संवाद सूत्र, पिपरा (सुपौल): कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन के बाद अब गांवों में दूसरे प्रदेश से आए लोगों की खोजबीन कर उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इस प्रक्रिया की प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। बाहर से आए लोगों को सभी पंचायत में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रखने की व्यवस्था पंचायत के माध्यम से की गई है। इन केन्द्रों में जो लोग रखे गए हैं उनके खाने की व्यवस्था पंचायतों में की गई है। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में दूसरे राज्यों से आए कोरोना वायरस से संबंधित संदिग्ध मरीजों की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच की। इसी कड़ी में प्रखंड के तुलापट्टी स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय के आइसोलेशन सेंटर पर दर्जनों संदिग्धों की जांच स्वास्थ्य टीम ने की। जांच टीम में डॉ. विनोद कुमार, पंकज कुमार प्रभात, एएनएम गंगोत्री कुमारी आदि शामिल थे। हालांकि कोई लक्षण नहीं पाया गया फिर भी सावधानी के लिए 14 दिनों तक अलग रहने की सलाह दी गई। वहीं मुखिया लक्ष्मीकान्त भारती ने बताया कि विभाग के आदेशानुसार सेंटर में रह रहे लोगों को खाना की व्यवस्था कर दी गई है। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों की जांच चिकित्सकों की टीम कर रही है। पंचायत प्रतिनिधियों को इन लोगों के आवश्यक सुविधाओं का ध्यान रखने की जिम्मेदारी दी गई है। कोशिश की जा रही है कि सेंटर में रहने वाले लोगों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। वार्ड सदस्य रविन्द्र पासवान ने बताया कि इस सेंटर में दिल्ली में मजदूरी कर रहे कुल 14 लोगों को रखा गया है।
ललितग्राम से अपहृत लड़की उड़ीसा से बरामद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस