एक्टर और बिग बॉस (BIG BOSS) के पूर्व प्रतिभागी एजाज खान (Ejaz Khan) को सांप्रदायिक और भड़काऊ बयान के लिए गिरफ्तार किया गया है. एजाज खान को शनिवार के दिन फेसबुक लाइव (Facebook Live) सेशन के दौरान आपत्तिजनक और भड़काऊ बयान देने के लिए गिरफ्तार किया गया. उसके खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में आईपीसी धारा 153A, 117, 121, 117, 188, 501, 504, 505(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
यह था भड़काऊ बयान
एजाज खान ने गुरुवार को एक फेसबुक लाइव किया था, जिसमे उन्होंने लोगों की भावनाओं को भड़काने की कोशिश की थी. उस वीडियो में एजाज ने कहा था- 'चींटी मर जाए मुसलमान जिम्मेदार, हाथी मर जाए मुसलमान जिम्मेदार, दिल्ली में भूकंप आ जाए मुसलमान जिम्मेदार. लेकिन कभी आपने सोचा है कि इन सबके पीछे किसकी साजिश है?" इसके अलावा उन्होंने यहां तक कह दिया कि ऐसी साजिश करने वालों को कोरोना (Coronavirus) हो जाए.
पुलिस ने एजाज पर हेट स्पीच, मानहानि, निषेधात्मक आदेशों (Violation of prohibitory) की अवहेलना का मामला दर्ज किया है.
सोशल मीडिया पर हैं काफी फॉलोअर्स
सोशल मीडिया (Social media) पर एजाज के लाखों फ़ॉलोअर्स हैं, जिससे उनके हर वीडिओ काफी वाइरल होते हैं. उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर #अरेस्ट एजाज खान ट्रेंड करने लगा है. इसके बाद मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने एजाज खान को गिरफ्तार कर लिया है और अब उनसे पूछताछ भी की जा रही है.
कई बार हो चुकी है कार्रवाई
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब एजाज ने कोई भड़काऊ बयान दिया हो और पुलिस ने उन पर कार्रवाई की हो. पिछले दिनों पीएम मोदी (Narendra Modi) की अपील के बाद एजाज ने दीप जलाने वालों पर भी तंज कसा था. उनके भड़काऊ बयानों के आधार पर पुलिस कई बार उनके खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है.
बिग बॉस 7 के प्रतिभागी (Contestant) को पिछले साल जुलाई में सामाजिक नफरत फैलाने वाले आपत्तिजनक वीडियोज को पोस्ट करने के लिए मुंबई साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
देखिये फिक्र आपकी सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 9 बजे