ब्रेकिंग न्यूज़ Live :- देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 14792, अब तक 488 लोगो की मौत

देश भर में कोरोना वायरस बहुत तेजी से फेल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस से मरने वाली की संख्या 488 हो गई है और 14792 लोग संक्रमित हो गए है। मंत्रालय ने शनिवार को बताया की 12289 मामले सामने आये है और 2014 लोग इससे ठीक भी हुए है इससे 76 विदेशी नागरिक भी शामिल है। इस महामारी में सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में 201,गुजरात में 48, दिल्ली में 42,मध्य्प्रदेश में 69, तमिलनाडु में 15, तेलंगाना में 18,उत्तर प्रदेश में 14, इसके अलावा पंजाब में 13, हरियाणा में 3, कर्नाटक में 13, राजस्थान में 11, बिहार में 2, हिमाचल प्रदेश में 1 मौत हुई है।

अन्य समाचार