देश में कोरोना के कहर को कम करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 3 मई तक लॉकडाउन के आदेश दिए गए हैं। ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार के साथ ही बॉलीवुड भी कोरोना के खिलाफ जंग के मैदान में उतरा हुआ है। एक तरफ जहां सितारे आर्थिक सहायता कर रहे हैं तो वहीं अब लोगों को समझाने और उनके हौसलों को बढ़ाने के लिए भी आगे आ रहे हैं। ऐसे में जॉन अब्राहम की एक कविता सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें जॉन अब्रहाम हाल फिलहाल के हालातों को एक कविता के माध्यम से बता रहे हैं। इस कविता को निर्देशक मिलन मिलाप झवेरी ने लिखा है। वहीं वीडियो कॉन्सेप्ट भी मिलाप का ही है। कविता का नाम है 'मेरा भारत महान है।'
जॉन अब्राहम वीडियो में कहते हैं, 'सड़कें हैं लावारिस, घर पे बैठा इंसान है, जहां खेलते थे सब बच्चे, अब खाली वो मैदान है। मंदिर और मस्जिद हैं बंद, खुली राशन की दुकान है। हौसला है फिर भी दिलों में, क्योंकि मेरा भारत महान है।' दो मिनट 20 सेकेंड के इस वीडियो को आम सोशल मीडिया यूजर्स के साथ ही सितारे भी काफी पसंद कर रहे हैं।
#MeraBharatMahaan a poem of hope, courage, gratitude for India and the world... ???? #IndiaFightsCorona #StayHomeStaySafe #PMOIndia @milapzaveri @cmomaharashtra_ @pibindia @adityathackeray @mib_india @my_bmc @icmrorganisation @dj.lijo @azeemdayani @zmaahir @kunalmehtas @sagarmanik
A post shared by John Abraham (@thejohnabraham) on Apr 18, 2020 at 4:57am PDT
इस वीडियो पर करण जौहर जौहर, अनिल कपूर, सिद्दार्थ मल्होत्रा जैसे कई सितारे जहां ट्वीट कर चुके हैं। तो वहीं इंस्टाग्राम पर भी आयुष्मान खुराना, काजल अग्रवाल, दिव्या कुमार खोसला सहित कई सितारे कमेंट कर चुके हैं। हर कोई इस वीडियो को जमकर तारीफ कर रहे है।
गौरतलब है कि इससे पहले अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, चिरंजीवी, प्रियंका चोपड़ा, दिलजीत दोसांझ सहित कई और सितारों की शॉर्ट फिल्म फैमिली भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस वीडियो के माध्यम से सभी सितारों ने फैंस को घर पर रहते हुए सरकार के निर्देशों का पालन करने की बात कही थी।