससे बचाव कैसे किया जाए, इससे जुड़ी जानकारी भी दी जाएगी. मुंबई के डब्बावालों ने मांग रखी है कि सरकार 2 हजार रुपए उनके अकॉउंट में भी डाले. उनका कहना है कि पिछले एक महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है और 3 मई तक लॉकडाउन है. आगे की परिस्थिति क्या होगी अभी कहना मुश्किल है. ऐसे में मुंबई के 5 हजार डब्बावालों को अपना घर चलाना मुश्किल हो गया है. सरकार उन पर भी ध्यान देते हुए 2 हजार रुपये सभी के अकाउंट में डाले. यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है . सबसे ज्यादा आगरा में 241 और लखनऊ में 164 पीड़ित मिले हैं. पिछले 24 घंटे में एक शख्स की मौत भी हो चुकी है. 45 नया पॉजिटिव केस आगरा और 1 केस लखनऊ में मिला है. लखनऊ में पॉजिटिव केसों की संख्या 164 पहुंच गई है. प्रदेशभर में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 4 अंको में पहुंच चुकी है. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब 1020 हो गई है. देर रात प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 974 थी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं. मीटिंग कोरोनावायरस से बने हालात पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 19, 2020 दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि राजधानी में शनिवार को 186 कोरोना पॉजिटिव मिले. इस तरह से दिल्ली में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1893 हो गई है. उन्होंने कहा कि हमारे पास 42,000 रैपिट टेस्टिंग किट्स हैं जिनका LNJP हॉस्पिटल में ट्रायल चल रहा है. - ANI (@ANI) April 19, 2020 राजस्थान में अबतक कोरोनावायरस के 1395 केस मिल चुके हैं. आज 44 नए मरीज मिले हैं और एक की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 19, 2020 मुंबई के धारावी और वर्ली इलाके में हाईड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा बांटी जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के अनुसार, संक्रमित लोगों के संपर्क और उनके आसपास रहने वालो को यह दवा दी जाएगी. करीब 2 लाख लोगों को पहले ही यह दवा दी जा चुकी है. धारावी और वर्ली कोलीवाड़ा में ज्यादा मामले सामने आने के कारण वहां इसका इस्तेमाल किया जाएगा. आज स्वास्थ्य मंत्री इसका ऐलान कर सकते हैं. यूपी के सहारनपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 80 हो गई है. सहारनपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा रिपोर्ट में 17 नये और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. संक्रमित मरीजों की संख्या 63 से बढ़कर 80 हो गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 27 लोगों की मौत हुई है और 1329 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह से कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 15,707 हो गई है और अबतक 507 लोगों की मौत हो चुकी है. एयर इंडिया का एक विशेष विमान चीन के ग्वांग्झू शहर से 3 लाख रैपिड टेस्ट किट्स लेकर रवाना हो चुका है. ये रैपिड किट्स तमिलनाडु और राजस्थान को दी जाएंगी. बीजिंग में भारत के राजदूत विक्रम मिस्री ने बताया कि भारत भी अन्य देशों की तरह COVID-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है और इसकी जांच के लिए हमें और ज्यादा टेस्ट किट चाहिए होंगे. इसलिए शनिवार को ग्वांग्झू हवाईअड्डे से तीन लाख के करीब रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट्स राजस्थान और तमिलनाडु के लिए भेजे गए हैं. उन्होंने कहा, "तीन लाख के करीब रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट्स अभी-अभी चीन के ग्वांग्झू हवाईअड्डे से एयर इंडिया के द्वारा भेजे गए हैं. जो राजस्थान और तमिलनाडु पहुंचेगा. हमारी टीम शानदार काम कर रही है." आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया है कि 'जिले में 45 नए कोरोना पीड़ित मिले हैं. इस तरह से यह पर अबतक पीड़ितों की संख्या 241 हो गई है.' - ANI UP (@ANINewsUP) April 19, 2020 हरियाणा के गुरुग्राम 50 वर्षीय कोरोना पीड़ित शख्स की मौत हो गई है. मृतक नार्थ दिल्ली का रहने वाला था. वो मेदांता अस्पताल में 6 अप्रैल से भर्ती था. रात करीब साढ़े 12 बजे उसकी मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 19, 2020 अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 1891 लोगों की मौत हुई है. देश के कुल 731 जिलों में से 47 जिले ऐसे हैं जहां पर पिछले 28 दिनों में Covid-19) का एक भी मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को डेली ब्रीफिंग में इस बात की जानकारी दी. ये 47 जिले देश के 23 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से हैं. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 19, 2020
प्रेस कॉन्फ्रेंस- यूपी गृह सचिव अवनीश अवस्थी
0-20 age ग्रुप में - 18.5 फीसदी
21- 40 age ग्रुप में- 47.3 फीसदी
41-60 age ग्रुप में- 24.7 फीसदी
60- above age ग्रुप में- 9.4 फीसदी
पुरुष- 78 फीसदी , महिलाएं -22 फीसदी

