कोरोनावायरस के कारण आईपीएल का 13 वां सीजन स्थगित कर दिया गया है, यह 29 मार्च से चालू होना था जिसके बाद में उसको 15 अप्रैल तक अनिश्चितकाल स्थगित किया गया है , अब हालत सामान्य नहीं हुआ तो सितंबर अगस्त, सितंबर या अक्टूबर के महीने में आईपीएल कराया जा सकता हैं ?
खबरों के अनुसार बात सामने आई है कि अगर आईपीएल हुआ तो CPL और वर्ल्ड कप का कार्यक्रम आगे स्थगित किया जा सकता है लेकिन इस खबर के बारे में पूरा पक्का नहीं बताया जा सकता हैं, अब तक श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भी आईपीएल का आयोजन अपने देश में करवाने की पेशकश करी थी।
कैरेबियाई प्रीमियर लीग की बात करें तो वह 19 अगस्त 26 सितंबर के बीच होने वाली है, लेकिन अगर आईपीएल इस दौरान हुआ तो कैरेबियाई के कई खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे जिससे CPL को नुकसान उठाना पड़ेगा।
कैरेबियाई प्रीमियर लीग के सीईओ पीट रसेल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि," हम तकरार नहीं करना चाहते हैं बीसीसीआई काफी शक्तिशाली है।
अगर भारतीय क्रिकेट बोर्ड दूसरी और अन्य खिलाड़ियों के बारे में भी सोचेगा, आईपीएल में सारे कैरेबियाई खिलाड़ी को वह खेलता देखना चाहेगा, BCCI से टकराव का कोई औचित्य नहीं रहेगा लेकिन अधिकांश स्टार खिलाड़ी हमारे साथ भी खेलने चाहिए। "
वेस्टइंडीज में देखा जाए तो कोरोनावायरस का प्रभाव इतना देखने को नहीं मिला है सीओ ने बताया कि लेकिन यह तभी खेला जाएगा जब सभी पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे।