इस समय हमसब कोरोना वायरस (Corona Virus ) की जंग लड़ रहे हैं। देश में लॉकडाउन (Lockdown ) का दूसरा दौर भी शुरू हो गया है। आए दिन इस संक्रमण से लड़ने की तैयारी की जा रही है। इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन बड़ा दिया है।
Dia Mirza has joined the #ApnaMask Initiative, a pan India initiative by StartupVsCovid, community with over 1000 members who have come together to support the Government of India to fight COVID. #ApnaDeshApnaMask is helping build awareness around importance of homemade masks so that people dont start hoarding masks for healthcare workers. Great initiative by @ApnaMask @startupsvscovid
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Apr 18, 2020 at 4:59am PDT
कोरोना वायरस की वजह से इस समय सभी अपने घर में बंद हैं। कोरोना की वजह से मेडिकल स्टोर में फेस मास्क की कीमत बड़ गई है जिसके कारण गरीबों को खरीदने में काफी परेशानी हो रही हैं। इसीलिए कुछ सेलेब्स अपने घर में ही फेस मास्क बनाना सिखा रहें हैं।
हाल ही में दीया मिर्जा का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो आम जनता को फेस मास्क बनाना सिखा रही हैं। वीडियो में वो बता रही है कि घर का बना फेस मास्क पहनो और घर में सेफ रहो। साथ ही उन्होंने कहा कि अपना देश अपना मास्क।
ये वीडियो विरल भियानी ने अपने इस्टंग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो को काफी लोग पसंद कर रहे हैं साथ ही वीडियो में हजारों लाइक्स और कमेंट भी आ गए हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही दीया मिर्जा ने एक इंटरव्यू दिया था जिसमें वो अपने एक्स पति को लेकर कुछ बोल रही थी।
https://www.instagram.com/tv/B_CqxpDjX-F/?utm_source=ig_web_copy_link
दीया ने पति साहिल की सलाह के बारे में बात करते हुए बताया था कि 'अगर कोई अपने सच के बारे में जानता है तो किसी भी हालत में उस सच को कोई नहीं बदल सकता। ये उन लोगों के लिए बहुत जरूरी है जो समाज से डरते हैं। दीया ने कहा, 'यह खासकर उन लोगों पर लागू होता है जो पब्लिक के बारे में सोचते हैं। दुनिया क्या सोचेगी इस पर हम ज्यादा सोचते हैं।
लेकिन अगर हम खुद की सच्चाई जानते हैं तो इससे आपको जो आजादी मिलती है, वो किसी और चीज से नहीं मिल सकती।'आपको बता दें कि 18 अक्टूबर 2014 को दीया ने अपने बॉयफ्रेंड साहिल संघा से शादी रचाई थी। दिल्ली के छत्तरपुर में दोनों ने शादी की थी। दोनों पहली बार 2009 में मिले थे, जब एक फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर साहिल, दीया के घर गए थे।
इस मुलाकात के बाद दोनों में दोस्ती हुई और धीरे-धीरे मिलना-जुलना शुरू हुआ। दोनों ने एक-दूसरे को 5 साल तक डेट किया और फिर 2014 में शादी की। दोनों की शादी का सेलिब्रेशन 4 दिनों तक चला था, लेकिन आज ये कपल अलग है।