Coronavirus: MP में पिछले 24 घंटों में कोई मौत नहीं, CM शिवराज बोले, 'अच्छी खबर'

मध्यप्रदेश (MP) में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमित मरीजों की संख्या 1400 को पार कर गया है. राज्य के लिए शनिवार का दिन इस मायने में अहम रहा कि एक भी कोरोना पीड़ित मरीज की मौत नहीं हुई.

राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शनिवार रात को ट्वीट कर लिखा, "शुभ रात्रि दोस्तों! आप सब को एक अच्छी खबर देना चाहूंगा. आज मध्यप्रदेश में एक भी व्यक्ति ने COVID-19 के खिलाफ अपनी जंग नहीं हारी!"

आप सब को एक अच्छी खबर देना चाहूंगा।
आज मध्यप्रदेश में एक भी व्यक्ति ने #COVID19 के खिलाफ अपनी जंग नहीं हारी!
- Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 18, 2020
राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार की रात को जारी बुलेटिन के अनुसार, मरीजों की संख्या 1402 हो गई है. इंदौर (Indore) अब भी मरीजों की संख्या के मामले में अव्वल बना हुआ है. यहां मरीजों की संख्या 891 हो गई है.
जिलेवार आकंड़े
वहीं भोपाल में 213, जबलपुर में 16, उज्जैन में 23, मुरैना में 13, खरगोन में 47, बड़वानी में 26, छिंदवाड़ा चार, विदिशा 13, होशंगाबाद 23, खंडवा 32, देवास 20, रतलाम 13,धार में 24, रायसेन में सात, शाजापुर में छह, मंदसौर में नौ, श्योपुर में पांच व आगर मालवा और अलिराजपुर में पांच-पांच, शिवपुरी, ग्वालियर, रतलाम, बैतूल, सतना में दो-दो और सागर, टीकमगढ़ व अन्य राज्य से आए एक-एक मरीजों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं.
24 घंटों में कोई नई मौत नहीं
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को एक भी मरीज की मौत नहीं हुई और मौत का आंकड़ा 69 बना हुआ है. अब तक इंदौर में 47, उज्जैन व भोपाल में छह-छह, खरगोन में चार और देवास में पांच व छिंदवाड़ा में एक मौत हुई है. वहीं अब तक 127 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा इंदौर से 71 और 31 भोपाल से हैं.

अन्य समाचार