एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने किया खुलासा
फिल्म में रोल के बदले स्वीमिंग शूट पहनने की करते थे मांग
सीता की छवि तोड़ने के लिए जोर देते थे फिल्म मेकर्स
मुंबई : लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन पर दोबारा प्रसारित होने वाला रामानंद सागर का धारावाहिक 'रामायण' काफी चर्चा में है। लोकप्रियता के एक बार सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाले रामायण के सभी पात्र सूर्खियों में बने हुए हैं। रामायण में सीता का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि फिल्म इंडस्ट्री में काम के बदले उनसे मेकर्स किस तरह की मांग करते थे।
रामायण की सफलता के बाद दीपिका को फिल्म इंडस्ट्री से अच्छे ऑफर मिलने लगे थे। उन्होंने बताया कि सीता का किरदार निभाने के बाद वह काफी प्रसिद्ध हो गई थीं। फिल्म मेकर्स लगातार उनसे संपर्क कर रहे थे और फिल्मों में रोल देने की बात कहते थे।
फिल्म मेकर्स रखते थे शर्त दीपिका ने बताया कि काम के बदले फिल्म मेकर्स उनके सामने ऐसी शर्त रखते थे, जो उनके लिए मुश्किल था। उनके पास ऑफर आता कि फिल्म में स्वीमिंग कॉस्ट्यूम में पहना है या फिर उत्तेजक कपड़े में पर्दे पर आना है। यह बात दीपिका को बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती थी। डायरेक्टर्स का कहना था कि दीपिका को अपनी सीता वाली इमेज से बाहर निकलना पड़ेगा।
लॉकडाउन के बीच रामायण ने रचा फिर इतिहास, बनाया नया रिकॉर्ड
लॉकडाउन बढ़ने पर रामायण की सीता ने की अपील, ना पार करें लक्ष्मण रेखा
दीपिका ने कर दिया मना उन्होंने बताया कि रामायण की सफलता के बाद लोग उनके अंदर सीता की छवि देखते थे। ऐसे में इस तरह के रोल निभाना उन्हें बिल्कुल अच्छा नहीं लगता था। इसलिए उन्होंने फिल्मों में कभी भी छोटे कपड़े नहीं पहने। दीपिका ने कहा कि सीता का रोल करने के बाद मेरी एक छवि दर्शकों के मन में बन गई थी। लोग मुझको भगवान समझते हैं, ऐसे में इस छवि को तोड़कर अपने फैंस को निराश नहीं करना चाहती थी।