बढ़ते हुए कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने के लिए और उससे बन रहे चैन को तोड़े जाने के लिए सरकार ने आदेश जारी कर दिया था ।
जिसके तहत सरकारी कार्यालय को बन्द कर दिए जनेंका निर्देश दे दिया गया था। 21 दिन के बाद पी एम मोदी ने लॉक डाउन को 19 दिनों ता बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया है।
सरकार ने इस मामले को लेकर नया निर्देश जारी कर दिया है। जिसके तहत सरकारी कार्यालय को कल से खोले जाने का निर्देश दे दिया गया है और अब कार्य शुरू किए जाएंगे।
पथ और भवन निर्माण, योजना, शिक्षा और योजना विभाग सहित तमाम विभागों में आवश्यक सावधानी के साथ कार्य को शुरू किया जाएगा और सीमित कर्मचारियों को बुलाया जाएगा। आदेश के मुताबिक ग समूह के कर्मचारी केवल 33% ही कार्यालय में आएंगे।
कार्यालय में भी सोशल डस्टेंसी का पालन किया जाना है साथ ही मास्क पहनना अनिवार्य है।
जमीन और मकान की खरीद बिक्री को लेकर भी रजिस्ट्री आरंभ की जाएगी। हालांकि यह कार्य कुछ शर्तों के साथ शुरू हो सकता है। कार्यों के शुरू होने से आर्थिक व्यवस्था में सुधार होगा साथ ही लोगों के रुके हुए कार्यों से हो रही परेशानी से राहत मिलेगी।
Source : https://firstbihar.com/news/kal-se-shuru-hoga-karyalyon-me-kamkaj-377471