Big Breaking :- खांसने की आवाज से की जाएगी कोरोना की जाँच, "कफ अगेंट्स कोरोना" एप्प भी से जाने आप संक्रमित हैं या नहीं ?

कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग लगातार रिसर्च कर रहे हैं, अब एक नया उपकरण बनाया जा रहा हैं जो खांसने की आवाज से बताएगा की आपको कोरोना हैं या नहीं ?

पिट्सबर्ग में कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी की प्रोफेशर रीता सिंह की बात करे तो इन्होंने बताया कि एक टूल ऐसा भी बनाया जा चुका है जिससे आपके खस्ने की आवाज ,बोलने के तरीके, सांस लेने की आवाज से भी कोरोनावायरस के संक्रमण का पता लगाया जा सकता है।
वर्तमान में देखा जाए तो शोधकर्ता कई तरह के मरीजों की खस्ने की आवाज रिकॉर्डिंग कर रहे हैं, इसके बाद में एआई एल्गोरिदम की मदद से इनकी रिकॉर्डिंग से पता लगाया जाएगा कि उनको पुराना पॉजिटिव है या नहीं ?
रीता सिंह ने बताया कि स्पीच को ट्रेस किया जाएगा, खांसी में बहुत सूक्ष्म आवाज सुनाई नहीं देती लेकिन यह काफी ज्यादा मात्रा में मौजूद होती है, फेफड़ों में संक्रमण होने के कारण आवाज का प्रभाव बदल जाता हैं, इस टूल में सामान्य खासी के अलावा इसमें मौजूद संक्रमण को समझने की कोशिश करी जाएगी।
मुंबई में मौजूद वाधवानी इंस्टीट्यूट फॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बात करें तो इसने कफ अगेंट्स कोरोना नाम का एक ऐप जारी किया है ,जिससे यूजर से खस्ने की आवाज रिकॉर्ड करने के बाद में कोविड-19 के बारे में बताएगा।
एक अध्ययन में यह बात भी बताई गई कि अगर कोई बिना मास्क पहने आपके तरफ मुंह करके खांसता है तो आपको 2 मीटर की दूरी भी प्रायप्त नहीं क्योकि उसके मुँह के ड्रॉप्लेट्स ऊपर आ जायेंगे।

अन्य समाचार