भारत में देखा जाए तो इस कोरोना वायरस से संक्रमितआंकड़े 15712 हो चुके हैं जिनमें से 2231 लोगों को बचाया जा चुका है और 507 लोगों की मौत हो चुकी है तो जाने कौन से राज्य में कितने मरीज मर चुके हैं ?
कोरोना वायरस के कारण भारत में संक्रमित लोगो की संख्या 15712 हो चुकी है, जबकि मरने वालों की संख्या 507 हो गयी, भारत में देखा जाए तो सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में देखने को मिले यहां पर 3651 मामले देखे गए हैं जिनमें से 211 लोगों की मौत हो चुकी है।
राजस्थान में देखा जाए तो 1351 लोग संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 11 लोगों की मौत हो चुकी है, दिल्ली का भी हाल खराब है और वहां पर 1893 लोग संक्रमित पाए गए हैं और 42 लोगों की मौत हो चुकी है।
मध्यप्रदेश में देखा जाए तो 1407 लोग संक्रमित पाए गए जिनमें से 70 लोगों की मौत हो चुकी है ,गुजरात में यह आंकड़ा 1376 पहुंच गया है और वहां पर 53 लोगों की मौत हो चुकी है।
तमिलनाडु में 15 लोगों की मौत हुई है तो उत्तर प्रदेश में 14 , तेलंगाना में 18 ,आंध्र प्रदेश में 15 ,केरल में 3 , कर्नाटक में 14 , जम्मू एंड कश्मीर में 5 , वेस्ट बंगाल में 12 ,हरियाणा में तीन ,पंजाब में 13 ,बिहार में दो उड़ीसा में 1, हिमाचल प्रदेश में 1 , असम में एक, झारखंड में दो, मेघालय में एक लोगों की मौत हो चुकी है।