प्रखंड साधनसेवी उम्मत रसूल ने बताया कि प्रखंड में कार्यरत सभी बीआरपी, सीआरसीसी,समेत कुल 70 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने संयुक्त रूप से चेक तथा कैश के रूप में मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख 76 हजार 500 रुपए हस्तांतरित किया है। शिक्षकों ने बताया कि वे इस संकट की घड़ी में सरकार के साथ हैं और भविष्य में भी वे सहायता के लिए अपना प्रयास जारी रखेंगे । शिक्षकों ने इस अवसर पर सभी प्रखंड वासियों से लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने अपने घरों में रहकर कोरोना से लड़ने और सरकार के निर्देश का पालन करने की अपील की है। मौके पर बीआरपी अतुल्य कुमार समेत सभी बीआरपी, सीआरसीसी,समेत शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की नकेल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस