Coronavirus Live: देशभर में 14,792 पॉजिटिव केस, अबतक 488 लोगों की गई जान

कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप भारत (India) समेत पूरी दुनिया इन दिनों झेल रही है. भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 14 हजार से अधिक हो चुकी है और अबतक 480 लोगों की मौत हुई है. वहीं, दुनियाभर में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 22 लाख को पार कर चुका है. साथ ही अबतक 1 लाख 54 हजार से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हुई है. कोरोनावायरस से जुड़ी हर एक अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ.

Coronavirus Live Updates:
- ANI (@ANI) April 18, 2020 कुल नमूना 3,72,123 का परीक्षण किया. कुल व्यक्तियों ने 3,54,969 का परीक्षण किया. आज परीक्षण किए गए नमूने 35,494: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) - ANI (@ANI) April 18, 2020 मध्यप्रदेश का कोरोना बुलेटिन-- बीते 24 घंटे में कोरोना से प्रदेश में एक भी मौत नहीं, कोरोना से मौत का आंकड़ा 69 पर ही सीमित- इंदौर में 891 कोरोना पॉजिटिव, भोपाल में 213, खरगौन - 47- प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या - 1402 मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव IAS पल्लवी जैन गोविल और IAS जे विजय कुमार स्वस्थ होकर घर पहुंचे. दोनों अधिकारियों की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। नेपाल में COVID-19 मामले बढ़कर 31 हो गए, जिनमें से 3 मरीज ठीक हो चुके हैं: नेपाल स्वास्थ्य मंत्रालय - ANI (@ANI) April 18, 2020 राज्य में 20 अप्रैल से ऑड और ईवन स्कीम भी लागू की जाएगी. योजना को लागू करके, हम सड़क पर वाहनों की संख्या को 40% तक कम कर सकते हैं. ड्राइवर सहित 3 व्यक्ति एक कार में यात्रा कर सकते हैं. महिलाओं द्वारा संचालित वाहनों और सरकार के वाहनों को छूट दी जाएगी. अंतर्राज्यीय यात्रा के लिए स्व घोषणा जरूरी है. जो लोग ऑफिस जा रहे हैं, वे अपना पहचान पत्र दिखा सकते हैं. सामान्य कारणों से एक जिले से दूसरे जिले में जाने की अनुमति नहीं है. चिकित्सा प्रयोजन और भोजन वितरण के लिए अनुमति दी जाएगी: DGP केरल लोकनाथ बेहरा - ANI (@ANI) April 18, 2020 महाराष्ट्र में 328 नए #COVID19 मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 3648 हो गई है। ग्रेटर मुंबई क्षेत्र के नगर निगम में सबसे अधिक 184 मामले और पुणे में 78 मामले दर्ज किए गए हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग - ANI (@ANI) April 18, 2020 आज दिल्ली में कंटेनमेंट किए गए इलाके A block खिजराबाद नई फ्रेंड्स कॉलोनी Israel कैम्प, रंगपुरी पहाड़ी बुद्धनगर, इंद्रपुरी ओबेरॉय अपार्टमेंट, सेंट्रल दिल्ली G-1 मानसरोवर गार्डन E-51 मेन रोड, शास्त्री पार्क और E-21 गली नम्बर 8 शास्त्री पार्क गली नंबर 18, गौतमपुरी A- 97,98, 99 बुलंद मस्जिद शास्त्री पार्क दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल 67 नए मामले सामने आए है, 2274 सैंपल के टेस्ट में ये 67 मामले सामने आए हैं, इसका मतलब बहुत तेजी से कोरोना नहीं बढ़ रहा. पंजाब में कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 219 हो गई है, जिसमें 31 ठीक हो चुके हैं. राज्य में कुल 16 मौतें भी हुई हैं. तमिलनाडु में आज 49 नए पॉजिटिव मामले सामने आए. राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1372 हो गई है. कुल 82 लोगों को आज ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई. ओडिशा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि एक और COVID-19 मामला भुवनेश्वर में दर्ज किया गया है, कुल मामलों की संख्या ओडिशा में अब 61 हो गई है, 24 मरीजों का इलाज किया गया है जबकि 1 व्यक्ति ने बीमारी से दम तोड़ दिया. कर्नाटक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के मुताबिक राज्य में 24 घंटे के अंदर COVID-19 के 25 नए मामलों की पुष्टि हुई है. राज्य में अब तक 384 COVID-19 मामलों की पुष्टि की गई है, इसमें 14 मौतें और 104 डिस्चार्ज शामिल हैं. महाराष्ट्र सरकार के अल्पसंख्यक विकास विभाग ने जिला प्रशासन को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि लोग रमजान के दौरान अपने घरों में नमाज़ अदा करें ताकि कोरोनावायरस लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो सके. पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने बताया कि राज्य में कुल सक्रिय मामले 178 हैं और मरने वालों की संख्या 12 है, 7 लोगों को छुट्टी भी दे दी गई है. राज्यों में पहुंचे निजामुद्दीन मरकज से मामले तमिलनाडु में 48 फीसदी दिल्ली में 63 फीसदी यूपी 59 फीसदी तेलंगाना 69 फीसदी आंध्र प्रदेश 61 फीसदी असम 91 फीसदी अंडमान निकोबार 83 फीसदी स्वास्थ्य मंत्रालय प्रेस कॉन्फ्रेंस स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि अब तक देश में 1992 लोग ठीक हो चुके हैं, कल से 991 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, कुल मामलों की संख्या 14378 हो गई है, पिछले 24 घंटे में 43 नई मौत भी हुई हैं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 480 हो गई है. 23 राज्यों के 47 जिलों में एक पॉजिटिव ट्रेंड देखने को मिला है. पिछले 28 दिनों में पुडुचेरी के माहे और कर्नाटक के कोडागु जिलें में कोई कोरोना का कोई भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. हमारे देश में मृत्यु दर लगभग 3.3 फीसदी है. 0-45 वर्ष के आयु वर्ग में 14.4 फीसदी मौतें हुई हैं. 45-60 साल के बीच यह 10.3 फीसदी है, 60-75 साल के बीच यह 33.1 फीसदी है और 75 साल से ऊपर की आयु में 42.2 फीसदी है: लव अग्रवाल - ANI (@ANI) April 18, 2020 गृह मंत्रालय भारत सरकार ने कहा है कि जो विदेशी नागरिक COVID-19 के कारण भारत में फंसे हैं और उनका वीज़ा समाप्त हो गया है या होने वाला है, उनके आवेदन पर विजा की अवधि 3 मई 2020 तक निशुल्क बढ़ाई जाएगी. यह भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन में फंसे सभी विदेशी नागरिकों के लिए सद्भावना का संकेत है. मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को राहत दी है. किसानों को 0 फीसदी ब्याज वाले कर्ज की तारीख 31 मई 2020 तक बढ़ा दी गई है. जिसका मतलब है कि कब 31 मई तक कर्ज लौटाने वाले किसानों को 0 फीसदी ब्याज का लाभ मिलेगा. उत्तर प्रदेश में संक्रमण के ग्रोथ रेट में कमी आई है. पीलीभीत , महराजगंज और हाथरस के बाद बरेली और प्रयागराज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं. सबसे अच्छी खबर यह है कि अब हमारे धीरे-धीरे मेहनत करने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में कई जनपद कोरोना मुक्त हो गए हैं. ऐसे सभी जनपदों में सभी विभागों के कोरोना योद्धा पूरी मेहनत कर रहे हैं. सभी का सहयोग मिल रहा है. उत्तर प्रदेश में अभी भी कोरोना के मामले कम हैं ग्रोथ रेट में कमी है. निराश्रित लोगों को 1 हज़ार रुपये देने के आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए हैं. अब तक 23 लाख 70 हज़ार श्रमिकों को 1000 रुपये की राशि दी चुकी है. यूपी के गृहसचिव अवनीश अवस्थी ने लॉकडाउन के दौरान अनुपस्थित शिक्षण संस्थानों, चिकित्सालय, कार्यालयों के अस्थाई कर्मचारियों और आउटसोर्सिंग कर्मियों के मानदेय में कटौती न करने के आदेश दिए हैं. शहरों से लौटे ग्रामीणों को मनरेगा के तहत तत्कात जॉबकार्ड के साथ रोजगार मुहैया करवाएगी योगी सरकार. ग्रामीण क्षेत्रों में परिवारों के भरण पोषण की समस्या की संभावना को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है. सोशल डिस्टेसिंग समेत केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का कड़ाई से अनुपालन होगा. लॉकडाउन के दौरान बंद पड़ी सभी दुकानों, फैक्टरियों, प्राइवेट संस्थानों में हर श्रेणी के सभी कर्मचारियों को पूरा वेतन दिए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिका में केंद्र सरकार के 29 मार्च के आदेश की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी गई है. याचिका निजी कपड़ा उत्पादन कंपनी ने दायर की है. दलील दी है कि जब फैक्ट्री में उत्पादन बंद है और कहीं से भी पैसा नहीं आ रहा है तो वह स्टाफ को वेतन देने के लिए पैसा कहां से लाए. पंजाब में लुधियाना के एसीपी अनिल कोहली का निधन हो गया है. वो कोरोनावायरस से पीड़ित थे. - ANI (@ANI) April 18, 2020 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज शाम 4 बजे अपने मंत्रिमंडल की एक मीटिंग लेंगे. इस दौरान कोरोनावायरस को लेकर राजधानी में बने हालात पर चर्चा होगी. - ANI (@ANI) April 18, 2020 दिल्ली सरकार को 42 हजार नई कोरोना टेस्ट किट मिल गई हैं. कोरोना टेस्ट किट मिलने के बाद अब दिल्ली सरकार रविवार से कोरोनावायरस का रैपिड टेस्ट शुरू करेगी. यह रैपिड टेस्ट दिल्ली के उन इलाकों में किए जाएंगे, जहां अभी तक कोरोना रोगी पाए गए हैं. दिल्ली सरकार ने ऐसे स्थानों को हॉटस्पॉट में तब्दील कर उन्हें पूरी तरह से सील कर दिया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा, हमें 42,000 रैपिड टेस्ट किट प्राप्त हुई हैं. टेस्ट किट मिलने के बाद अब हम तेजी से कोरोनावायरस के संदिग्ध लोगों की जांच कर सकेंगे. दिल्ली सरकार ने बड़ी संख्या में कोरोना टेस्ट किट का ऑर्डर दिया था. सरकार का मानना है कि जल्दी से टेस्ट किए जाने से कोरोना संक्रमित लोगों का तेजी से पता लगेगा, जिससे उनका उपचार भी जल्दी होगा और उनसे अन्य लोगों के संक्रमित होने की संभावना कम हो जाएगी. कोलकाता की रामगढ़ मार्केट में लोग लॉकडाउन के बीच खरीदारी कर रहे हैं. - ANI (@ANI) April 18, 2020 हरियाणा में कोरोना पीड़ितों की संख्या 227 हो गई है. राज्य में अबतक इस महामारी से 2 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 मध्य प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 1355 हो गई है और अबतक 69 लोगों की मौत हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए काम में लगे लोगों को धन्यवाद दिया. - Narendra Modi (@narendramodi) April 18, 2020 पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि उन्हें इंडियन रेलवे टीम पर गर्व है. They've been continuously helping our citizens in this crucial hour. https://t.co/LnrYJjpyJz - Narendra Modi (@narendramodi) April 18, 2020 मुंबई में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं और ऐसे में शहर में 400 से ज्यादा कंटेनमेंट जोन घोषित किये गए हैं. ये वहां पर है जो कि सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके हैं और जहां संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा बना हुआ है. मुंबई के सांताक्रुज-खार इलाके के बीच एक ऐसी ही झुग्गी बस्ती है जिसे बीएमसी ने हॉटस्पॉट माना है. यहां के लोगों के बाहर जाने पर और बाहरी लोगों को यहां आने पर मनाही है. पुलिस यहां सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन के जरिये नजर रख रही है. इंदौर कलेक्टर का दावा है कि जिले में कोरोना की महामारी एयरपोर्ट के कारण फैली है. जनवरी-फरवरी में जो लोग बाहर से इंदौर में आए, उनके कारण मुख्य रूप से कोरोना फैला. उन्होंने कहा कि अगर इंदौर एयरपोर्ट पर सख्ती से विदेशों से आये चार-पांच हजार लोगों की स्क्रीनिंग और होम क्वारंटीन किया जाता तो निश्चित तौर पर शहर के यह हालत नहीं होते. दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 1767 तक पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटे में ही 67 न‌ए मामले आए हैं और 4 लोगों की मौत हो चुकी है. इससे दिल्ली में मृतकों की संख्या 42 हो गई है. दिल्ली में हॉटस्पॉट की संख्या भी 60 बढ़कर 68 हो गई है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों के बढ़ने का सिलसिला जारी है. राज्य में आज 99 केस बढ़े हैं. इनमें से लखनऊ में 53 मामले मिले हैं. महाराष्ट्र में पुणे के जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस ने कन्फर्म किया है कि 42 साल के कॉन्स्टेबल को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उसकी पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, "खाने के लिए भागते, गिरते, मरते लोग. सीरिया, जिम्बाब्वे या रुवांडा नहीं, ये दिल्ली है." सीरिया, जिम्बाब्वे या रुवांडा नहीं ये दिल्ली हैं जहांगीर पुरी, कोरोना हॉटस्पॉट सरकारी खाना सेंटर भीड़ आती हैं, गेट बंद कर दिए जाते है खाना कम, भीड़ ज्यादा ये गरीबी का तमाशा यहां रोज होता है करोड़ो के विज्ञापनों से मीडिया का मुंह बंद हैं pic.twitter.com/BKIGPK3N3F - Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) April 18, 2020 एयर इंडिया का विमान B-787 दिल्ली से चीन के गांगझु शहर के लिए मेडिकल सामग्रियां लेकर उड़ान भर चुका है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 आंध्र प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के 31 नए केस सामने आए हैं. राज्य में पीड़ितों की कुल संख्या 603 हो गई है. साथ ही अबतक 15 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर पर कोरोनावायरस को लेकर मंत्रियों के साथ बैठकी चल रही है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 गुजरात में 176 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. राज्य में पीड़ितों की कुल संख्या 1272 हो गई है. साथ अबतक यहां पर 48 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर पर शनिवार सुबह 11 बजे कोरोना महामारी को लेकर पांचवी बैठक होगी. अबतक लिए कदमों और आने वाले वक्त में लिए जाने वाले कामों की समीक्षा होगी. राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा है कि Covid-19 चुनौती के बीच समाधान निकालने की जरूरत है. - Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 18, 2020 यूपी पुलिस ने लॉकडाउन का मजबूती से पालन करवाने के लिए कमर कस ली है. अब यूपी पुलिस दंगा रोधी और सुरक्षा उपकरणों के साथ ड्यूटी करेगी. डीजीपी ने सभी पुलिस आयुक्तों, ADG जोन, आईजी जोन और पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए हैं. तलाशी अभियान या फिर मेडिकल टीम गली मोहल्लों में दंगा रोधी उपकरणो बैटन, हेलमेट और बॉडी प्रोटेक्टर पहनकर पुलिसकर्मियों को जाने के लिए डीजीपी ने निर्देश दिए हैं. चाहे गली-मोहल्ला हो या फिर संवेदनशील इलाका, पुलिसकर्मी सभी सुरक्षा उपकरणों के साथ तलाशी या फिर गस्त करेंगे. राजस्थान में कोरोना हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा ने इस वायरस को मात दी है. दो और मरीजों के ठीक होने के बाद जिले के किसी अस्पताल में अब कोई कोरोना मरीज नहीं है. इससे पहले भी कोरोना से निपटने के लिए भीलवाड़ा मॉडल की देशभर में काफी चर्चा हुई थी. लखनऊ के सदर इलाके में अबतक 88 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. शुक्रवार को 150 लोगों के सैंपल इस इलाके से लिए गए थे जिसमें 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 12 अप्रैल से 16 अप्रैल तक यहां से 566 सैंपल लिए गए जिसमें से 82 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अब कुल मरीजों की संख्या 88 हो गई है. इसमें से 65 लोग यहीं के रहने वाले हैं, बाकी 14 सहारनपुर, 3 राजस्थान, असम के 4 और फरीदाबाद के 2 मरीज हैं. डॉक्टर्स मानकर चल रहे हैं कि घनी आबादी है लेकिन अभी थर्ड फेज जैसे हालात यहां नहीं हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 14,378 हो गई है. साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 480 तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना पीड़ितों के 991 मामले सामने आए हैं. और 43 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 मुंबई में पांच और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह से मुंबई में कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की संख्या 14 हो गई है. इंदौर में कोरोना पॉजिटीव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. 50 नए मरीज सामने आने के बाद आंकड़ा 892 गया है. वहीं 47 लोगों की हो चुकी है. कई क्षेत्रों को पूरी तरह से कंटेनमेंट किया गया है. इन्दौर के कई क्षेत्रों से कोरोना पॉजिटीव मरीज मिल चुके हैं. केंद्र सरकार ने अब तक विभिन्न राज्यों को लगभग 4,12,400 PPE किटों और 4.29 करोड़ HCQ टेबलेट्स की आपूर्ति की है. राज्यों को लगभग 25,82,178 एन -95 मास्क प्रदान किए गए हैं. दिल्ली में अब तक 1707 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 67 नए मामले सामने आए हैं. 4 मरीजों की मौत हो गई है. 21 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 72 मरीज ठीक हुए. कुल मौत 42 हो गई हैं. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में COVID-19 मामलों की संख्या बढ़कर 1,310 हो गई, जिसमें 69 मौतें और 68 ठीक हुए मामले शामिल हैं. इंदौर में सबसे अधिक 842 मामले सामने आए हैं, इसके बाद भोपाल में 197 मामले सामने आए हैं. राज्य में 408 कंटेनमेंट जोन चिन्हित किए गए हैं. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 18, 2020
- ANI (@ANI) April 18, 2020 मध्यप्रदेश का कोरोना बुलेटिन-- बीते 24 घंटे में कोरोना से प्रदेश में एक भी मौत नहीं, कोरोना से मौत का आंकड़ा 69 पर ही सीमित- इंदौर में 891 कोरोना पॉजिटिव, भोपाल में 213, खरगौन - 47- प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या - 1402 मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव IAS पल्लवी जैन गोविल और IAS जे विजय कुमार स्वस्थ होकर घर पहुंचे. दोनों अधिकारियों की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। नेपाल में COVID-19 मामले बढ़कर 31 हो गए, जिनमें से 3 मरीज ठीक हो चुके हैं: नेपाल स्वास्थ्य मंत्रालय - ANI (@ANI) April 18, 2020 राज्य में 20 अप्रैल से ऑड और ईवन स्कीम भी लागू की जाएगी. योजना को लागू करके, हम सड़क पर वाहनों की संख्या को 40% तक कम कर सकते हैं. ड्राइवर सहित 3 व्यक्ति एक कार में यात्रा कर सकते हैं. महिलाओं द्वारा संचालित वाहनों और सरकार के वाहनों को छूट दी जाएगी. अंतर्राज्यीय यात्रा के लिए स्व घोषणा जरूरी है. जो लोग ऑफिस जा रहे हैं, वे अपना पहचान पत्र दिखा सकते हैं. सामान्य कारणों से एक जिले से दूसरे जिले में जाने की अनुमति नहीं है. चिकित्सा प्रयोजन और भोजन वितरण के लिए अनुमति दी जाएगी: DGP केरल लोकनाथ बेहरा - ANI (@ANI) April 18, 2020 महाराष्ट्र में 328 नए #COVID19 मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 3648 हो गई है। ग्रेटर मुंबई क्षेत्र के नगर निगम में सबसे अधिक 184 मामले और पुणे में 78 मामले दर्ज किए गए हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग - ANI (@ANI) April 18, 2020 आज दिल्ली में कंटेनमेंट किए गए इलाके A block खिजराबाद नई फ्रेंड्स कॉलोनी Israel कैम्प, रंगपुरी पहाड़ी बुद्धनगर, इंद्रपुरी ओबेरॉय अपार्टमेंट, सेंट्रल दिल्ली G-1 मानसरोवर गार्डन E-51 मेन रोड, शास्त्री पार्क और E-21 गली नम्बर 8 शास्त्री पार्क गली नंबर 18, गौतमपुरी A- 97,98, 99 बुलंद मस्जिद शास्त्री पार्क दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल 67 नए मामले सामने आए है, 2274 सैंपल के टेस्ट में ये 67 मामले सामने आए हैं, इसका मतलब बहुत तेजी से कोरोना नहीं बढ़ रहा. पंजाब में कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 219 हो गई है, जिसमें 31 ठीक हो चुके हैं. राज्य में कुल 16 मौतें भी हुई हैं. तमिलनाडु में आज 49 नए पॉजिटिव मामले सामने आए. राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1372 हो गई है. कुल 82 लोगों को आज ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई. ओडिशा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि एक और COVID-19 मामला भुवनेश्वर में दर्ज किया गया है, कुल मामलों की संख्या ओडिशा में अब 61 हो गई है, 24 मरीजों का इलाज किया गया है जबकि 1 व्यक्ति ने बीमारी से दम तोड़ दिया. कर्नाटक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के मुताबिक राज्य में 24 घंटे के अंदर COVID-19 के 25 नए मामलों की पुष्टि हुई है. राज्य में अब तक 384 COVID-19 मामलों की पुष्टि की गई है, इसमें 14 मौतें और 104 डिस्चार्ज शामिल हैं. महाराष्ट्र सरकार के अल्पसंख्यक विकास विभाग ने जिला प्रशासन को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि लोग रमजान के दौरान अपने घरों में नमाज़ अदा करें ताकि कोरोनावायरस लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो सके. पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने बताया कि राज्य में कुल सक्रिय मामले 178 हैं और मरने वालों की संख्या 12 है, 7 लोगों को छुट्टी भी दे दी गई है. राज्यों में पहुंचे निजामुद्दीन मरकज से मामले तमिलनाडु में 48 फीसदी दिल्ली में 63 फीसदी यूपी 59 फीसदी तेलंगाना 69 फीसदी आंध्र प्रदेश 61 फीसदी असम 91 फीसदी अंडमान निकोबार 83 फीसदी स्वास्थ्य मंत्रालय प्रेस कॉन्फ्रेंस स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि अब तक देश में 1992 लोग ठीक हो चुके हैं, कल से 991 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, कुल मामलों की संख्या 14378 हो गई है, पिछले 24 घंटे में 43 नई मौत भी हुई हैं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 480 हो गई है. 23 राज्यों के 47 जिलों में एक पॉजिटिव ट्रेंड देखने को मिला है. पिछले 28 दिनों में पुडुचेरी के माहे और कर्नाटक के कोडागु जिलें में कोई कोरोना का कोई भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. हमारे देश में मृत्यु दर लगभग 3.3 फीसदी है. 0-45 वर्ष के आयु वर्ग में 14.4 फीसदी मौतें हुई हैं. 45-60 साल के बीच यह 10.3 फीसदी है, 60-75 साल के बीच यह 33.1 फीसदी है और 75 साल से ऊपर की आयु में 42.2 फीसदी है: लव अग्रवाल - ANI (@ANI) April 18, 2020 गृह मंत्रालय भारत सरकार ने कहा है कि जो विदेशी नागरिक COVID-19 के कारण भारत में फंसे हैं और उनका वीज़ा समाप्त हो गया है या होने वाला है, उनके आवेदन पर विजा की अवधि 3 मई 2020 तक निशुल्क बढ़ाई जाएगी. यह भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन में फंसे सभी विदेशी नागरिकों के लिए सद्भावना का संकेत है. मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को राहत दी है. किसानों को 0 फीसदी ब्याज वाले कर्ज की तारीख 31 मई 2020 तक बढ़ा दी गई है. जिसका मतलब है कि कब 31 मई तक कर्ज लौटाने वाले किसानों को 0 फीसदी ब्याज का लाभ मिलेगा. उत्तर प्रदेश में संक्रमण के ग्रोथ रेट में कमी आई है. पीलीभीत , महराजगंज और हाथरस के बाद बरेली और प्रयागराज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं. सबसे अच्छी खबर यह है कि अब हमारे धीरे-धीरे मेहनत करने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में कई जनपद कोरोना मुक्त हो गए हैं. ऐसे सभी जनपदों में सभी विभागों के कोरोना योद्धा पूरी मेहनत कर रहे हैं. सभी का सहयोग मिल रहा है. उत्तर प्रदेश में अभी भी कोरोना के मामले कम हैं ग्रोथ रेट में कमी है. निराश्रित लोगों को 1 हज़ार रुपये देने के आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए हैं. अब तक 23 लाख 70 हज़ार श्रमिकों को 1000 रुपये की राशि दी चुकी है. यूपी के गृहसचिव अवनीश अवस्थी ने लॉकडाउन के दौरान अनुपस्थित शिक्षण संस्थानों, चिकित्सालय, कार्यालयों के अस्थाई कर्मचारियों और आउटसोर्सिंग कर्मियों के मानदेय में कटौती न करने के आदेश दिए हैं. शहरों से लौटे ग्रामीणों को मनरेगा के तहत तत्कात जॉबकार्ड के साथ रोजगार मुहैया करवाएगी योगी सरकार. ग्रामीण क्षेत्रों में परिवारों के भरण पोषण की समस्या की संभावना को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है. सोशल डिस्टेसिंग समेत केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का कड़ाई से अनुपालन होगा. लॉकडाउन के दौरान बंद पड़ी सभी दुकानों, फैक्टरियों, प्राइवेट संस्थानों में हर श्रेणी के सभी कर्मचारियों को पूरा वेतन दिए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिका में केंद्र सरकार के 29 मार्च के आदेश की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी गई है. याचिका निजी कपड़ा उत्पादन कंपनी ने दायर की है. दलील दी है कि जब फैक्ट्री में उत्पादन बंद है और कहीं से भी पैसा नहीं आ रहा है तो वह स्टाफ को वेतन देने के लिए पैसा कहां से लाए. पंजाब में लुधियाना के एसीपी अनिल कोहली का निधन हो गया है. वो कोरोनावायरस से पीड़ित थे. - ANI (@ANI) April 18, 2020 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज शाम 4 बजे अपने मंत्रिमंडल की एक मीटिंग लेंगे. इस दौरान कोरोनावायरस को लेकर राजधानी में बने हालात पर चर्चा होगी. - ANI (@ANI) April 18, 2020 दिल्ली सरकार को 42 हजार नई कोरोना टेस्ट किट मिल गई हैं. कोरोना टेस्ट किट मिलने के बाद अब दिल्ली सरकार रविवार से कोरोनावायरस का रैपिड टेस्ट शुरू करेगी. यह रैपिड टेस्ट दिल्ली के उन इलाकों में किए जाएंगे, जहां अभी तक कोरोना रोगी पाए गए हैं. दिल्ली सरकार ने ऐसे स्थानों को हॉटस्पॉट में तब्दील कर उन्हें पूरी तरह से सील कर दिया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा, हमें 42,000 रैपिड टेस्ट किट प्राप्त हुई हैं. टेस्ट किट मिलने के बाद अब हम तेजी से कोरोनावायरस के संदिग्ध लोगों की जांच कर सकेंगे. दिल्ली सरकार ने बड़ी संख्या में कोरोना टेस्ट किट का ऑर्डर दिया था. सरकार का मानना है कि जल्दी से टेस्ट किए जाने से कोरोना संक्रमित लोगों का तेजी से पता लगेगा, जिससे उनका उपचार भी जल्दी होगा और उनसे अन्य लोगों के संक्रमित होने की संभावना कम हो जाएगी. कोलकाता की रामगढ़ मार्केट में लोग लॉकडाउन के बीच खरीदारी कर रहे हैं. - ANI (@ANI) April 18, 2020 हरियाणा में कोरोना पीड़ितों की संख्या 227 हो गई है. राज्य में अबतक इस महामारी से 2 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 मध्य प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 1355 हो गई है और अबतक 69 लोगों की मौत हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए काम में लगे लोगों को धन्यवाद दिया. - Narendra Modi (@narendramodi) April 18, 2020 पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि उन्हें इंडियन रेलवे टीम पर गर्व है. They've been continuously helping our citizens in this crucial hour. https://t.co/LnrYJjpyJz - Narendra Modi (@narendramodi) April 18, 2020 मुंबई में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं और ऐसे में शहर में 400 से ज्यादा कंटेनमेंट जोन घोषित किये गए हैं. ये वहां पर है जो कि सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके हैं और जहां संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा बना हुआ है. मुंबई के सांताक्रुज-खार इलाके के बीच एक ऐसी ही झुग्गी बस्ती है जिसे बीएमसी ने हॉटस्पॉट माना है. यहां के लोगों के बाहर जाने पर और बाहरी लोगों को यहां आने पर मनाही है. पुलिस यहां सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन के जरिये नजर रख रही है. इंदौर कलेक्टर का दावा है कि जिले में कोरोना की महामारी एयरपोर्ट के कारण फैली है. जनवरी-फरवरी में जो लोग बाहर से इंदौर में आए, उनके कारण मुख्य रूप से कोरोना फैला. उन्होंने कहा कि अगर इंदौर एयरपोर्ट पर सख्ती से विदेशों से आये चार-पांच हजार लोगों की स्क्रीनिंग और होम क्वारंटीन किया जाता तो निश्चित तौर पर शहर के यह हालत नहीं होते. दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 1767 तक पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटे में ही 67 न‌ए मामले आए हैं और 4 लोगों की मौत हो चुकी है. इससे दिल्ली में मृतकों की संख्या 42 हो गई है. दिल्ली में हॉटस्पॉट की संख्या भी 60 बढ़कर 68 हो गई है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों के बढ़ने का सिलसिला जारी है. राज्य में आज 99 केस बढ़े हैं. इनमें से लखनऊ में 53 मामले मिले हैं. महाराष्ट्र में पुणे के जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस ने कन्फर्म किया है कि 42 साल के कॉन्स्टेबल को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उसकी पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, "खाने के लिए भागते, गिरते, मरते लोग. सीरिया, जिम्बाब्वे या रुवांडा नहीं, ये दिल्ली है." सीरिया, जिम्बाब्वे या रुवांडा नहीं ये दिल्ली हैं जहांगीर पुरी, कोरोना हॉटस्पॉट सरकारी खाना सेंटर भीड़ आती हैं, गेट बंद कर दिए जाते है खाना कम, भीड़ ज्यादा ये गरीबी का तमाशा यहां रोज होता है करोड़ो के विज्ञापनों से मीडिया का मुंह बंद हैं pic.twitter.com/BKIGPK3N3F - Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) April 18, 2020 एयर इंडिया का विमान B-787 दिल्ली से चीन के गांगझु शहर