अब ड्रोन कैमरे से होगी लॉकडाउन की निगरानी

मधुबनी। जिला पदाधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्य प्रकाश ने संयुक्त आदेश जारी कर बिना वैध पास के यात्री एवं निजी वाहन तथा बाइक के जिले में प्रवेश पर रोक लगा दी है। अंतरराष्ट्रीय एवं अंतरजिला चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को उक्त आदेश का सख्ती से अनुपालन करने का आदेश दिया गया है। जिले के जयनगर, देवधा, लदनियां, बासोपट्टी, मधवापुर, साहरघाट, हरलाखी, लौकही, लौकहा, अंधरामठ थाना क्षेत्रों एवं ललमनियां ओपी क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र पर अंतरराष्ट्रीय चेक पोस्ट बनाया गया है। जबकि सकरी, बिस्फी, बेनीपट्टी, मधवापुर, साहरघाट, भैरवस्थान, मधेपुर, भेजा, लखनौर, लौकही थाना क्षेत्रों, औंसी ओपी एवं आरएस शिविर थाना क्षेत्र में दूसरे जिले से सटे सीमा पर अंतरजिला चेक पोस्ट बनाया गया है। सभी एसडीओ एवं एसडीपीओ को आदेश दिया गया है कि लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन हो रहा है या नहीं इसे सुनिश्चित करने के लिए आवश्यकतानुसार ड्रोन की भी व्यवस्था कर सकते है।


इसके अलावा लॉकडाउन के मद्देनजर दूसरे जिले से इस जिला में प्रवेश करने वाली वाहनों के लिए जिले के सदर अनुमंडल, जयनगर अनुमंडल तथा झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र में एक-एक इंट्री एवं एग्जिट प्वाइंट तथा फुलपरास एवं बेनीपट्टी अनुमंडल क्षेत्रों में दो- दो इंट्री एवं एक्जिट प्वाइंट बनाया गया है। उक्त इंट्री एवं एक्जिट प्वाइंट लॉकडाउन अवधि में 24 घंटे कार्यरत रहेगा। यहां सैनिटाइज करने की भी व्यवस्था की गई है। ताकि, यहां से गुजरने वाले सभी वाहनों की सघन जांच कर सोडियम क्लोराइड से सैनिटाइज किया जा सके। इस कार्य की जवाबदेही प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी को सौंपी गई है। प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी को आदेश दिया गया है कि इंट्री एवं एक्जिट प्वाइंट पर एक पंजी संधारित करेंगे। इसमें वाहन का प्रकार, वाहन की संख्या, किस उद्देश्य से वाहन आ रहा है या जा रहा है, वाहन में यात्रा करने वाले व्यक्ति का नाम, पता एवं मोबाइल नंबर आदि अनिवार्य रूप से अंकित करेंगे। इसके अलावा वाहन से आने वाले व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है या नहीं इसकी भी जांच करने का आदेश दिया गया है। जांच में यदि कोरोना संक्रमण का लक्षण दिखाई दे तो तुरंत संबंधित बीडीओ, पीएचसी प्रभारी एवं थानाध्यक्ष को सूचना देने का आदेश दिया है। ताकि, त्वरित कार्रवाई की जा सके। इंट्री एवं एक्जिट प्वाइंट तथा चेक पोस्ट वरीय प्रभार में संबंधित एसडीओ एवं एसडीपीओ तथा संपूर्ण वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता एवं डीएसपी, मुख्यालय रहेंगे। उल्लेखनीय है कि भारत-नेपाल सीमा को सील कर 34 स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय चेक पोस्ट बनाकर सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी बाइक, स्कूटी, कार से मूवमेंट करने पर सख्ती से रोक लगाने का आदेश दिया गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार