कोरोना से जंग में स्वास्थ्यकर्मियों का सहयोग करें- मौलाना कासमी



्रकोरोना के खिलाफ जंग में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ सहयोग करें। यह बातें काजी ए शरीयत मौलाना एहसान उल हक ने कही। कहा कि सरकार के तरफ से घर-घर जाकर चिकित्सकीय जांच की जा रही है। इस नेक कार्य को करने के लिए आशा, आंगनबाड़ी सहयोग कर रही हैं। किसी को सर्दी, खांसी, बुखार तो नहीं है, या कोई व्यक्ति बाहर से तो नहीं आया है इसे लेकर फार्म भरा जा रहा है। यह मेडिकल जांच आपकी सुरक्षा और भलाई के लिए है।
उन्होंने कहा कि इस जांच का संबंध किसी धर्म या जाति से नहीं है। इस जांच का मकसद केवल कोरोना पीड़ित व्यक्ति से संबंधित आंकड़ा जमा करना है। आप सभी लोग इनका सहयोग करें साथ ही स्वागत और सम्मान भी करें। साथ ही मो. कलीम खां जामा मस्जिद बारह पत्थर, कयामुद्दीन खान सदर ईदगाह मस्जिद डेहरी, गयासुद्दीन अंसारी महासचिव मिली काउंसिल रोहतास, अख्तर अंसारी उर्फ साजन सदस्य जामा मस्जिद बारह पत्थर द्वारा भी अपील की गई।
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की नकेल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार