लता मंगेशकर ने शेयर किया भांजी से जुड़ा किस्सा, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं। लॉकडाउन के दौरान वो लोगों से लगातार अपने घर में रहने की अपील कर रही हैं। इस दौरान लता दीदी ने अपनी भांजी से जुड़ा एक किस्सा साझा किया। लता जी का ये पोस्ट वायरल हो रहा है।

लता मंगेशकर ने ट्वीट के जरिए ये किस्सा साझा किया। गायिका ने लिखा- 'नमस्कार, इस तनाव के वातावरण में आपके चेहरे पर थोड़ी सी मुस्कुराहट लाने के लिए। मेरी भांजी रचना को किसी ने पूछा कि आजकल तुम कौन सा गाना सुनती हो तो उसने कहा- पर्दे में रहने दो, पर्दा ना उठाओ।' लता दीदी का ये किस्सा लॉकडाउन में घर में रहने की अपील से जुड़ा है। इस वजह से सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। — Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata)

पर्दे में रहने दो गाने की बात करें तो ये साल 1968 की फिल्म 'शिखर' का हिस्सा था। गाने में आशा भोसले ने अपनी आवाज दी थी। इसके अलावा लता मंगेशकर ने एक और ट्वीट किया। इस ट्वीट में वो मुंबई पुलिस की सराहना की। लता दीदी ने ट्वीट किया- 'नमस्कार। मैं हमारी मुंबई की पुलिस को हृदयसे धन्यवाद देती हूं। आप जिस तरह दिन रात की परवाह ना करते हुए अपना काम कर रहे हैं वो प्रशंसनीय है। हम सबको आप पर गर्व है। ईश्वर आप सबको खुश रखे।' — Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata)

आपको बता दें, कोरोना के प्रकोप के बाद लॉकडाउन का एलान किया गया है। भारत में कोरोना की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र के मुंबई से कोरोना मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा 9 अप्रैल से हुआ। जब धारावी स्लम में कोरोना पीड़ित पाए गए।
9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक धारावी में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में 42 फीसदी इजाफा हुआ है। वहीं शनिवार को 16 नए मामले दर्ज किए गए। देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 14,792 हो गई है। जिसमें 12,289 सक्रिय हैं, 2015 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 488 लोगों की मौत हो गई है।

अन्य समाचार