कोरोना वायरस की वजह से देश में ऐसे कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं जिसकी उम्मीद कभी किसी को नहीं थी। चमचमाती फिल्मी दुनिया को लेकर कई लोगों के मन में यही सवाल रहता था कि यहां काम करने वाले लोग सिर्फ मतलबी होते हैं। पर्दे पर दिखने वाले हीरो-हीरोइन को आम लोगों से कोई खास मतलब नही है। लेकिन मुसीबत के वक्त में जैसे पूरा बॉलीवुड एकजुट होकर लोगों की मदद के लिए आगे आया, उसे देखकर सारा भ्रम टूट गया।
बड़े से बड़ा और छोटे से छोट...क्या फिल्म और क्या टेलीविजन, जिससे जितना बन रहा है, वो लोगों की मदद कर रहा है। इन मदद करने वाले हाथों में एक हाथ अब फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर का जुड़ गया है। उन्होंने ने एक भावुक संदेश लिखकर बताया कि वो मुश्किल हालातों में देश के लिए अपने लोगों की मदद करेंगे।
शनिवार को करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शंस के माध्यम से पीएम केयर्स फंड, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष, 'गिव इंडिया फंड रेजर्स', 'गूंज', 'जोमैटो इंडिया फीडिंग', 'इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर ह्यमून वैल्यूज़' और 'प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की मदद का एलान किया।
धर्मा प्रोडक्शंस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, 'पिछले एक महीने से भारत इस महामारी को दूर करने के लिए घर में रहने और सुरक्षित रहने के इस निर्णय में एकजुट हो गया है। लेकिन इस खतरनाक बीमारी के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए बहुत कुछ करना बाकी है। लॉकडाउन की अवधि बढ़ने की वजह से ये वक्त कठिन होता जा रहा है, विशेष रूप से उन श्रमिकों और तकनीशियनों के लिए जो अपनी आजीविका के लिए दैनिक मजदूरी पर भरोसा करते हैं। वे ऐसी स्थिति में हैं कि उन्हें पता ही नहीं कि उनका अगला निवाला कहां से आएगा। यह और भी डरावना हो सकता है...बहुत डरावना। हमें विश्वास है कि यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम जितना संभव हो सके उतना उन्हें मदद करें।'
नोट में आगे लिखा गया है, 'यही कारण है कि इस लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए सरकार और गैर-सरकारी संगठनों के द्वारा शुरू कार्यों को समर्थन देने के लिए पूरा धर्मा परिवार एक साथ आया है। अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है, और इस कारण के लिए हमारा योगदान है। हम सभी एकजुट होकर COVID से एक साथ लड़ें। घर में रहें, सुरक्षित रहें।'
इसके अलावा करण ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया जिसमे दिखाया गया है कि कोरोना की वजह से हर कोई परेशान है। उन्होंने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हम सभी एक साथ हैं और यह हमारी जिम्मेदारी है कि इस कठिन समय के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद करें। यही कारण है कि धर्मा परिवार इस लॉकडाउन के दौरान राहत प्रदान करने के लिए अपने मिशन में आगे आया है।'