के लिए मेडिकल सामग्रियां लेकर उड़ान भर चुका है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 आंध्र प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के 31 नए केस सामने आए हैं. राज्य में पीड़ितों की कुल संख्या 603 हो गई है. साथ ही अबतक 15 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर पर कोरोनावायरस को लेकर मंत्रियों के साथ बैठकी चल रही है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 गुजरात में 176 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. राज्य में पीड़ितों की कुल संख्या 1272 हो गई है. साथ अबतक यहां पर 48 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर पर शनिवार सुबह 11 बजे कोरोना महामारी को लेकर पांचवी बैठक होगी. अबतक लिए कदमों और आने वाले वक्त में लिए जाने वाले कामों की समीक्षा होगी. राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा है कि Covid-19 चुनौती के बीच समाधान निकालने की जरूरत है. - Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 18, 2020 यूपी पुलिस ने लॉकडाउन का मजबूती से पालन करवाने के लिए कमर कस ली है. अब यूपी पुलिस दंगा रोधी और सुरक्षा उपकरणों के साथ ड्यूटी करेगी. डीजीपी ने सभी पुलिस आयुक्तों, ADG जोन, आईजी जोन और पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए हैं. तलाशी अभियान या फिर मेडिकल टीम गली मोहल्लों में दंगा रोधी उपकरणो बैटन, हेलमेट और बॉडी प्रोटेक्टर पहनकर पुलिसकर्मियों को जाने के लिए डीजीपी ने निर्देश दिए हैं. चाहे गली-मोहल्ला हो या फिर संवेदनशील इलाका, पुलिसकर्मी सभी सुरक्षा उपकरणों के साथ तलाशी या फिर गस्त करेंगे. राजस्थान में कोरोना हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा ने इस वायरस को मात दी है. दो और मरीजों के ठीक होने के बाद जिले के किसी अस्पताल में अब कोई कोरोना मरीज नहीं है. इससे पहले भी कोरोना से निपटने के लिए भीलवाड़ा मॉडल की देशभर में काफी चर्चा हुई थी. लखनऊ के सदर इलाके में अबतक 88 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. शुक्रवार को 150 लोगों के सैंपल इस इलाके से लिए गए थे जिसमें 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 12 अप्रैल से 16 अप्रैल तक यहां से 566 सैंपल लिए गए जिसमें से 82 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अब कुल मरीजों की संख्या 88 हो गई है. इसमें से 65 लोग यहीं के रहने वाले हैं, बाकी 14 सहारनपुर, 3 राजस्थान, असम के 4 और फरीदाबाद के 2 मरीज हैं. डॉक्टर्स मानकर चल रहे हैं कि घनी आबादी है लेकिन अभी थर्ड फेज जैसे हालात यहां नहीं हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 14,378 हो गई है. साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 480 तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना पीड़ितों के 991 मामले सामने आए हैं. और 43 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 मुंबई में पांच और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह से मुंबई में कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की संख्या 14 हो गई है. इंदौर में कोरोना पॉजिटीव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. 50 नए मरीज सामने आने के बाद आंकड़ा 892 गया है. वहीं 47 लोगों की हो चुकी है. कई क्षेत्रों को पूरी तरह से कंटेनमेंट किया गया है. इन्दौर के कई क्षेत्रों से कोरोना पॉजिटीव मरीज मिल चुके हैं. केंद्र सरकार ने अब तक विभिन्न राज्यों को लगभग 4,12,400 PPE किटों और 4.29 करोड़ HCQ टेबलेट्स की आपूर्ति की है. राज्यों को लगभग 25,82,178 एन -95 मास्क प्रदान किए गए हैं. दिल्ली में अब तक 1707 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 67 नए मामले सामने आए हैं. 4 मरीजों की मौत हो गई है. 21 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 72 मरीज ठीक हुए. कुल मौत 42 हो गई हैं. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में COVID-19 मामलों की संख्या बढ़कर 1,310 हो गई, जिसमें 69 मौतें और 68 ठीक हुए मामले शामिल हैं. इंदौर में सबसे अधिक 842 मामले सामने आए हैं, इसके बाद भोपाल में 197 मामले सामने आए हैं. राज्य में 408 कंटेनमेंट जोन चिन्हित किए गए हैं. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 18, 2020
- ANI (@ANI) April 18, 2020 राज्य में 20 अप्रैल से ऑड और ईवन स्कीम भी लागू की जाएगी. योजना को लागू करके, हम सड़क पर वाहनों की संख्या को 40% तक कम कर सकते हैं. ड्राइवर सहित 3 व्यक्ति एक कार में यात्रा कर सकते हैं. महिलाओं द्वारा संचालित वाहनों और सरकार के वाहनों को छूट दी जाएगी. अंतर्राज्यीय यात्रा के लिए स्व घोषणा जरूरी है. जो लोग ऑफिस जा रहे हैं, वे अपना पहचान पत्र दिखा सकते हैं. सामान्य कारणों से एक जिले से दूसरे जिले में जाने की अनुमति नहीं है. चिकित्सा प्रयोजन और भोजन वितरण के लिए अनुमति दी जाएगी: DGP केरल लोकनाथ बेहरा - ANI (@ANI) April 18, 2020 महाराष्ट्र में 328 नए #COVID19 मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 3648 हो गई है। ग्रेटर मुंबई क्षेत्र के नगर निगम में सबसे अधिक 184 मामले और पुणे में 78 मामले दर्ज किए गए हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग - ANI (@ANI) April 18, 2020 आज दिल्ली में कंटेनमेंट किए गए इलाके A block खिजराबाद नई फ्रेंड्स कॉलोनी Israel कैम्प, रंगपुरी पहाड़ी बुद्धनगर, इंद्रपुरी ओबेरॉय अपार्टमेंट, सेंट्रल दिल्ली G-1 मानसरोवर गार्डन E-51 मेन रोड, शास्त्री पार्क और E-21 गली नम्बर 8 शास्त्री पार्क गली नंबर 18, गौतमपुरी A- 97,98, 99 बुलंद मस्जिद शास्त्री पार्क दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल 67 नए मामले सामने आए है, 2274 सैंपल के टेस्ट में ये 67 मामले सामने आए हैं, इसका मतलब बहुत तेजी से कोरोना नहीं बढ़ रहा. पंजाब में कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 219 हो गई है, जिसमें 31 ठीक हो चुके हैं. राज्य में कुल 16 मौतें भी हुई हैं. तमिलनाडु में आज 49 नए पॉजिटिव मामले सामने आए. राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1372 हो गई है. कुल 82 लोगों को आज ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई. ओडिशा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि एक और COVID-19 मामला भुवनेश्वर में दर्ज किया गया है, कुल मामलों की संख्या ओडिशा में अब 61 हो गई है, 24 मरीजों का इलाज किया गया है जबकि 1 व्यक्ति ने बीमारी से दम तोड़ दिया. कर्नाटक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के मुताबिक राज्य में 24 घंटे के अंदर COVID-19 के 25 नए मामलों की पुष्टि हुई है. राज्य में अब तक 384 COVID-19 मामलों की पुष्टि की गई है, इसमें 14 मौतें और 104 डिस्चार्ज शामिल हैं. महाराष्ट्र सरकार के अल्पसंख्यक विकास विभाग ने जिला प्रशासन को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि लोग रमजान के दौरान अपने घरों में नमाज़ अदा करें ताकि कोरोनावायरस लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो सके. पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने बताया कि राज्य में कुल सक्रिय मामले 178 हैं और मरने वालों की संख्या 12 है, 7 लोगों को छुट्टी भी दे दी गई है. राज्यों में पहुंचे निजामुद्दीन मरकज से मामले तमिलनाडु में 48 फीसदी दिल्ली में 63 फीसदी यूपी 59 फीसदी तेलंगाना 69 फीसदी आंध्र प्रदेश 61 फीसदी असम 91 फीसदी अंडमान निकोबार 83 फीसदी स्वास्थ्य मंत्रालय प्रेस कॉन्फ्रेंस स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि अब तक देश में 1992 लोग ठीक हो चुके हैं, कल से 991 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, कुल मामलों की संख्या 14378 हो गई है, पिछले 24 घंटे में 43 नई मौत भी हुई हैं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 480 हो गई है. 23 राज्यों के 47 जिलों में एक पॉजिटिव ट्रेंड देखने को मिला है. पिछले 28 दिनों में पुडुचेरी के माहे और कर्नाटक के कोडागु जिलें में कोई कोरोना का कोई भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. हमारे देश में मृत्यु दर लगभग 3.3 फीसदी है. 0-45 वर्ष के आयु वर्ग में 14.4 फीसदी मौतें हुई हैं. 45-60 साल के बीच यह 10.3 फीसदी है, 60-75 साल के बीच यह 33.1 फीसदी है और 75 साल से ऊपर की आयु में 42.2 फीसदी है: लव अग्रवाल - ANI (@ANI) April 18, 2020 गृह मंत्रालय भारत सरकार ने कहा है कि जो विदेशी नागरिक COVID-19 के कारण भारत में फंसे हैं और उनका वीज़ा समाप्त हो गया है या होने वाला है, उनके आवेदन पर विजा की अवधि 3 मई 2020 तक निशुल्क बढ़ाई जाएगी. यह भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन में फंसे सभी विदेशी नागरिकों के लिए सद्भावना का संकेत है. मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को राहत दी है. किसानों को 0 फीसदी ब्याज वाले कर्ज की तारीख 31 मई 2020 तक बढ़ा दी गई है. जिसका मतलब है कि कब 31 मई तक कर्ज लौटाने वाले किसानों को 0 फीसदी ब्याज का लाभ मिलेगा. उत्तर प्रदेश में संक्रमण के ग्रोथ रेट में कमी आई है. पीलीभीत , महराजगंज और हाथरस के बाद बरेली और प्रयागराज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं. सबसे अच्छी खबर यह है कि अब हमारे धीरे-धीरे मेहनत करने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में कई जनपद कोरोना मुक्त हो गए हैं. ऐसे सभी जनपदों में सभी विभागों के कोरोना योद्धा पूरी मेहनत कर रहे हैं. सभी का सहयोग मिल रहा है. उत्तर प्रदेश में अभी भी कोरोना के मामले कम हैं ग्रोथ रेट में कमी है. निराश्रित लोगों को 1 हज़ार रुपये देने के आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए हैं. अब तक 23 लाख 70 हज़ार श्रमिकों को 1000 रुपये की राशि दी चुकी है. यूपी के गृहसचिव अवनीश अवस्थी ने लॉकडाउन के दौरान अनुपस्थित शिक्षण संस्थानों, चिकित्सालय, कार्यालयों के अस्थाई कर्मचारियों और आउटसोर्सिंग कर्मियों के मानदेय में कटौती न करने के आदेश दिए हैं. शहरों से लौटे ग्रामीणों को मनरेगा के तहत तत्कात जॉबकार्ड के साथ रोजगार मुहैया करवाएगी योगी सरकार. ग्रामीण क्षेत्रों में परिवारों के भरण पोषण की समस्या की संभावना को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है. सोशल डिस्टेसिंग समेत केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का कड़ाई से अनुपालन होगा. लॉकडाउन के दौरान बंद पड़ी सभी दुकानों, फैक्टरियों, प्राइवेट संस्थानों में हर श्रेणी के सभी कर्मचारियों को पूरा वेतन दिए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिका में केंद्र सरकार के 29 मार्च के आदेश की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी गई है. याचिका निजी कपड़ा उत्पादन कंपनी ने दायर की है. दलील दी है कि जब फैक्ट्री में उत्पादन बंद है और कहीं से भी पैसा नहीं आ रहा है तो वह स्टाफ को वेतन देने के लिए पैसा कहां से लाए. पंजाब में लुधियाना के एसीपी अनिल कोहली का निधन हो गया है. वो कोरोनावायरस से पीड़ित थे. - ANI (@ANI) April 18, 2020 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज शाम 4 बजे अपने मंत्रिमंडल की एक मीटिंग लेंगे. इस दौरान कोरोनावायरस को लेकर राजधानी में बने हालात पर चर्चा होगी. - ANI (@ANI) April 18, 2020 दिल्ली सरकार को 42 हजार नई कोरोना टेस्ट किट मिल गई हैं. कोरोना टेस्ट किट मिलने के बाद अब दिल्ली सरकार रविवार से कोरोनावायरस का रैपिड टेस्ट शुरू करेगी. यह रैपिड टेस्ट दिल्ली के उन इलाकों में किए जाएंगे, जहां अभी तक कोरोना रोगी पाए गए हैं. दिल्ली सरकार ने ऐसे स्थानों को हॉटस्पॉट में तब्दील कर उन्हें पूरी तरह से सील कर दिया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा, हमें 42,000 रैपिड टेस्ट किट प्राप्त हुई हैं. टेस्ट किट मिलने के बाद अब हम तेजी से कोरोनावायरस के संदिग्ध लोगों की जांच कर सकेंगे. दिल्ली सरकार ने बड़ी संख्या में कोरोना टेस्ट किट का ऑर्डर दिया था. सरकार का मानना है कि जल्दी से टेस्ट किए जाने से कोरोना संक्रमित लोगों का तेजी से पता लगेगा, जिससे उनका उपचार भी जल्दी होगा और उनसे अन्य लोगों के संक्रमित होने की संभावना कम हो जाएगी. कोलकाता की रामगढ़ मार्केट में लोग लॉकडाउन के बीच खरीदारी कर रहे हैं. - ANI (@ANI) April 18, 2020 हरियाणा में कोरोना पीड़ितों की संख्या 227 हो गई है. राज्य में अबतक इस महामारी से 2 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 मध्य प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 1355 हो गई है और अबतक 69 लोगों की मौत हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए काम में लगे लोगों को धन्यवाद दिया. - Narendra Modi (@narendramodi) April 18, 2020 पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि उन्हें इंडियन रेलवे टीम पर गर्व है. They've been continuously helping our citizens in this crucial hour. https://t.co/LnrYJjpyJz - Narendra Modi (@narendramodi) April 18, 2020 मुंबई में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं और ऐसे में शहर में 400 से ज्यादा कंटेनमेंट जोन घोषित किये गए हैं. ये वहां पर है जो कि सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके हैं और जहां संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा बना हुआ है. मुंबई के सांताक्रुज-खार इलाके के बीच एक ऐसी ही झुग्गी बस्ती है जिसे बीएमसी ने हॉटस्पॉट माना है. यहां के लोगों के बाहर जाने पर और बाहरी लोगों को यहां आने पर मनाही है. पुलिस यहां सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन के जरिये नजर रख रही है. इंदौर कलेक्टर का दावा है कि जिले में कोरोना की महामारी एयरपोर्ट के कारण फैली है. जनवरी-फरवरी में जो लोग बाहर से इंदौर में आए, उनके कारण मुख्य रूप से कोरोना फैला. उन्होंने कहा कि अगर इंदौर एयरपोर्ट पर सख्ती से विदेशों से आये चार-पांच हजार लोगों की स्क्रीनिंग और होम क्वारंटीन किया जाता तो निश्चित तौर पर शहर के यह हालत नहीं होते. दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 1767 तक पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटे में ही 67 न‌ए मामले आए हैं और 4 लोगों की मौत हो चुकी है. इससे दिल्ली में मृतकों की संख्या 42 हो गई है. दिल्ली में हॉटस्पॉट की संख्या भी 60 बढ़कर 68 हो गई है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों के बढ़ने का सिलसिला जारी है. राज्य में आज 99 केस बढ़े हैं. इनमें से लखनऊ में 53 मामले मिले हैं. महाराष्ट्र में पुणे के जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस ने कन्फर्म किया है कि 42 साल के कॉन्स्टेबल को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उसकी पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, "खाने के लिए भागते, गिरते, मरते लोग. सीरिया, जिम्बाब्वे या रुवांडा नहीं, ये दिल्ली है." सीरिया, जिम्बाब्वे या रुवांडा नहीं ये दिल्ली हैं जहांगीर पुरी, कोरोना हॉटस्पॉट सरकारी खाना सेंटर भीड़ आती हैं, गेट बंद कर दिए जाते है खाना कम, भीड़ ज्यादा ये गरीबी का तमाशा यहां रोज होता है करोड़ो के विज्ञापनों से मीडिया का मुंह बंद हैं pic.twitter.com/BKIGPK3N3F - Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) April 18, 2020 एयर इंडिया का विमान B-787 दिल्ली से चीन के गांगझु शहर के लिए मेडिकल सामग्रियां लेकर उड़ान भर चुका है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 आंध्र प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के 31 नए केस सामने आए हैं. राज्य में पीड़ितों की कुल संख्या 603 हो गई है. साथ ही अबतक 15 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर पर कोरोनावायरस को लेकर मंत्रियों के साथ बैठकी चल रही है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 गुजरात में 176 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. राज्य में पीड़ितों की कुल संख्या 1272 हो गई है. साथ अबतक यहां पर 48 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर पर शनिवार सुबह 11 बजे कोरोना महामारी को लेकर पांचवी बैठक होगी. अबतक लिए कदमों और आने वाले वक्त में लिए जाने वाले कामों की समीक्षा होगी. राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा है कि Covid-19 चुनौती के बीच समाधान निकालने की जरूरत है. - Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 18, 2020 यूपी पुलिस ने लॉकडाउन का मजबूती से पालन करवाने के लिए कमर कस ली है. अब यूपी पुलिस दंगा रोधी और सुरक्षा उपकरणों के साथ ड्यूटी करेगी. डीजीपी ने सभी पुलिस आयुक्तों, ADG जोन, आईजी जोन और पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए हैं. तलाशी अभियान या फिर मेडिकल टीम गली मोहल्लों में दंगा रोधी उपकरणो बैटन, हेलमेट और बॉडी प्रोटेक्टर पहनकर पुलिसकर्मियों को जाने के लिए डीजीपी ने निर्देश दिए हैं. चाहे गली-मोहल्ला हो या फिर संवेदनशील इलाका, पुलिसकर्मी सभी सुरक्षा उपकरणों के साथ तलाशी या फिर गस्त करेंगे. राजस्थान में कोरोना हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा ने इस वायरस को मात दी है. दो और मरीजों के ठीक होने के बाद जिले के किसी अस्पताल में अब कोई कोरोना मरीज नहीं है. इससे पहले भी कोरोना से निपटने के लिए भीलवाड़ा मॉडल की देशभर में काफी चर्चा हुई थी. लखनऊ के सदर इलाके में अबतक 88 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. शुक्रवार को 150 लोगों के सैंपल इस इलाके से लिए गए थे जिसमें 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 12 अप्रैल से 16 अप्रैल तक यहां से 566 सैंपल लिए गए जिसमें से 82 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अब कुल मरीजों की संख्या 88 हो गई है. इसमें से 65 लोग यहीं के रहने वाले हैं, बाकी 14 सहारनपुर, 3 राजस्थान, असम के 4 और फरीदाबाद के 2 मरीज हैं. डॉक्टर्स मानकर चल रहे हैं कि घनी आबादी है लेकिन अभी थर्ड फेज जैसे हालात यहां नहीं हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 14,378 हो गई है. साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 480 तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना पीड़ितों के 991 मामले सामने आए हैं. और 43 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 मुंबई में पांच और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह से मुंबई में कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की संख्या 14 हो गई है. इंदौर में कोरोना पॉजिटीव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. 50 नए मरीज सामने आने के बाद आंकड़ा 892 गया है. वहीं 47 लोगों की हो चुकी है. कई क्षेत्रों को पूरी तरह से कंटेनमेंट किया गया है. इन्दौर के कई क्षेत्रों से कोरोना पॉजिटीव मरीज मिल चुके हैं. केंद्र सरकार ने अब तक विभिन्न राज्यों को लगभग 4,12,400 PPE किटों और 4.29 करोड़ HCQ टेबलेट्स की आपूर्ति की है. राज्यों को लगभग 25,82,178 एन -95 मास्क प्रदान किए गए हैं. दिल्ली में अब तक 1707 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 67 नए मामले सामने आए हैं. 4 मरीजों की मौत हो गई है. 21 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 72 मरीज ठीक हुए. कुल मौत 42 हो गई हैं. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में COVID-19 मामलों की संख्या बढ़कर 1,310 हो गई, जिसमें 69 मौतें और 68 ठीक हुए मामले शामिल हैं. इंदौर में सबसे अधिक 842 मामले सामने आए हैं, इसके बाद भोपाल में 197 मामले सामने आए हैं. राज्य में 408 कंटेनमेंट जोन चिन्हित किए गए हैं. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 18, 2020

- ANI (@ANI) April 18, 2020
- ANI (@ANI) April 18, 2020 आज दिल्ली में कंटेनमेंट किए गए इलाके A block खिजराबाद नई फ्रेंड्स कॉलोनी Israel कैम्प, रंगपुरी पहाड़ी बुद्धनगर, इंद्रपुरी ओबेरॉय अपार्टमेंट, सेंट्रल दिल्ली G-1 मानसरोवर गार्डन E-51 मेन रोड, शास्त्री पार्क और E-21 गली नम्बर 8 शास्त्री पार्क गली नंबर 18, गौतमपुरी A- 97,98, 99 बुलंद मस्जिद शास्त्री पार्क दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल 67 नए मामले सामने आए है, 2274 सैंपल के टेस्ट में ये 67 मामले सामने आए हैं, इसका मतलब बहुत तेजी से कोरोना नहीं बढ़ रहा. पंजाब में कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 219 हो गई है, जिसमें 31 ठीक हो चुके हैं. राज्य में कुल 16 मौतें भी हुई हैं. तमिलनाडु में आज 49 नए पॉजिटिव मामले सामने आए. राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1372 हो गई है. कुल 82 लोगों को आज ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई. ओडिशा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि एक और COVID-19 मामला भुवनेश्वर में दर्ज किया गया है, कुल मामलों की संख्या ओडिशा में अब 61 हो गई है, 24 मरीजों का इलाज किया गया है जबकि 1 व्यक्ति ने बीमारी से दम तोड़ दिया. कर्नाटक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के मुताबिक राज्य में 24 घंटे के अंदर COVID-19 के 25 नए मामलों की पुष्टि हुई है. राज्य में अब तक 384 COVID-19 मामलों की पुष्टि की गई है, इसमें 14 मौतें और 104 डिस्चार्ज शामिल हैं. महाराष्ट्र सरकार के अल्पसंख्यक विकास विभाग ने जिला प्रशासन को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि लोग रमजान के दौरान अपने घरों में नमाज़ अदा करें ताकि कोरोनावायरस लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो सके. पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने बताया कि राज्य में कुल सक्रिय मामले 178 हैं और मरने वालों की संख्या 12 है, 7 लोगों को छुट्टी भी दे दी गई है. राज्यों में पहुंचे निजामुद्दीन मरकज से मामले तमिलनाडु में 48 फीसदी दिल्ली में 63 फीसदी यूपी 59 फीसदी तेलंगाना 69 फीसदी आंध्र प्रदेश 61 फीसदी असम 91 फीसदी अंडमान निकोबार 83 फीसदी स्वास्थ्य मंत्रालय प्रेस कॉन्फ्रेंस स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि अब तक देश में 1992 लोग ठीक हो चुके हैं, कल से 991 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, कुल मामलों की संख्या 14378 हो गई है, पिछले 24 घंटे में 43 नई मौत भी हुई हैं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 480 हो गई है. 23 राज्यों के 47 जिलों में एक पॉजिटिव ट्रेंड देखने को मिला है. पिछले 28 दिनों में पुडुचेरी के माहे और कर्नाटक के कोडागु जिलें में कोई कोरोना का कोई भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. हमारे देश में मृत्यु दर लगभग 3.3 फीसदी है. 0-45 वर्ष के आयु वर्ग में 14.4 फीसदी मौतें हुई हैं. 45-60 साल के बीच यह 10.3 फीसदी है, 60-75 साल के बीच यह 33.1 फीसदी है और 75 साल से ऊपर की आयु में 42.2 फीसदी है: लव अग्रवाल - ANI (@ANI) April 18, 2020 गृह मंत्रालय भारत सरकार ने कहा है कि जो विदेशी नागरिक COVID-19 के कारण भारत में फंसे हैं और उनका वीज़ा समाप्त हो गया है या होने वाला है, उनके आवेदन पर विजा की अवधि 3 मई 2020 तक निशुल्क बढ़ाई जाएगी. यह भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन में फंसे सभी विदेशी नागरिकों के लिए सद्भावना का संकेत है. मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को राहत दी है. किसानों को 0 फीसदी ब्याज वाले कर्ज की तारीख 31 मई 2020 तक बढ़ा दी गई है. जिसका मतलब है कि कब 31 मई तक कर्ज लौटाने वाले किसानों को 0 फीसदी ब्याज का लाभ मिलेगा. उत्तर प्रदेश में संक्रमण के ग्रोथ रेट में कमी आई है. पीलीभीत , महराजगंज और हाथरस के बाद बरेली और प्रयागराज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं. सबसे अच्छी खबर यह है कि अब हमारे धीरे-धीरे मेहनत करने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में कई जनपद कोरोना मुक्त हो गए हैं. ऐसे सभी जनपदों में सभी विभागों के कोरोना योद्धा पूरी मेहनत कर रहे हैं. सभी का सहयोग मिल रहा है. उत्तर प्रदेश में अभी भी कोरोना के मामले कम हैं ग्रोथ रेट में कमी है. निराश्रित लोगों को 1 हज़ार रुपये देने के आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए हैं. अब तक 23 लाख 70 हज़ार श्रमिकों को 1000 रुपये की राशि दी चुकी है. यूपी के गृहसचिव अवनीश अवस्थी ने लॉकडाउन के दौरान अनुपस्थित शिक्षण संस्थानों, चिकित्सालय, कार्यालयों के अस्थाई कर्मचारियों और आउटसोर्सिंग कर्मियों के मानदेय में कटौती न करने के आदेश दिए हैं. शहरों से लौटे ग्रामीणों को मनरेगा के तहत तत्कात जॉबकार्ड के साथ रोजगार मुहैया करवाएगी योगी सरकार. ग्रामीण क्षेत्रों में परिवारों के भरण पोषण की समस्या की संभावना को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है. सोशल डिस्टेसिंग समेत केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का कड़ाई से अनुपालन होगा. लॉकडाउन के दौरान बंद पड़ी सभी दुकानों, फैक्टरियों, प्राइवेट संस्थानों में हर श्रेणी के सभी कर्मचारियों को पूरा वेतन दिए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिका में केंद्र सरकार के 29 मार्च के आदेश की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी गई है. याचिका निजी कपड़ा उत्पादन कंपनी ने दायर की है. दलील दी है कि जब फैक्ट्री में उत्पादन बंद है और कहीं से भी पैसा नहीं आ रहा है तो वह स्टाफ को वेतन देने के लिए पैसा कहां से लाए. पंजाब में लुधियाना के एसीपी अनिल कोहली का निधन हो गया है. वो कोरोनावायरस से पीड़ित थे. - ANI (@ANI) April 18, 2020 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज शाम 4 बजे अपने मंत्रिमंडल की एक मीटिंग लेंगे. इस दौरान कोरोनावायरस को लेकर राजधानी में बने हालात पर चर्चा होगी. - ANI (@ANI) April 18, 2020 दिल्ली सरकार को 42 हजार नई कोरोना टेस्ट किट मिल गई हैं. कोरोना टेस्ट किट मिलने के बाद अब दिल्ली सरकार रविवार से कोरोनावायरस का रैपिड टेस्ट शुरू करेगी. यह रैपिड टेस्ट दिल्ली के उन इलाकों में किए जाएंगे, जहां अभी तक कोरोना रोगी पाए गए हैं. दिल्ली सरकार ने ऐसे स्थानों को हॉटस्पॉट में तब्दील कर उन्हें पूरी तरह से सील कर दिया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा, हमें 42,000 रैपिड टेस्ट किट प्राप्त हुई हैं. टेस्ट किट मिलने के बाद अब हम तेजी से कोरोनावायरस के संदिग्ध लोगों की जांच कर सकेंगे. दिल्ली सरकार ने बड़ी संख्या में कोरोना टेस्ट किट का ऑर्डर दिया था. सरकार का मानना है कि जल्दी से टेस्ट किए जाने से कोरोना संक्रमित लोगों का तेजी से पता लगेगा, जिससे उनका उपचार भी जल्दी होगा और उनसे अन्य लोगों के संक्रमित होने की संभावना कम हो जाएगी. कोलकाता की रामगढ़ मार्केट में लोग लॉकडाउन के बीच खरीदारी कर रहे हैं. - ANI (@ANI) April 18, 2020 हरियाणा में कोरोना पीड़ितों की संख्या 227 हो गई है. राज्य में अबतक इस महामारी से 2 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 मध्य प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 1355 हो गई है और अबतक 69 लोगों की मौत हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए काम में लगे लोगों को धन्यवाद दिया. - Narendra Modi (@narendramodi) April 18, 2020 पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि उन्हें इंडियन रेलवे टीम पर गर्व है. They've been continuously helping our citizens in this crucial hour. https://t.co/LnrYJjpyJz - Narendra Modi (@narendramodi) April 18, 2020 मुंबई में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं और ऐसे में शहर में 400 से ज्यादा कंटेनमेंट जोन घोषित किये गए हैं. ये वहां पर है जो कि सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके हैं और जहां संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा बना हुआ है. मुंबई के सांताक्रुज-खार इलाके के बीच एक ऐसी ही झुग्गी बस्ती है जिसे बीएमसी ने हॉटस्पॉट माना है. यहां के लोगों के बाहर जाने पर और बाहरी लोगों को यहां आने पर मनाही है. पुलिस यहां सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन के जरिये नजर रख रही है. इंदौर कलेक्टर का दावा है कि जिले में कोरोना की महामारी एयरपोर्ट के कारण फैली है. जनवरी-फरवरी में जो लोग बाहर से इंदौर में आए, उनके कारण मुख्य रूप से कोरोना फैला. उन्होंने कहा कि अगर इंदौर एयरपोर्ट पर सख्ती से विदेशों से आये चार-पांच हजार लोगों की स्क्रीनिंग और होम क्वारंटीन किया जाता तो निश्चित तौर पर शहर के यह हालत नहीं होते. दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 1767 तक पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटे में ही 67 न‌ए मामले आए हैं और 4 लोगों की मौत हो चुकी है. इससे दिल्ली में मृतकों की संख्या 42 हो गई है. दिल्ली में हॉटस्पॉट की संख्या भी 60 बढ़कर 68 हो गई है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों के बढ़ने का सिलसिला जारी है. राज्य में आज 99 केस बढ़े हैं. इनमें से लखनऊ में 53 मामले मिले हैं. महाराष्ट्र में पुणे के जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस ने कन्फर्म किया है कि 42 साल के कॉन्स्टेबल को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उसकी पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, "खाने के लिए भागते, गिरते, मरते लोग. सीरिया, जिम्बाब्वे या रुवांडा नहीं, ये दिल्ली है." सीरिया, जिम्बाब्वे या रुवांडा नहीं ये दिल्ली हैं जहांगीर पुरी, कोरोना हॉटस्पॉट सरकारी खाना सेंटर भीड़ आती हैं, गेट बंद कर दिए जाते है खाना कम, भीड़ ज्यादा ये गरीबी का तमाशा यहां रोज होता है करोड़ो के विज्ञापनों से मीडिया का मुंह बंद हैं pic.twitter.com/BKIGPK3N3F - Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) April 18, 2020 एयर इंडिया का विमान B-787 दिल्ली से चीन के गांगझु शहर के लिए मेडिकल सामग्रियां लेकर उड़ान भर चुका है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 आंध्र प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के 31 नए केस सामने आए हैं. राज्य में पीड़ितों की कुल संख्या 603 हो गई है. साथ ही अबतक 15 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर पर कोरोनावायरस को लेकर मंत्रियों के साथ बैठकी चल रही है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 गुजरात में 176 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. राज्य में पीड़ितों की कुल संख्या 1272 हो गई है. साथ अबतक यहां पर 48 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर पर शनिवार सुबह 11 बजे कोरोना महामारी को लेकर पांचवी बैठक होगी. अबतक लिए कदमों और आने वाले वक्त में लिए जाने वाले कामों की समीक्षा होगी. राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा है कि Covid-19 चुनौती के बीच समाधान निकालने की जरूरत है. - Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 18, 2020 यूपी पुलिस ने लॉकडाउन का मजबूती से पालन करवाने के लिए कमर कस ली है. अब यूपी पुलिस दंगा रोधी और सुरक्षा उपकरणों के साथ ड्यूटी करेगी. डीजीपी ने सभी पुलिस आयुक्तों, ADG जोन, आईजी जोन और पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए हैं. तलाशी अभियान या फिर मेडिकल टीम गली मोहल्लों में दंगा रोधी उपकरणो बैटन, हेलमेट और बॉडी प्रोटेक्टर पहनकर पुलिसकर्मियों को जाने के लिए डीजीपी ने निर्देश दिए हैं. चाहे गली-मोहल्ला हो या फिर संवेदनशील इलाका, पुलिसकर्मी सभी सुरक्षा उपकरणों के साथ तलाशी या फिर गस्त करेंगे. राजस्थान में कोरोना हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा ने इस वायरस को मात दी है. दो और मरीजों के ठीक होने के बाद जिले के किसी अस्पताल में अब कोई कोरोना मरीज नहीं है. इससे पहले भी कोरोना से निपटने के लिए भीलवाड़ा मॉडल की देशभर में काफी चर्चा हुई थी. लखनऊ के सदर इलाके में अबतक 88 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. शुक्रवार को 150 लोगों के सैंपल इस इलाके से लिए गए थे जिसमें 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 12 अप्रैल से 16 अप्रैल तक यहां से 566 सैंपल लिए गए जिसमें से 82 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अब कुल मरीजों की संख्या 88 हो गई है. इसमें से 65 लोग यहीं के रहने वाले हैं, बाकी 14 सहारनपुर, 3 राजस्थान, असम के 4 और फरीदाबाद के 2 मरीज हैं. डॉक्टर्स मानकर चल रहे हैं कि घनी आबादी है लेकिन अभी थर्ड फेज जैसे हालात यहां नहीं हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 14,378 हो गई है. साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 480 तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना पीड़ितों के 991 मामले सामने आए हैं. और 43 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 मुंबई में पांच और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह से मुंबई में कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की संख्या 14 हो गई है. इंदौर में कोरोना पॉजिटीव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. 50 नए मरीज सामने आने के बाद आंकड़ा 892 गया है. वहीं 47 लोगों की हो चुकी है. कई क्षेत्रों को पूरी तरह से कंटेनमेंट किया गया है. इन्दौर के कई क्षेत्रों से कोरोना पॉजिटीव मरीज मिल चुके हैं. केंद्र सरकार ने अब तक विभिन्न राज्यों को लगभग 4,12,400 PPE किटों और 4.29 करोड़ HCQ टेबलेट्स की आपूर्ति की है. राज्यों को लगभग 25,82,178 एन -95 मास्क प्रदान किए गए हैं. दिल्ली में अब तक 1707 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 67 नए मामले सामने आए हैं. 4 मरीजों की मौत हो गई है. 21 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 72 मरीज ठीक हुए. कुल मौत 42 हो गई हैं. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में COVID-19 मामलों की संख्या बढ़कर 1,310 हो गई, जिसमें 69 मौतें और 68 ठीक हुए मामले शामिल हैं. इंदौर में सबसे अधिक 842 मामले सामने आए हैं, इसके बाद भोपाल में 197 मामले सामने आए हैं. राज्य में 408 कंटेनमेंट जोन चिन्हित किए गए हैं. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 18, 2020
आज दिल्ली में कंटेनमेंट किए गए इलाके
राज्यों में पहुंचे निजामुद्दीन मरकज से मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय प्रेस कॉन्फ्रेंस
- ANI (@ANI) April 18, 2020 गृह मंत्रालय भारत सरकार ने कहा है कि जो विदेशी नागरिक COVID-19 के कारण भारत में फंसे हैं और उनका वीज़ा समाप्त हो गया है या होने वाला है, उनके आवेदन पर विजा की अवधि 3 मई 2020 तक निशुल्क बढ़ाई जाएगी. यह भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन में फंसे सभी विदेशी नागरिकों के लिए सद्भावना का संकेत है. मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को राहत दी है. किसानों को 0 फीसदी ब्याज वाले कर्ज की तारीख 31 मई 2020 तक बढ़ा दी गई है. जिसका मतलब है कि कब 31 मई तक कर्ज लौटाने वाले किसानों को 0 फीसदी ब्याज का लाभ मिलेगा. उत्तर प्रदेश में संक्रमण के ग्रोथ रेट में कमी आई है. पीलीभीत , महराजगंज और हाथरस के बाद बरेली और प्रयागराज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं. सबसे अच्छी खबर यह है कि अब हमारे धीरे-धीरे मेहनत करने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में कई जनपद कोरोना मुक्त हो गए हैं. ऐसे सभी जनपदों में सभी विभागों के कोरोना योद्धा पूरी मेहनत कर रहे हैं. सभी का सहयोग मिल रहा है. उत्तर प्रदेश में अभी भी कोरोना के मामले कम हैं ग्रोथ रेट में कमी है. निराश्रित लोगों को 1 हज़ार रुपये देने के आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए हैं. अब तक 23 लाख 70 हज़ार श्रमिकों को 1000 रुपये की राशि दी चुकी है. यूपी के गृहसचिव अवनीश अवस्थी ने लॉकडाउन के दौरान अनुपस्थित शिक्षण संस्थानों, चिकित्सालय, कार्यालयों के अस्थाई कर्मचारियों और आउटसोर्सिंग कर्मियों के मानदेय में कटौती न करने के आदेश दिए हैं. शहरों से लौटे ग्रामीणों को मनरेगा के तहत तत्कात जॉबकार्ड के साथ रोजगार मुहैया करवाएगी योगी सरकार. ग्रामीण क्षेत्रों में परिवारों के भरण पोषण की समस्या की संभावना को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है. सोशल डिस्टेसिंग समेत केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का कड़ाई से अनुपालन होगा. लॉकडाउन के दौरान बंद पड़ी सभी दुकानों, फैक्टरियों, प्राइवेट संस्थानों में हर श्रेणी के सभी कर्मचारियों को पूरा वेतन दिए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिका में केंद्र सरकार के 29 मार्च के आदेश की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी गई है. याचिका निजी कपड़ा उत्पादन कंपनी ने दायर की है. दलील दी है कि जब फैक्ट्री में उत्पादन बंद है और कहीं से भी पैसा नहीं आ रहा है तो वह स्टाफ को वेतन देने के लिए पैसा कहां से लाए. पंजाब में लुधियाना के एसीपी अनिल कोहली का निधन हो गया है. वो कोरोनावायरस से पीड़ित थे. - ANI (@ANI) April 18, 2020 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज शाम 4 बजे अपने मंत्रिमंडल की एक मीटिंग लेंगे. इस दौरान कोरोनावायरस को लेकर राजधानी में बने हालात पर चर्चा होगी. - ANI (@ANI) April 18, 2020 दिल्ली सरकार को 42 हजार नई कोरोना टेस्ट किट मिल गई हैं. कोरोना टेस्ट किट मिलने के बाद अब दिल्ली सरकार रविवार से कोरोनावायरस का रैपिड टेस्ट शुरू करेगी. यह रैपिड टेस्ट दिल्ली के उन इलाकों में किए जाएंगे, जहां अभी तक कोरोना रोगी पाए गए हैं. दिल्ली सरकार ने ऐसे स्थानों को हॉटस्पॉट में तब्दील कर उन्हें पूरी तरह से सील कर दिया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा, हमें 42,000 रैपिड टेस्ट किट प्राप्त हुई हैं. टेस्ट किट मिलने के बाद अब हम तेजी से कोरोनावायरस के संदिग्ध लोगों की जांच कर सकेंगे. दिल्ली सरकार ने बड़ी संख्या में कोरोना टेस्ट किट का ऑर्डर दिया था. सरकार का मानना है कि जल्दी से टेस्ट किए जाने से कोरोना संक्रमित लोगों का तेजी से पता लगेगा, जिससे उनका उपचार भी जल्दी होगा और उनसे अन्य लोगों के संक्रमित होने की संभावना कम हो जाएगी. कोलकाता की रामगढ़ मार्केट में लोग लॉकडाउन के बीच खरीदारी कर रहे हैं. - ANI (@ANI) April 18, 2020 हरियाणा में कोरोना पीड़ितों की संख्या 227 हो गई है. राज्य में अबतक इस महामारी से 2 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 मध्य प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 1355 हो गई है और अबतक 69 लोगों की मौत हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए काम में लगे लोगों को धन्यवाद दिया. - Narendra Modi (@narendramodi) April 18, 2020 पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि उन्हें इंडियन रेलवे टीम पर गर्व है. They've been continuously helping our citizens in this crucial hour. https://t.co/LnrYJjpyJz - Narendra Modi (@narendramodi) April 18, 2020 मुंबई में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं और ऐसे में शहर में 400 से ज्यादा कंटेनमेंट जोन घोषित किये गए हैं. ये वहां पर है जो कि सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके हैं और जहां संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा बना हुआ है. मुंबई के सांताक्रुज-खार इलाके के बीच एक ऐसी ही झुग्गी बस्ती है जिसे बीएमसी ने हॉटस्पॉट माना है. यहां के लोगों के बाहर जाने पर और बाहरी लोगों को यहां आने पर मनाही है. पुलिस यहां सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन के जरिये नजर रख रही है. इंदौर कलेक्टर का दावा है कि जिले में कोरोना की महामारी एयरपोर्ट के कारण फैली है. जनवरी-फरवरी में जो लोग बाहर से इंदौर में आए, उनके कारण मुख्य रूप से कोरोना फैला. उन्होंने कहा कि अगर इंदौर एयरपोर्ट पर सख्ती से विदेशों से आये चार-पांच हजार लोगों की स्क्रीनिंग और होम क्वारंटीन किया जाता तो निश्चित तौर पर शहर के यह हालत नहीं होते. दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 1767 तक पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटे में ही 67 न‌ए मामले आए हैं और 4 लोगों की मौत हो चुकी है. इससे दिल्ली में मृतकों की संख्या 42 हो गई है. दिल्ली में हॉटस्पॉट की संख्या भी 60 बढ़कर 68 हो गई है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों के बढ़ने का सिलसिला जारी है. राज्य में आज 99 केस बढ़े हैं. इनमें से लखनऊ में 53 मामले मिले हैं. महाराष्ट्र में पुणे के जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस ने कन्फर्म किया है कि 42 साल के कॉन्स्टेबल को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उसकी पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, "खाने के लिए भागते, गिरते, मरते लोग. सीरिया, जिम्बाब्वे या रुवांडा नहीं, ये दिल्ली है." सीरिया, जिम्बाब्वे या रुवांडा नहीं ये दिल्ली हैं जहांगीर पुरी, कोरोना हॉटस्पॉट सरकारी खाना सेंटर भीड़ आती हैं, गेट बंद कर दिए जाते है खाना कम, भीड़ ज्यादा ये गरीबी का तमाशा यहां रोज होता है करोड़ो के विज्ञापनों से मीडिया का मुंह बंद हैं pic.twitter.com/BKIGPK3N3F - Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) April 18, 2020 एयर इंडिया का विमान B-787 दिल्ली से चीन के गांगझु शहर के लिए मेडिकल सामग्रियां लेकर उड़ान भर चुका है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 आंध्र प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के 31 नए केस सामने आए हैं. राज्य में पीड़ितों की कुल संख्या 603 हो गई है. साथ ही अबतक 15 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर पर कोरोनावायरस को लेकर मंत्रियों के साथ बैठकी चल रही है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 गुजरात में 176 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. राज्य में पीड़ितों की कुल संख्या 1272 हो गई है. साथ अबतक यहां पर 48 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर पर शनिवार सुबह 11 बजे कोरोना महामारी को लेकर पांचवी बैठक होगी. अबतक लिए कदमों और आने वाले वक्त में लिए जाने वाले कामों की समीक्षा होगी. राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा है कि Covid-19 चुनौती के बीच समाधान निकालने की जरूरत है. - Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 18, 2020 यूपी पुलिस ने लॉकडाउन का मजबूती से पालन करवाने के लिए कमर कस ली है. अब यूपी पुलिस दंगा रोधी और सुरक्षा उपकरणों के साथ ड्यूटी करेगी. डीजीपी ने सभी पुलिस आयुक्तों, ADG जोन, आईजी जोन और पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए हैं. तलाशी अभियान या फिर मेडिकल टीम गली मोहल्लों में दंगा रोधी उपकरणो बैटन, हेलमेट और बॉडी प्रोटेक्टर पहनकर पुलिसकर्मियों को जाने के लिए डीजीपी ने निर्देश दिए हैं. चाहे गली-मोहल्ला हो या फिर संवेदनशील इलाका, पुलिसकर्मी सभी सुरक्षा उपकरणों के साथ तलाशी या फिर गस्त करेंगे. राजस्थान में कोरोना हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा ने इस वायरस को मात दी है. दो और मरीजों के ठीक होने के बाद जिले के किसी अस्पताल में अब कोई कोरोना मरीज नहीं है. इससे पहले भी कोरोना से निपटने के लिए भीलवाड़ा मॉडल की देशभर में काफी चर्चा हुई थी. लखनऊ के सदर इलाके में अबतक 88 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. शुक्रवार को 150 लोगों के सैंपल इस इलाके से लिए गए थे जिसमें 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 12 अप्रैल से 16 अप्रैल तक यहां से 566 सैंपल लिए गए जिसमें से 82 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अब कुल मरीजों की संख्या 88 हो गई है. इसमें से 65 लोग यहीं के रहने वाले हैं, बाकी 14 सहारनपुर, 3 राजस्थान, असम के 4 और फरीदाबाद के 2 मरीज हैं. डॉक्टर्स मानकर चल रहे हैं कि घनी आबादी है लेकिन अभी थर्ड फेज जैसे हालात यहां नहीं हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 14,378 हो गई है. साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 480 तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना पीड़ितों के 991 मामले सामने आए हैं. और 43 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 मुंबई में पांच और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह से मुंबई में कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की संख्या 14 हो गई है. इंदौर में कोरोना पॉजिटीव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. 50 नए मरीज सामने आने के बाद आंकड़ा 892 गया है. वहीं 47 लोगों की हो चुकी है. कई क्षेत्रों को पूरी तरह से कंटेनमेंट किया गया है. इन्दौर के कई क्षेत्रों से कोरोना पॉजिटीव मरीज मिल चुके हैं. केंद्र सरकार ने अब तक विभिन्न राज्यों को लगभग 4,12,400 PPE किटों और 4.29 करोड़ HCQ टेबलेट्स की आपूर्ति की है. राज्यों को लगभग 25,82,178 एन -95 मास्क प्रदान किए गए हैं. दिल्ली में अब तक 1707 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 67 नए मामले सामने आए हैं. 4 मरीजों की मौत हो गई है. 21 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 72 मरीज ठीक हुए. कुल मौत 42 हो गई हैं. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में COVID-19 मामलों की संख्या बढ़कर 1,310 हो गई, जिसमें 69 मौतें और 68 ठीक हुए मामले शामिल हैं. इंदौर में सबसे अधिक 842 मामले सामने आए हैं, इसके बाद भोपाल में 197 मामले सामने आए हैं. राज्य में 408 कंटेनमेंट जोन चिन्हित किए गए हैं. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 18, 2020
- ANI (@ANI) April 18, 2020 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज शाम 4 बजे अपने मंत्रिमंडल की एक मीटिंग लेंगे. इस दौरान कोरोनावायरस को लेकर राजधानी में बने हालात पर चर्चा होगी. - ANI (@ANI) April 18, 2020 दिल्ली सरकार को 42 हजार नई कोरोना टेस्ट किट मिल गई हैं. कोरोना टेस्ट किट मिलने के बाद अब दिल्ली सरकार रविवार से कोरोनावायरस का रैपिड टेस्ट शुरू करेगी. यह रैपिड टेस्ट दिल्ली के उन इलाकों में किए जाएंगे, जहां अभी तक कोरोना रोगी पाए गए हैं. दिल्ली सरकार ने ऐसे स्थानों को हॉटस्पॉट में तब्दील कर उन्हें पूरी तरह से सील कर दिया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा, हमें 42,000 रैपिड टेस्ट किट प्राप्त हुई हैं. टेस्ट किट मिलने के बाद अब हम तेजी से कोरोनावायरस के संदिग्ध लोगों की जांच कर सकेंगे. दिल्ली सरकार ने बड़ी संख्या में कोरोना टेस्ट किट का ऑर्डर दिया था. सरकार का मानना है कि जल्दी से टेस्ट किए जाने से कोरोना संक्रमित लोगों का तेजी से पता लगेगा, जिससे उनका उपचार भी जल्दी होगा और उनसे अन्य लोगों के संक्रमित होने की संभावना कम हो जाएगी. कोलकाता की रामगढ़ मार्केट में लोग लॉकडाउन के बीच खरीदारी कर रहे हैं. - ANI (@ANI) April 18, 2020 हरियाणा में कोरोना पीड़ितों की संख्या 227 हो गई है. राज्य में अबतक इस महामारी से 2 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 मध्य प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 1355 हो गई है और अबतक 69 लोगों की मौत हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए काम में लगे लोगों को धन्यवाद दिया. - Narendra Modi (@narendramodi) April 18, 2020 पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि उन्हें इंडियन रेलवे टीम पर गर्व है. They've been continuously helping our citizens in this crucial hour. https://t.co/LnrYJjpyJz - Narendra Modi (@narendramodi) April 18, 2020 मुंबई में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं और ऐसे में शहर में 400 से ज्यादा कंटेनमेंट जोन घोषित किये गए हैं. ये वहां पर है जो कि सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके हैं और जहां संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा बना हुआ है. मुंबई के सांताक्रुज-खार इलाके के बीच एक ऐसी ही झुग्गी बस्ती है जिसे बीएमसी ने हॉटस्पॉट माना है. यहां के लोगों के बाहर जाने पर और बाहरी लोगों को यहां आने पर मनाही है. पुलिस यहां सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन के जरिये नजर रख रही है. इंदौर कलेक्टर का दावा है कि जिले में कोरोना की महामारी एयरपोर्ट के कारण फैली है. जनवरी-फरवरी में जो लोग बाहर से इंदौर में आए, उनके कारण मुख्य रूप से कोरोना फैला. उन्होंने कहा कि अगर इंदौर एयरपोर्ट पर सख्ती से विदेशों से आये चार-पांच हजार लोगों की स्क्रीनिंग और होम क्वारंटीन किया जाता तो निश्चित तौर पर शहर के यह हालत नहीं होते. दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 1767 तक पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटे में ही 67 न‌ए मामले आए हैं और 4 लोगों की मौत हो चुकी है. इससे दिल्ली में मृतकों की संख्या 42 हो गई है. दिल्ली में हॉटस्पॉट की संख्या भी 60 बढ़कर 68 हो गई है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों के बढ़ने का सिलसिला जारी है. राज्य में आज 99 केस बढ़े हैं. इनमें से लखनऊ में 53 मामले मिले हैं. महाराष्ट्र में पुणे के जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस ने कन्फर्म किया है कि 42 साल के कॉन्स्टेबल को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उसकी पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, "खाने के लिए भागते, गिरते, मरते लोग. सीरिया, जिम्बाब्वे या रुवांडा नहीं, ये दिल्ली है." सीरिया, जिम्बाब्वे या रुवांडा नहीं ये दिल्ली हैं जहांगीर पुरी, कोरोना हॉटस्पॉट सरकारी खाना सेंटर भीड़ आती हैं, गेट बंद कर दिए जाते है खाना कम, भीड़ ज्यादा ये गरीबी का तमाशा यहां रोज होता है करोड़ो के विज्ञापनों से मीडिया का मुंह बंद हैं pic.twitter.com/BKIGPK3N3F - Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) April 18, 2020 एयर इंडिया का विमान B-787 दिल्ली से चीन के गांगझु शहर के लिए मेडिकल सामग्रियां लेकर उड़ान भर चुका है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 आंध्र प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के 31 नए केस सामने आए हैं. राज्य में पीड़ितों की कुल संख्या 603 हो गई है. साथ ही अबतक 15 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर पर कोरोनावायरस को लेकर मंत्रियों के साथ बैठकी चल रही है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 गुजरात में 176 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. राज्य में पीड़ितों की कुल संख्या 1272 हो गई है. साथ अबतक यहां पर 48 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर पर शनिवार सुबह 11 बजे कोरोना महामारी को लेकर पांचवी बैठक होगी. अबतक लिए कदमों और आने वाले वक्त में लिए जाने वाले कामों की समीक्षा होगी. राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा है कि Covid-19 चुनौती के बीच समाधान निकालने की जरूरत है. - Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 18, 2020 यूपी पुलिस ने लॉकडाउन का मजबूती से पालन करवाने के लिए कमर कस ली है. अब यूपी पुलिस दंगा रोधी और सुरक्षा उपकरणों के साथ ड्यूटी करेगी. डीजीपी ने सभी पुलिस आयुक्तों, ADG जोन, आईजी जोन और पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए हैं. तलाशी अभियान या फिर मेडिकल टीम गली मोहल्लों में दंगा रोधी उपकरणो बैटन, हेलमेट और बॉडी प्रोटेक्टर पहनकर पुलिसकर्मियों को जाने के लिए डीजीपी ने निर्देश दिए हैं. चाहे गली-मोहल्ला हो या फिर संवेदनशील इलाका, पुलिसकर्मी सभी सुरक्षा उपकरणों के साथ तलाशी या फिर गस्त करेंगे. राजस्थान में कोरोना हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा ने इस वायरस को मात दी है. दो और मरीजों के ठीक होने के बाद जिले के किसी अस्पताल में अब कोई कोरोना मरीज नहीं है. इससे पहले भी कोरोना से निपटने के लिए भीलवाड़ा मॉडल की देशभर में काफी चर्चा हुई थी. लखनऊ के सदर इलाके में अबतक 88 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. शुक्रवार को 150 लोगों के सैंपल इस इलाके से लिए गए थे जिसमें 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 12 अप्रैल से 16 अप्रैल तक यहां से 566 सैंपल लिए गए जिसमें से 82 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अब कुल मरीजों की संख्या 88 हो गई है. इसमें से 65 लोग यहीं के रहने वाले हैं, बाकी 14 सहारनपुर, 3 राजस्थान, असम के 4 और फरीदाबाद के 2 मरीज हैं. डॉक्टर्स मानकर चल रहे हैं कि घनी आबादी है लेकिन अभी थर्ड फेज जैसे हालात यहां नहीं हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 14,378 हो गई है. साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 480 तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना पीड़ितों के 991 मामले सामने आए हैं. और 43 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 मुंबई में पांच और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह से मुंबई में कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की संख्या 14 हो गई है. इंदौर में कोरोना पॉजिटीव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. 50 नए मरीज सामने आने के बाद आंकड़ा 892 गया है. वहीं 47 लोगों की हो चुकी है. कई क्षेत्रों को पूरी तरह से कंटेनमेंट किया गया है. इन्दौर के कई क्षेत्रों से कोरोना पॉजिटीव मरीज मिल चुके हैं. केंद्र सरकार ने अब तक विभिन्न राज्यों को लगभग 4,12,400 PPE किटों और 4.29 करोड़ HCQ टेबलेट्स की आपूर्ति की है. राज्यों को लगभग 25,82,178 एन -95 मास्क प्रदान किए गए हैं. दिल्ली में अब तक 1707 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 67 नए मामले सामने आए हैं. 4 मरीजों की मौत हो गई है. 21 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 72 मरीज ठीक हुए. कुल मौत 42 हो गई हैं. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में COVID-19 मामलों की संख्या बढ़कर 1,310 हो गई, जिसमें 69 मौतें और 68 ठीक हुए मामले शामिल हैं. इंदौर में सबसे अधिक 842 मामले सामने आए हैं, इसके बाद भोपाल में 197 मामले सामने आए हैं. राज्य में 408 कंटेनमेंट जोन चिन्हित किए गए हैं. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 18, 2020
- ANI (@ANI) April 18, 2020 दिल्ली सरकार को 42 हजार नई कोरोना टेस्ट किट मिल गई हैं. कोरोना टेस्ट किट मिलने के बाद अब दिल्ली सरकार रविवार से कोरोनावायरस का रैपिड टेस्ट शुरू करेगी. यह रैपिड टेस्ट दिल्ली के उन इलाकों में किए जाएंगे, जहां अभी तक कोरोना रोगी पाए गए हैं. दिल्ली सरकार ने ऐसे स्थानों को हॉटस्पॉट में तब्दील कर उन्हें पूरी तरह से सील कर दिया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा, हमें 42,000 रैपिड टेस्ट किट प्राप्त हुई हैं. टेस्ट किट मिलने के बाद अब हम तेजी से कोरोनावायरस के संदिग्ध लोगों की जांच कर सकेंगे. दिल्ली सरकार ने बड़ी संख्या में कोरोना टेस्ट किट का ऑर्डर दिया था. सरकार का मानना है कि जल्दी से टेस्ट किए जाने से कोरोना संक्रमित लोगों का तेजी से पता लगेगा, जिससे उनका उपचार भी जल्दी होगा और उनसे अन्य लोगों के संक्रमित होने की संभावना कम हो जाएगी. कोलकाता की रामगढ़ मार्केट में लोग लॉकडाउन के बीच खरीदारी कर रहे हैं. - ANI (@ANI) April 18, 2020 हरियाणा में कोरोना पीड़ितों की संख्या 227 हो गई है. राज्य में अबतक इस महामारी से 2 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 मध्य प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 1355 हो गई है और अबतक 69 लोगों की मौत हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए काम में लगे लोगों को धन्यवाद दिया. - Narendra Modi (@narendramodi) April 18, 2020 पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि उन्हें इंडियन रेलवे टीम पर गर्व है. They've been continuously helping our citizens in this crucial hour. https://t.co/LnrYJjpyJz - Narendra Modi (@narendramodi) April 18, 2020 मुंबई में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं और ऐसे में शहर में 400 से ज्यादा कंटेनमेंट जोन घोषित किये गए हैं. ये वहां पर है जो कि सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके हैं और जहां संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा बना हुआ है. मुंबई के सांताक्रुज-खार इलाके के बीच एक ऐसी ही झुग्गी बस्ती है जिसे बीएमसी ने हॉटस्पॉट माना है. यहां के लोगों के बाहर जाने पर और बाहरी लोगों को यहां आने पर मनाही है. पुलिस यहां सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन के जरिये नजर रख रही है. इंदौर कलेक्टर का दावा है कि जिले में कोरोना की महामारी एयरपोर्ट के कारण फैली है. जनवरी-फरवरी में जो लोग बाहर से इंदौर में आए, उनके कारण मुख्य रूप से कोरोना फैला. उन्होंने कहा कि अगर इंदौर एयरपोर्ट पर सख्ती से विदेशों से आये चार-पांच हजार लोगों की स्क्रीनिंग और होम क्वारंटीन किया जाता तो निश्चित तौर पर शहर के यह हालत नहीं होते. दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 1767 तक पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटे में ही 67 न‌ए मामले आए हैं और 4 लोगों की मौत हो चुकी है. इससे दिल्ली में मृतकों की संख्या 42 हो गई है. दिल्ली में हॉटस्पॉट की संख्या भी 60 बढ़कर 68 हो गई है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों के बढ़ने का सिलसिला जारी है. राज्य में आज 99 केस बढ़े हैं. इनमें से लखनऊ में 53 मामले मिले हैं. महाराष्ट्र में पुणे के जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस ने कन्फर्म किया है कि 42 साल के कॉन्स्टेबल को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उसकी पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, "खाने के लिए भागते, गिरते, मरते लोग. सीरिया, जिम्बाब्वे या रुवांडा नहीं, ये दिल्ली है." सीरिया, जिम्बाब्वे या रुवांडा नहीं ये दिल्ली हैं जहांगीर पुरी, कोरोना हॉटस्पॉट सरकारी खाना सेंटर भीड़ आती हैं, गेट बंद कर दिए जाते है खाना कम, भीड़ ज्यादा ये गरीबी का तमाशा यहां रोज होता है करोड़ो के विज्ञापनों से मीडिया का मुंह बंद हैं pic.twitter.com/BKIGPK3N3F - Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) April 18, 2020 एयर इंडिया का विमान B-787 दिल्ली से चीन के गांगझु शहर के लिए मेडिकल सामग्रियां लेकर उड़ान भर चुका है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 आंध्र प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के 31 नए केस सामने आए हैं. राज्य में पीड़ितों की कुल संख्या 603 हो गई है. साथ ही अबतक 15 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर पर कोरोनावायरस को लेकर मंत्रियों के साथ बैठकी चल रही है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 गुजरात में 176 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. राज्य में पीड़ितों की कुल संख्या 1272 हो गई है. साथ अबतक यहां पर 48 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर पर शनिवार सुबह 11 बजे कोरोना महामारी को लेकर पांचवी बैठक होगी. अबतक लिए कदमों और आने वाले वक्त में लिए जाने वाले कामों की समीक्षा होगी. राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा है कि Covid-19 चुनौती के बीच समाधान निकालने की जरूरत है. - Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 18, 2020 यूपी पुलिस ने लॉकडाउन का मजबूती से पालन करवाने के लिए कमर कस ली है. अब यूपी पुलिस दंगा रोधी और सुरक्षा उपकरणों के साथ ड्यूटी करेगी. डीजीपी ने सभी पुलिस आयुक्तों, ADG जोन, आईजी जोन और पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए हैं. तलाशी अभियान या फिर मेडिकल टीम गली मोहल्लों में दंगा रोधी उपकरणो बैटन, हेलमेट और बॉडी प्रोटेक्टर पहनकर पुलिसकर्मियों को जाने के लिए डीजीपी ने निर्देश दिए हैं. चाहे गली-मोहल्ला हो या फिर संवेदनशील इलाका, पुलिसकर्मी सभी सुरक्षा उपकरणों के साथ तलाशी या फिर गस्त करेंगे. राजस्थान में कोरोना हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा ने इस वायरस को मात दी है. दो और मरीजों के ठीक होने के बाद जिले के किसी अस्पताल में अब कोई कोरोना मरीज नहीं है. इससे पहले भी कोरोना से निपटने के लिए भीलवाड़ा मॉडल की देशभर में काफी चर्चा हुई थी. लखनऊ के सदर इलाके में अबतक 88 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. शुक्रवार को 150 लोगों के सैंपल इस इलाके से लिए गए थे जिसमें 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 12 अप्रैल से 16 अप्रैल तक यहां से 566 सैंपल लिए गए जिसमें से 82 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अब कुल मरीजों की संख्या 88 हो गई है. इसमें से 65 लोग यहीं के रहने वाले हैं, बाकी 14 सहारनपुर, 3 राजस्थान, असम के 4 और फरीदाबाद के 2 मरीज हैं. डॉक्टर्स मानकर चल रहे हैं कि घनी आबादी है लेकिन अभी थर्ड फेज जैसे हालात यहां नहीं हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 14,378 हो गई है. साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 480 तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना पीड़ितों के 991 मामले सामने आए हैं. और 43 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 मुंबई में पांच और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह से मुंबई में कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की संख्या 14 हो गई है. इंदौर में कोरोना पॉजिटीव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. 50 नए मरीज सामने आने के बाद आंकड़ा 892 गया है. वहीं 47 लोगों की हो चुकी है. कई क्षेत्रों को पूरी तरह से कंटेनमेंट किया गया है. इन्दौर के कई क्षेत्रों से कोरोना पॉजिटीव मरीज मिल चुके हैं. केंद्र सरकार ने अब तक विभिन्न राज्यों को लगभग 4,12,400 PPE किटों और 4.29 करोड़ HCQ टेबलेट्स की आपूर्ति की है. राज्यों को लगभग 25,82,178 एन -95 मास्क प्रदान किए गए हैं. दिल्ली में अब तक 1707 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 67 नए मामले सामने आए हैं. 4 मरीजों की मौत हो गई है. 21 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 72 मरीज ठीक हुए. कुल मौत 42 हो गई हैं. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में COVID-19 मामलों की संख्या बढ़कर 1,310 हो गई, जिसमें 69 मौतें और 68 ठीक हुए मामले शामिल हैं. इंदौर में सबसे अधिक 842 मामले सामने आए हैं, इसके बाद भोपाल में 197 मामले सामने आए हैं. राज्य में 408 कंटेनमेंट जोन चिन्हित किए गए हैं. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 18, 2020
- ANI (@ANI) April 18, 2020 हरियाणा में कोरोना पीड़ितों की संख्या 227 हो गई है. राज्य में अबतक इस महामारी से 2 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 मध्य प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 1355 हो गई है और अबतक 69 लोगों की मौत हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए काम में लगे लोगों को धन्यवाद दिया. - Narendra Modi (@narendramodi) April 18, 2020 पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि उन्हें इंडियन रेलवे टीम पर गर्व है. They've been continuously helping our citizens in this crucial hour. https://t.co/LnrYJjpyJz - Narendra Modi (@narendramodi) April 18, 2020 मुंबई में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं और ऐसे में शहर में 400 से ज्यादा कंटेनमेंट जोन घोषित किये गए हैं. ये वहां पर है जो कि सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके हैं और जहां संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा बना हुआ है. मुंबई के सांताक्रुज-खार इलाके के बीच एक ऐसी ही झुग्गी बस्ती है जिसे बीएमसी ने हॉटस्पॉट माना है. यहां के लोगों के बाहर जाने पर और बाहरी लोगों को यहां आने पर मनाही है. पुलिस यहां सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन के जरिये नजर रख रही है. इंदौर कलेक्टर का दावा है कि जिले में कोरोना की महामारी एयरपोर्ट के कारण फैली है. जनवरी-फरवरी में जो लोग बाहर से इंदौर में आए, उनके कारण मुख्य रूप से कोरोना फैला. उन्होंने कहा कि अगर इंदौर एयरपोर्ट पर सख्ती से विदेशों से आये चार-पांच हजार लोगों की स्क्रीनिंग और होम क्वारंटीन किया जाता तो निश्चित तौर पर शहर के यह हालत नहीं होते. दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 1767 तक पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटे में ही 67 न‌ए मामले आए हैं और 4 लोगों की मौत हो चुकी है. इससे दिल्ली में मृतकों की संख्या 42 हो गई है. दिल्ली में हॉटस्पॉट की संख्या भी 60 बढ़कर 68 हो गई है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों के बढ़ने का सिलसिला जारी है. राज्य में आज 99 केस बढ़े हैं. इनमें से लखनऊ में 53 मामले मिले हैं. महाराष्ट्र में पुणे के जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस ने कन्फर्म किया है कि 42 साल के कॉन्स्टेबल को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उसकी पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, "खाने के लिए भागते, गिरते, मरते लोग. सीरिया, जिम्बाब्वे या रुवांडा नहीं, ये दिल्ली है." सीरिया, जिम्बाब्वे या रुवांडा नहीं ये दिल्ली हैं जहांगीर पुरी, कोरोना हॉटस्पॉट सरकारी खाना सेंटर भीड़ आती हैं, गेट बंद कर दिए जाते है खाना कम, भीड़ ज्यादा ये गरीबी का तमाशा यहां रोज होता है करोड़ो के विज्ञापनों से मीडिया का मुंह बंद हैं pic.twitter.com/BKIGPK3N3F - Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) April 18, 2020 एयर इंडिया का विमान B-787 दिल्ली से चीन के गांगझु शहर के लिए मेडिकल सामग्रियां लेकर उड़ान भर चुका है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 आंध्र प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के 31 नए केस सामने आए हैं. राज्य में पीड़ितों की कुल संख्या 603 हो गई है. साथ ही अबतक 15 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर पर कोरोनावायरस को लेकर मंत्रियों के साथ बैठकी चल रही है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 गुजरात में 176 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. राज्य में पीड़ितों की कुल संख्या 1272 हो गई है. साथ अबतक यहां पर 48 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर पर शनिवार सुबह 11 बजे कोरोना महामारी को लेकर पांचवी बैठक होगी. अबतक लिए कदमों और आने वाले वक्त में लिए जाने वाले कामों की समीक्षा होगी. राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा है कि Covid-19 चुनौती के बीच समाधान निकालने की जरूरत है. - Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 18, 2020 यूपी पुलिस ने लॉकडाउन का मजबूती से पालन करवाने के लिए कमर कस ली है. अब यूपी पुलिस दंगा रोधी और सुरक्षा उपकरणों के साथ ड्यूटी करेगी. डीजीपी ने सभी पुलिस आयुक्तों, ADG जोन, आईजी जोन और पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए हैं. तलाशी अभियान या फिर मेडिकल टीम गली मोहल्लों में दंगा रोधी उपकरणो बैटन, हेलमेट और बॉडी प्रोटेक्टर पहनकर पुलिसकर्मियों को जाने के लिए डीजीपी ने निर्देश दिए हैं. चाहे गली-मोहल्ला हो या फिर संवेदनशील इलाका, पुलिसकर्मी सभी सुरक्षा उपकरणों के साथ तलाशी या फिर गस्त करेंगे. राजस्थान में कोरोना हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा ने इस वायरस को मात दी है. दो और मरीजों के ठीक होने के बाद जिले के किसी अस्पताल में अब कोई कोरोना मरीज नहीं है. इससे पहले भी कोरोना से निपटने के लिए भीलवाड़ा मॉडल की देशभर में काफी चर्चा हुई थी. लखनऊ के सदर इलाके में अबतक 88 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. शुक्रवार को 150 लोगों के सैंपल इस इलाके से लिए गए थे जिसमें 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 12 अप्रैल से 16 अप्रैल तक यहां से 566 सैंपल लिए गए जिसमें से 82 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अब कुल मरीजों की संख्या 88 हो गई है. इसमें से 65 लोग यहीं के रहने वाले हैं, बाकी 14 सहारनपुर, 3 राजस्थान, असम के 4 और फरीदाबाद के 2 मरीज हैं. डॉक्टर्स मानकर चल रहे हैं कि घनी आबादी है लेकिन अभी थर्ड फेज जैसे हालात यहां नहीं हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 14,378 हो गई है. साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 480 तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना पीड़ितों के 991 मामले सामने आए हैं. और 43 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 मुंबई में पांच और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह से मुंबई में कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की संख्या 14 हो गई है. इंदौर में कोरोना पॉजिटीव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. 50 नए मरीज सामने आने के बाद आंकड़ा 892 गया है. वहीं 47 लोगों की हो चुकी है. कई क्षेत्रों को पूरी तरह से कंटेनमेंट किया गया है. इन्दौर के कई क्षेत्रों से कोरोना पॉजिटीव मरीज मिल चुके हैं. केंद्र सरकार ने अब तक विभिन्न राज्यों को लगभग 4,12,400 PPE किटों और 4.29 करोड़ HCQ टेबलेट्स की आपूर्ति की है. राज्यों को लगभग 25,82,178 एन -95 मास्क प्रदान किए गए हैं. दिल्ली में अब तक 1707 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 67 नए मामले सामने आए हैं. 4 मरीजों की मौत हो गई है. 21 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 72 मरीज ठीक हुए. कुल मौत 42 हो गई हैं. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में COVID-19 मामलों की संख्या बढ़कर 1,310 हो गई, जिसमें 69 मौतें और 68 ठीक हुए मामले शामिल हैं. इंदौर में सबसे अधिक 842 मामले सामने आए हैं, इसके बाद भोपाल में 197 मामले सामने आए हैं. राज्य में 408 कंटेनमेंट जोन चिन्हित किए गए हैं. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 18, 2020

- ANI (@ANI) April 18, 2020

- Narendra Modi (@narendramodi) April 18, 2020

They've been continuously helping our citizens in this crucial hour. https://t.co/LnrYJjpyJz
- Narendra Modi (@narendramodi) April 18, 2020
