जमुई। उप विकास आयुक्त अरुण कुमार ठाकुर ने डोर टू डोर सर्वे कार्य को समय से निष्पादित कराने का टास्क प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों वाह मेंटर पदाधिकारियों को दी है। वह रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने किसी भी प्रकार की कठिनाई सामने आने पर वरीय पदाधिकारियों के संज्ञान में लाए जाने की भी नसीहत दी। डीडीसी ने राशन वितरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि राशन वितरण का कार्य सही ढंग से करना सुनिश्चित किया जाय। जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा मापतौल में कमी एवं खराब राशन वितरण की शिकायतों पर उन्हें चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई किए जाने को लेकर भी अधिकारियों को अगाह किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की उपस्थिति में ही राशन का वितरण सुनिश्चित करने पर जोर दिया। डीडीसी ने फिर से याद दिलाया कि लाक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिग ही इस बीमारी का इलाज है लिहाजा लॉकडाउन का शत प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाए।
आरा से पैदल झाझा पहुंचा कामगारों का जत्था यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस