जिले में लॉकडाउन लागू होने के बाद से विदेश व अन्य प्रदेशों से आने वाले तथा गेहूं की फसल काटने के लिए यूपी के अलावा अन्य स्थानों से आने वाले हार्वेस्टर संचालकों के स्वाब जांच के लिए पटना भेजने का क्रम जारी है। अब तक पटना भेजे गए कुल 185 लोगों के स्वाब जांच में निगेटिव पाए गए है। इसमें 59 हार्वेस्टर संचालकों की निगेटिव रिपोर्ट भी शामिल है। इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डॉ अरूण कुमार तिवारी ने की। उन्होंने बताया कि संदेहास्पद लोगों के स्वाब प्रारंभिक जांच में मिलने वाले लक्षण के आधार पर पटना भेजे गए थे। सुखद संयोग है कि अब तक क्रमश: भेजे गए सभी स्वाब की जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। इसके आधार पर क्वारंटाइन केंद्र भभुआ, सोनहन थाना क्षेत्र के ईटाढी गांव के पास स्थित आइटीआइ कॉलेज व महाराणा प्रताप सिंह कालेज मोहनियां में रखे गए लोगों को 14 दिन पूरे होने के बाद क्रमश: घर के लिए छोड़ा जा रहा है। साथ ही उनसे घर पर भी एहतियाती तौर पर स्वजनों से उचित दूरी बनाए रखने व साबुन या हैंडवाश से लगभग 20 सेकेंड तक हाथ धोते रहने का सुझाव दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब जिले में कोरोना वायरस से एक भी संक्रमित रोगी नहीं पाया गया है।
मुखिया ने बीडीओ के हांथो गरीबों के बीच बंटवाया राशन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस