big breaking :तब्लीगी जमात में भारत में कितना फैला कोरोना संक्रमण ,इस रिपोर्ट पढ़के हो जाएको विश्वाश

14378 लोगों मेंसे 29. 8प्रतिशत मरीज तबलीगी जमात या उनके संपर्क में आए लोगों से संबंधित है स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता लव अग्रवाल ने शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 14398 लोगों में से 4291 लोग तबलीगी जमात या उनके संपर्क में आए लोग हैं।

तमिलनाडु में 84 दिल्ली में 63 ,तेलांगना में 79 , उत्तर प्रदेश में59, आंध्र प्रदेश में 61 असम में 91और अंडमान निकोबार में 86 प्रतिशत संक्रमित लोग तबलीगी जमात के या उनसे संपर्क में आए लोग हैं।
अरुणाचल प्रदेश में संक्रमित व्यक्ति की पहचान हुयी है और वह भी तबलीगी जमात में शामिल हुआ था और इससे स्पष्ट होता है कि कोरोनावायरस को रोकने में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान ना देना कितना खतरनाक साबित हो सकता है।
इसलिए सरकार द्वारा जारी सोशल डिस्टेंस के नियमों को बड़ीसावधानी से पालन करने से ही कोरोनावायरस को हराया हराया जा सकता है।

अन्य समाचार