नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए 3 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. इस पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रविवार को बातचीत की. उन्होंने कहा कि भारत कोविड-19 से अब तक बेहतर ढंग से निपटने में सफल रहा है और अगर यह जारी रहता है तो लॉकडाउन के नियमों में और छूट दी जा सकती है.प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कोविड-19 से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसी दुविधा में नहीं हैं. उन्हें पता है कि क्या करना है और कब करना है. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोटा से छात्रों को वापस लाने के सवाल पर कहा कि प्रधानमंत्री ने अपील की है कि लोग जहां हैं, वहीं रहें और इसका पूरी तरह से पालन किया जाना चाहिए.