'रामायण' के दोबारा शुरू होने के बाद से ही इस सीरियल से जुड़े खई किस्से सामने आए हैं। 'रामायण' के हर किरदार को लेकर फैंस के बीच चर्चाओं का माहौल गर्म है। इस बीच 'रामायण' में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने उन दिनों सेट पर घटी एक घटना की जानकारी दी। बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में अरुण गोविल ने बताया कि कैसे उन्हें भगवान समझकर एक महिला उनके पास मदद के लिए आ गई थी।
दरअसल, इंटरव्यू में अरुण गोविल ने कहा, 'मुझे याद है शूटिंग से पहले टी-शर्ट पहनकर मैं सेट पर बैठा था। तभी एक महिला मेरे पास दौड़ती हुई आई और अपना बच्चा मेरे कदमों में रख दिया और खुद भी नीचे झुक गई। बीमार बच्चे को रखकर वह मुझसे बोली हे भगवान आप इसे बचा लो। यह दृश्य देखकर मैं काफी घबरा गया और महिला को डॉक्टर के पास जाने की सलाह देने लगा।'
अरुण गोविल ने आगे कहा, 'बच्चे को डॉक्टर के पास ले जाने के लिए मैंने उसे पैसे भी दिए। कुछ दिनों बाद वह महिला एक बार फिर से सेट पर आई। इस बार भी बच्चा साथ था, लेकिन बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ था। महिला ने आकर मुझे धन्यवाद किया। इस घटना के बाद मुझे यकीन हो गया कि भगवान से अगर कोई चीज सच्चे दिल से मांगी जाए तो वह जरूर मिलती है।'