- ANI (@ANI) April 18, 2020 उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों के बढ़ने का सिलसिला जारी है. राज्य में आज 99 केस बढ़े हैं. इनमें से लखनऊ में 53 मामले मिले हैं. महाराष्ट्र में पुणे के जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस ने कन्फर्म किया है कि 42 साल के कॉन्स्टेबल को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उसकी पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, "खाने के लिए भागते, गिरते, मरते लोग. सीरिया, जिम्बाब्वे या रुवांडा नहीं, ये दिल्ली है." सीरिया, जिम्बाब्वे या रुवांडा नहीं ये दिल्ली हैं जहांगीर पुरी, कोरोना हॉटस्पॉट सरकारी खाना सेंटर भीड़ आती हैं, गेट बंद कर दिए जाते है खाना कम, भीड़ ज्यादा ये गरीबी का तमाशा यहां रोज होता है करोड़ो के विज्ञापनों से मीडिया का मुंह बंद हैं pic.twitter.com/BKIGPK3N3F - Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) April 18, 2020 एयर इंडिया का विमान B-787 दिल्ली से चीन के गांगझु शहर के लिए मेडिकल सामग्रियां लेकर उड़ान भर चुका है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 आंध्र प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के 31 नए केस सामने आए हैं. राज्य में पीड़ितों की कुल संख्या 603 हो गई है. साथ ही अबतक 15 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर पर कोरोनावायरस को लेकर मंत्रियों के साथ बैठकी चल रही है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 गुजरात में 176 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. राज्य में पीड़ितों की कुल संख्या 1272 हो गई है. साथ अबतक यहां पर 48 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर पर शनिवार सुबह 11 बजे कोरोना महामारी को लेकर पांचवी बैठक होगी. अबतक लिए कदमों और आने वाले वक्त में लिए जाने वाले कामों की समीक्षा होगी. राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा है कि Covid-19 चुनौती के बीच समाधान निकालने की जरूरत है. - Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 18, 2020 यूपी पुलिस ने लॉकडाउन का मजबूती से पालन करवाने के लिए कमर कस ली है. अब यूपी पुलिस दंगा रोधी और सुरक्षा उपकरणों के साथ ड्यूटी करेगी. डीजीपी ने सभी पुलिस आयुक्तों, ADG जोन, आईजी जोन और पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए हैं. तलाशी अभियान या फिर मेडिकल टीम गली मोहल्लों में दंगा रोधी उपकरणो बैटन, हेलमेट और बॉडी प्रोटेक्टर पहनकर पुलिसकर्मियों को जाने के लिए डीजीपी ने निर्देश दिए हैं. चाहे गली-मोहल्ला हो या फिर संवेदनशील इलाका, पुलिसकर्मी सभी सुरक्षा उपकरणों के साथ तलाशी या फिर गस्त करेंगे. राजस्थान में कोरोना हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा ने इस वायरस को मात दी है. दो और मरीजों के ठीक होने के बाद जिले के किसी अस्पताल में अब कोई कोरोना मरीज नहीं है. इससे पहले भी कोरोना से निपटने के लिए भीलवाड़ा मॉडल की देशभर में काफी चर्चा हुई थी. लखनऊ के सदर इलाके में अबतक 88 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. शुक्रवार को 150 लोगों के सैंपल इस इलाके से लिए गए थे जिसमें 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 12 अप्रैल से 16 अप्रैल तक यहां से 566 सैंपल लिए गए जिसमें से 82 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अब कुल मरीजों की संख्या 88 हो गई है. इसमें से 65 लोग यहीं के रहने वाले हैं, बाकी 14 सहारनपुर, 3 राजस्थान, असम के 4 और फरीदाबाद के 2 मरीज हैं. डॉक्टर्स मानकर चल रहे हैं कि घनी आबादी है लेकिन अभी थर्ड फेज जैसे हालात यहां नहीं हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 14,378 हो गई है. साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 480 तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना पीड़ितों के 991 मामले सामने आए हैं. और 43 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 मुंबई में पांच और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह से मुंबई में कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की संख्या 14 हो गई है. इंदौर में कोरोना पॉजिटीव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. 50 नए मरीज सामने आने के बाद आंकड़ा 892 गया है. वहीं 47 लोगों की हो चुकी है. कई क्षेत्रों को पूरी तरह से कंटेनमेंट किया गया है. इन्दौर के कई क्षेत्रों से कोरोना पॉजिटीव मरीज मिल चुके हैं. केंद्र सरकार ने अब तक विभिन्न राज्यों को लगभग 4,12,400 PPE किटों और 4.29 करोड़ HCQ टेबलेट्स की आपूर्ति की है. राज्यों को लगभग 25,82,178 एन -95 मास्क प्रदान किए गए हैं. दिल्ली में अब तक 1707 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 67 नए मामले सामने आए हैं. 4 मरीजों की मौत हो गई है. 21 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 72 मरीज ठीक हुए. कुल मौत 42 हो गई हैं. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में COVID-19 मामलों की संख्या बढ़कर 1,310 हो गई, जिसमें 69 मौतें और 68 ठीक हुए मामले शामिल हैं. इंदौर में सबसे अधिक 842 मामले सामने आए हैं, इसके बाद भोपाल में 197 मामले सामने आए हैं. राज्य में 408 कंटेनमेंट जोन चिन्हित किए गए हैं. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 18, 2020

सीरिया, जिम्बाब्वे या रुवांडा नहीं ये दिल्ली हैं
जहांगीर पुरी, कोरोना हॉटस्पॉट सरकारी खाना सेंटर
भीड़ आती हैं, गेट बंद कर दिए जाते है खाना कम, भीड़ ज्यादा
ये गरीबी का तमाशा यहां रोज होता है
करोड़ो के विज्ञापनों से मीडिया का मुंह बंद हैं pic.twitter.com/BKIGPK3N3F
- Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) April 18, 2020
- ANI (@ANI) April 18, 2020 आंध्र प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के 31 नए केस सामने आए हैं. राज्य में पीड़ितों की कुल संख्या 603 हो गई है. साथ ही अबतक 15 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर पर कोरोनावायरस को लेकर मंत्रियों के साथ बैठकी चल रही है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 गुजरात में 176 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. राज्य में पीड़ितों की कुल संख्या 1272 हो गई है. साथ अबतक यहां पर 48 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर पर शनिवार सुबह 11 बजे कोरोना महामारी को लेकर पांचवी बैठक होगी. अबतक लिए कदमों और आने वाले वक्त में लिए जाने वाले कामों की समीक्षा होगी. राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा है कि Covid-19 चुनौती के बीच समाधान निकालने की जरूरत है. - Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 18, 2020 यूपी पुलिस ने लॉकडाउन का मजबूती से पालन करवाने के लिए कमर कस ली है. अब यूपी पुलिस दंगा रोधी और सुरक्षा उपकरणों के साथ ड्यूटी करेगी. डीजीपी ने सभी पुलिस आयुक्तों, ADG जोन, आईजी जोन और पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए हैं. तलाशी अभियान या फिर मेडिकल टीम गली मोहल्लों में दंगा रोधी उपकरणो बैटन, हेलमेट और बॉडी प्रोटेक्टर पहनकर पुलिसकर्मियों को जाने के लिए डीजीपी ने निर्देश दिए हैं. चाहे गली-मोहल्ला हो या फिर संवेदनशील इलाका, पुलिसकर्मी सभी सुरक्षा उपकरणों के साथ तलाशी या फिर गस्त करेंगे. राजस्थान में कोरोना हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा ने इस वायरस को मात दी है. दो और मरीजों के ठीक होने के बाद जिले के किसी अस्पताल में अब कोई कोरोना मरीज नहीं है. इससे पहले भी कोरोना से निपटने के लिए भीलवाड़ा मॉडल की देशभर में काफी चर्चा हुई थी. लखनऊ के सदर इलाके में अबतक 88 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. शुक्रवार को 150 लोगों के सैंपल इस इलाके से लिए गए थे जिसमें 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 12 अप्रैल से 16 अप्रैल तक यहां से 566 सैंपल लिए गए जिसमें से 82 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अब कुल मरीजों की संख्या 88 हो गई है. इसमें से 65 लोग यहीं के रहने वाले हैं, बाकी 14 सहारनपुर, 3 राजस्थान, असम के 4 और फरीदाबाद के 2 मरीज हैं. डॉक्टर्स मानकर चल रहे हैं कि घनी आबादी है लेकिन अभी थर्ड फेज जैसे हालात यहां नहीं हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 14,378 हो गई है. साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 480 तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना पीड़ितों के 991 मामले सामने आए हैं. और 43 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 मुंबई में पांच और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह से मुंबई में कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की संख्या 14 हो गई है. इंदौर में कोरोना पॉजिटीव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. 50 नए मरीज सामने आने के बाद आंकड़ा 892 गया है. वहीं 47 लोगों की हो चुकी है. कई क्षेत्रों को पूरी तरह से कंटेनमेंट किया गया है. इन्दौर के कई क्षेत्रों से कोरोना पॉजिटीव मरीज मिल चुके हैं. केंद्र सरकार ने अब तक विभिन्न राज्यों को लगभग 4,12,400 PPE किटों और 4.29 करोड़ HCQ टेबलेट्स की आपूर्ति की है. राज्यों को लगभग 25,82,178 एन -95 मास्क प्रदान किए गए हैं. दिल्ली में अब तक 1707 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 67 नए मामले सामने आए हैं. 4 मरीजों की मौत हो गई है. 21 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 72 मरीज ठीक हुए. कुल मौत 42 हो गई हैं. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में COVID-19 मामलों की संख्या बढ़कर 1,310 हो गई, जिसमें 69 मौतें और 68 ठीक हुए मामले शामिल हैं. इंदौर में सबसे अधिक 842 मामले सामने आए हैं, इसके बाद भोपाल में 197 मामले सामने आए हैं. राज्य में 408 कंटेनमेंट जोन चिन्हित किए गए हैं. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 18, 2020

- ANI (@ANI) April 18, 2020
- ANI (@ANI) April 18, 2020 गुजरात में 176 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. राज्य में पीड़ितों की कुल संख्या 1272 हो गई है. साथ अबतक यहां पर 48 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर पर शनिवार सुबह 11 बजे कोरोना महामारी को लेकर पांचवी बैठक होगी. अबतक लिए कदमों और आने वाले वक्त में लिए जाने वाले कामों की समीक्षा होगी. राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा है कि Covid-19 चुनौती के बीच समाधान निकालने की जरूरत है. - Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 18, 2020 यूपी पुलिस ने लॉकडाउन का मजबूती से पालन करवाने के लिए कमर कस ली है. अब यूपी पुलिस दंगा रोधी और सुरक्षा उपकरणों के साथ ड्यूटी करेगी. डीजीपी ने सभी पुलिस आयुक्तों, ADG जोन, आईजी जोन और पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए हैं. तलाशी अभियान या फिर मेडिकल टीम गली मोहल्लों में दंगा रोधी उपकरणो बैटन, हेलमेट और बॉडी प्रोटेक्टर पहनकर पुलिसकर्मियों को जाने के लिए डीजीपी ने निर्देश दिए हैं. चाहे गली-मोहल्ला हो या फिर संवेदनशील इलाका, पुलिसकर्मी सभी सुरक्षा उपकरणों के साथ तलाशी या फिर गस्त करेंगे. राजस्थान में कोरोना हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा ने इस वायरस को मात दी है. दो और मरीजों के ठीक होने के बाद जिले के किसी अस्पताल में अब कोई कोरोना मरीज नहीं है. इससे पहले भी कोरोना से निपटने के लिए भीलवाड़ा मॉडल की देशभर में काफी चर्चा हुई थी. लखनऊ के सदर इलाके में अबतक 88 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. शुक्रवार को 150 लोगों के सैंपल इस इलाके से लिए गए थे जिसमें 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 12 अप्रैल से 16 अप्रैल तक यहां से 566 सैंपल लिए गए जिसमें से 82 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अब कुल मरीजों की संख्या 88 हो गई है. इसमें से 65 लोग यहीं के रहने वाले हैं, बाकी 14 सहारनपुर, 3 राजस्थान, असम के 4 और फरीदाबाद के 2 मरीज हैं. डॉक्टर्स मानकर चल रहे हैं कि घनी आबादी है लेकिन अभी थर्ड फेज जैसे हालात यहां नहीं हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 14,378 हो गई है. साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 480 तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना पीड़ितों के 991 मामले सामने आए हैं. और 43 लोगों की मौत हुई है. - ANI (@ANI) April 18, 2020 मुंबई में पांच और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह से मुंबई में कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की संख्या 14 हो गई है. इंदौर में कोरोना पॉजिटीव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. 50 नए मरीज सामने आने के बाद आंकड़ा 892 गया है. वहीं 47 लोगों की हो चुकी है. कई क्षेत्रों को पूरी तरह से कंटेनमेंट किया गया है. इन्दौर के कई क्षेत्रों से कोरोना पॉजिटीव मरीज मिल चुके हैं. केंद्र सरकार ने अब तक विभिन्न राज्यों को लगभग 4,12,400 PPE किटों और 4.29 करोड़ HCQ टेबलेट्स की आपूर्ति की है. राज्यों को लगभग 25,82,178 एन -95 मास्क प्रदान किए गए हैं. दिल्ली में अब तक 1707 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 67 नए मामले सामने आए हैं. 4 मरीजों की मौत हो गई है. 21 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 72 मरीज ठीक हुए. कुल मौत 42 हो गई हैं. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में COVID-19 मामलों की संख्या बढ़कर 1,310 हो गई, जिसमें 69 मौतें और 68 ठीक हुए मामले शामिल हैं. इंदौर में सबसे अधिक 842 मामले सामने आए हैं, इसके बाद भोपाल में 197 मामले सामने आए हैं. राज्य में 408 कंटेनमेंट जोन चिन्हित किए गए हैं. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 18, 2020

- ANI (@ANI) April 18, 2020

- Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 18, 2020
- ANI (@ANI) April 18, 2020 मुंबई में पांच और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह से मुंबई में कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की संख्या 14 हो गई है. इंदौर में कोरोना पॉजिटीव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. 50 नए मरीज सामने आने के बाद आंकड़ा 892 गया है. वहीं 47 लोगों की हो चुकी है. कई क्षेत्रों को पूरी तरह से कंटेनमेंट किया गया है. इन्दौर के कई क्षेत्रों से कोरोना पॉजिटीव मरीज मिल चुके हैं. केंद्र सरकार ने अब तक विभिन्न राज्यों को लगभग 4,12,400 PPE किटों और 4.29 करोड़ HCQ टेबलेट्स की आपूर्ति की है. राज्यों को लगभग 25,82,178 एन -95 मास्क प्रदान किए गए हैं. दिल्ली में अब तक 1707 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 67 नए मामले सामने आए हैं. 4 मरीजों की मौत हो गई है. 21 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 72 मरीज ठीक हुए. कुल मौत 42 हो गई हैं. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में COVID-19 मामलों की संख्या बढ़कर 1,310 हो गई, जिसमें 69 मौतें और 68 ठीक हुए मामले शामिल हैं. इंदौर में सबसे अधिक 842 मामले सामने आए हैं, इसके बाद भोपाल में 197 मामले सामने आए हैं. राज्य में 408 कंटेनमेंट जोन चिन्हित किए गए हैं. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}} document.getElementById("sampleDiv").innerHTML = ''; DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) April 18, 2020

अन्य समाचार