इनसे प्रेरित है 'वंडर वुमन 1984' का एक्शन सीक्वेंस, जानिए कब रिलीज होगी गैल गैडट की ये फिल्म

गैल गैडट (Gal Gadot) की फिल्म 'वंडर वुमन 1984 (Wonder Woman 1984)' के ट्रेलर को दर्शकों ने खूब सराहा। फिल्म से जुड़ी बातों को शेयर करते हुए गैल ने बताया कि "वंडर वुमन 1984" 2017 में आई वंडर वुमन की तुलना में ज्यादा मुश्किल थी। बात करें गैल की पिछली फिल्म की तो पैटी जेनकिंस द्वारा निर्देशित 'वंडर वुमन' ने वर्ल्ड वाइड 821.8 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। हालांकि वंडर वुमन को लेकर विवाद भी कम नहीं रहे। लेबनान ने इजराइली होने के कारण उनकी फिल्म पर रोक लगाने की बात कर दी थी। यूनाइटेड नेशंस ने वंडर वुमन को औरतों के सशक्तिकरण का एंबेसडर उन्हें बनाया था। इस पर भी विवाद खड़ा हो गया था।गैडट जब वंडन वुमन का किरदार निभा रही थीं तब वह प्रेग्नेंट थी। इसके बावजूद उन्होंने एक्शन सीक्वेंस किए। फिल्म में CGI की मदद से उनके बेबी बंप को छुपाया गया था। गैडट वंडर वुमन का किरदार निभाने वाली पहली नॉन अमेरिकन एक्ट्रेस हैं।

अन्य समाचार