- ANI (@ANI) April 19, 2020

- ANI (@ANI) April 19, 2020

- ANI (@ANI) April 19, 2020

- ANI (@ANI) April 19, 2020

- ANI (@ANI) April 19, 2020
- ANI (@ANI) April 19, 2020 योगी सरकार ने प्रवासी मजदूरों के रोजगार के लिए बड़ा फैसला लिया है. पिछले डेढ़ महीनों के दौरान देश और दुनिया के विभिन्न हिस्सों से यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों में आए पांच लाख से अधिक प्रवासी श्रमिकों को नौकरी और रोजगार देने के लिए सरकार ने उच्चस्तरीय कमेटी बनाई है. कमेटी में प्रमुख सचिव, ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज; प्रमुख सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग; प्रमुख सचिव, कौशल विकास; शामिल होंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त नौकरियों व रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आर्थिक स्वावलंबी बनाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने की बड़ी रणनीति तैयार की गई है. आंध्र प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के 44 नए केस सामने आए हैं. इस तरह से राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 647 हो गई है. - ANI (@ANI) April 19, 2020 दिल्ली के लेडी हार्डिंग अस्पताल में दो डॉक्टर और 6 नर्सों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इन सभी को क्वारंटीन किया गया है. इनके संपर्क में आने वाले लोगों की ट्रैसिंग शुरू की जा चुकी है. महाराष्ट्र सरकार केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए आरोग्य सेतु ऐप की तरह महाराष्ट्र में रक्षक नामक एप लॉन्च करने वाली है. इस एप में कोविड-19 से जुड़ी तमाम जानकारियां होंगी. महाराष्ट्र में कोविड-19 के हॉटस्पॉट से जुड़ी जानकारी होगी. साथ ही इससे बचाव कैसे किया जाए, इससे जुड़ी जानकारी भी दी जाएगी. मुंबई के डब्बावालों ने मांग रखी है कि सरकार 2 हजार रुपए उनके अकॉउंट में भी डाले. उनका कहना है कि पिछले एक महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है और 3 मई तक लॉकडाउन है. आगे की परिस्थिति क्या होगी अभी कहना मुश्किल है. ऐसे में मुंबई के 5 हजार डब्बावालों को अपना घर चलाना मुश्किल हो गया है. सरकार उन पर भी ध्यान देते हुए 2 हजार रुपये सभी के अकाउंट में डाले. यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है . सबसे ज्यादा आगरा में 241 और लखनऊ में 164 पीड़ित मिले हैं. पिछले 24 घंटे में एक शख्स की मौत भी हो चुकी है. 45 नया पॉजिटिव केस आगरा और 1 केस लखनऊ में मिला है. लखनऊ में पॉजिटिव केसों की संख्या 164 पहुंच गई है. प्रदेशभर में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 4 अंको में पहुंच चुकी है. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब 1020 हो गई है. देर रात प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 974 थी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं. मीटिंग कोरोनावायरस से बने हालात पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई है. - ANI UP (@ANINewsUP) April 19, 2020 दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि राजधानी में शनिवार को 186 कोरोना पॉजिटिव मिले. इस तरह से दिल्ली में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1893 हो गई है. उन्होंने कहा कि हमारे पास 42,000 रैपिट टेस्टिंग किट्स हैं जिनका LNJP हॉस्पिटल में ट्रायल चल रहा है. - ANI (@ANI) April 19, 2020 राजस्थान में अबतक कोरोनावायरस के 1395 केस मिल चुके हैं. आज 44 नए मरीज मिले हैं और एक की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 19, 2020 मुंबई के धारावी और वर्ली इलाके में हाईड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा बांटी जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के अनुसार, संक्रमित लोगों के संपर्क और उनके आसपास रहने वालो को यह दवा दी जाएगी. करीब 2 लाख लोगों को पहले ही यह दवा दी जा चुकी है. धारावी और वर्ली कोलीवाड़ा में ज्यादा मामले सामने आने के कारण वहां इसका इस्तेमाल किया जाएगा. आज स्वास्थ्य मंत्री इसका ऐलान कर सकते हैं. यूपी के सहारनपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 80 हो गई है. सहारनपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा रिपोर्ट में 17 नये और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. संक्रमित मरीजों की संख्या 63 से बढ़कर 80 हो गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 27 लोगों की मौत हुई है और 1329 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह से कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 15,707 हो गई है और अबतक 507 लोगों की मौत हो चुकी है. एयर इंडिया का एक विशेष विमान चीन के ग्वांग्झू शहर से 3 लाख रैपिड टेस्ट किट्स लेकर रवाना हो चुका है. ये रैपिड किट्स तमिलनाडु और राजस्थान को दी जाएंगी. बीजिंग में भारत के राजदूत विक्रम मिस्री ने बताया कि भारत भी अन्य देशों की तरह COVID-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है और इसकी जांच के लिए हमें और ज्यादा टेस्ट किट चाहिए होंगे. इसलिए शनिवार को ग्वांग्झू हवाईअड्डे से तीन लाख के करीब रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट्स राजस्थान और तमिलनाडु के लिए भेजे गए हैं. उन्होंने कहा, "तीन लाख के करीब रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट्स अभी-अभी चीन के ग्वांग्झू हवाईअड्डे से एयर इंडिया के द्वारा भेजे गए हैं. जो राजस्थान और तमिलनाडु पहुंचेगा. हमारी टीम शानदार काम कर रही है." आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया है कि 'जिले में 45 नए कोरोना पीड़ित मिले हैं. इस तरह से यह पर अबतक पीड़ितों की संख्या 241 हो गई है.' - ANI UP (@ANINewsUP) April 19, 2020 हरियाणा के गुरुग्राम 50 वर्षीय कोरोना पीड़ित शख्स की मौत हो गई है. मृतक नार्थ दिल्ली का रहने वाला था. वो मेदांता अस्पताल में 6 अप्रैल से भर्ती था. रात करीब साढ़े 12 बजे उसकी मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 19, 2020 अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 1891 लोगों की मौत हुई है. देश के कुल 731 जिलों में से 47 जिले ऐसे हैं जहां पर पिछले 28 दिनों में Covid-19) का एक भी मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को डेली ब्रीफिंग में इस बात की जानकारी दी. ये 47 जिले देश के 23 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से हैं. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 19, 2020

- ANI (@ANI) April 19, 2020
- ANI UP (@ANINewsUP) April 19, 2020 दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि राजधानी में शनिवार को 186 कोरोना पॉजिटिव मिले. इस तरह से दिल्ली में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1893 हो गई है. उन्होंने कहा कि हमारे पास 42,000 रैपिट टेस्टिंग किट्स हैं जिनका LNJP हॉस्पिटल में ट्रायल चल रहा है. - ANI (@ANI) April 19, 2020 राजस्थान में अबतक कोरोनावायरस के 1395 केस मिल चुके हैं. आज 44 नए मरीज मिले हैं और एक की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 19, 2020 मुंबई के धारावी और वर्ली इलाके में हाईड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा बांटी जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के अनुसार, संक्रमित लोगों के संपर्क और उनके आसपास रहने वालो को यह दवा दी जाएगी. करीब 2 लाख लोगों को पहले ही यह दवा दी जा चुकी है. धारावी और वर्ली कोलीवाड़ा में ज्यादा मामले सामने आने के कारण वहां इसका इस्तेमाल किया जाएगा. आज स्वास्थ्य मंत्री इसका ऐलान कर सकते हैं. यूपी के सहारनपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 80 हो गई है. सहारनपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा रिपोर्ट में 17 नये और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. संक्रमित मरीजों की संख्या 63 से बढ़कर 80 हो गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 27 लोगों की मौत हुई है और 1329 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह से कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 15,707 हो गई है और अबतक 507 लोगों की मौत हो चुकी है. एयर इंडिया का एक विशेष विमान चीन के ग्वांग्झू शहर से 3 लाख रैपिड टेस्ट किट्स लेकर रवाना हो चुका है. ये रैपिड किट्स तमिलनाडु और राजस्थान को दी जाएंगी. बीजिंग में भारत के राजदूत विक्रम मिस्री ने बताया कि भारत भी अन्य देशों की तरह COVID-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है और इसकी जांच के लिए हमें और ज्यादा टेस्ट किट चाहिए होंगे. इसलिए शनिवार को ग्वांग्झू हवाईअड्डे से तीन लाख के करीब रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट्स राजस्थान और तमिलनाडु के लिए भेजे गए हैं. उन्होंने कहा, "तीन लाख के करीब रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट्स अभी-अभी चीन के ग्वांग्झू हवाईअड्डे से एयर इंडिया के द्वारा भेजे गए हैं. जो राजस्थान और तमिलनाडु पहुंचेगा. हमारी टीम शानदार काम कर रही है." आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया है कि 'जिले में 45 नए कोरोना पीड़ित मिले हैं. इस तरह से यह पर अबतक पीड़ितों की संख्या 241 हो गई है.' - ANI UP (@ANINewsUP) April 19, 2020 हरियाणा के गुरुग्राम 50 वर्षीय कोरोना पीड़ित शख्स की मौत हो गई है. मृतक नार्थ दिल्ली का रहने वाला था. वो मेदांता अस्पताल में 6 अप्रैल से भर्ती था. रात करीब साढ़े 12 बजे उसकी मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 19, 2020 अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 1891 लोगों की मौत हुई है. देश के कुल 731 जिलों में से 47 जिले ऐसे हैं जहां पर पिछले 28 दिनों में Covid-19) का एक भी मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को डेली ब्रीफिंग में इस बात की जानकारी दी. ये 47 जिले देश के 23 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से हैं. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI UP (@ANINewsUP) April 19, 2020

- ANI (@ANI) April 19, 2020
- ANI (@ANI) April 19, 2020 मुंबई के धारावी और वर्ली इलाके में हाईड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा बांटी जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के अनुसार, संक्रमित लोगों के संपर्क और उनके आसपास रहने वालो को यह दवा दी जाएगी. करीब 2 लाख लोगों को पहले ही यह दवा दी जा चुकी है. धारावी और वर्ली कोलीवाड़ा में ज्यादा मामले सामने आने के कारण वहां इसका इस्तेमाल किया जाएगा. आज स्वास्थ्य मंत्री इसका ऐलान कर सकते हैं. यूपी के सहारनपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 80 हो गई है. सहारनपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा रिपोर्ट में 17 नये और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. संक्रमित मरीजों की संख्या 63 से बढ़कर 80 हो गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 27 लोगों की मौत हुई है और 1329 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह से कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 15,707 हो गई है और अबतक 507 लोगों की मौत हो चुकी है. एयर इंडिया का एक विशेष विमान चीन के ग्वांग्झू शहर से 3 लाख रैपिड टेस्ट किट्स लेकर रवाना हो चुका है. ये रैपिड किट्स तमिलनाडु और राजस्थान को दी जाएंगी. बीजिंग में भारत के राजदूत विक्रम मिस्री ने बताया कि भारत भी अन्य देशों की तरह COVID-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है और इसकी जांच के लिए हमें और ज्यादा टेस्ट किट चाहिए होंगे. इसलिए शनिवार को ग्वांग्झू हवाईअड्डे से तीन लाख के करीब रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट्स राजस्थान और तमिलनाडु के लिए भेजे गए हैं. उन्होंने कहा, "तीन लाख के करीब रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट्स अभी-अभी चीन के ग्वांग्झू हवाईअड्डे से एयर इंडिया के द्वारा भेजे गए हैं. जो राजस्थान और तमिलनाडु पहुंचेगा. हमारी टीम शानदार काम कर रही है." आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया है कि 'जिले में 45 नए कोरोना पीड़ित मिले हैं. इस तरह से यह पर अबतक पीड़ितों की संख्या 241 हो गई है.' - ANI UP (@ANINewsUP) April 19, 2020 हरियाणा के गुरुग्राम 50 वर्षीय कोरोना पीड़ित शख्स की मौत हो गई है. मृतक नार्थ दिल्ली का रहने वाला था. वो मेदांता अस्पताल में 6 अप्रैल से भर्ती था. रात करीब साढ़े 12 बजे उसकी मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 19, 2020 अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 1891 लोगों की मौत हुई है. देश के कुल 731 जिलों में से 47 जिले ऐसे हैं जहां पर पिछले 28 दिनों में Covid-19) का एक भी मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को डेली ब्रीफिंग में इस बात की जानकारी दी. ये 47 जिले देश के 23 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से हैं. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 19, 2020

- ANI UP (@ANINewsUP) April 19, 2020
- ANI (@ANI) April 19, 2020 अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 1891 लोगों की मौत हुई है. देश के कुल 731 जिलों में से 47 जिले ऐसे हैं जहां पर पिछले 28 दिनों में Covid-19) का एक भी मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को डेली ब्रीफिंग में इस बात की जानकारी दी. ये 47 जिले देश के 23 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से हैं. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 19, 2020
अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 1891 लोगों की मौत हुई है.

अन्य समाचार