जागरण संवाददाता, मुंगेर : जमालपुर सदर बाजार में कोरोना के दस पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद मुंगेर फिर से रेड जोन में शामिल हो गया था। लेकिन, शनिवार की देर शाम मुंगेर और जमालपुर के लोगों के लिए राहत की खबर आई। जमालपुर में मिले दस कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए 46 लोगों का सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए पटना भेजा गया था। जिसमें सभी मरीज की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, शनिवार को 36 नए लोगों का सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए पटना भेजा गया है।
डीएम राजेश मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद परिवार वालों को क्वरंटाइन में लेकर जांच कराने पर बुजुर्ग के अलावा नौ लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सब के संपर्क में आए लोगों की ट्रैकिग की गई। जिसमें 16 अप्रैल को 46 लोगों की सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। जांच में सभी रिपोर्ट निगेटिव पाया गया। डीएम ने बताया कि अभी तक जिला में कुल 442 सैंपल की जांच की जा चुकी है। इसमें 425 की रिपोर्ट निगेटिव तथा 17 पॉजिटिव केस मिले हैं। पॉजिटिव पाए गए मामलों में एक की मौत हो चुकी है। जबकि 06 लोग इलाज के बाद स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके है। वहीं, 10 पॉजिटिव मरीज इलाजरत है। डीएम ने कहा कि शनिवार को फिर 36 लोगों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट रविवार को आ जाने की संभावना है। संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए जिलावासी लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें। शारीरिक दूरी का पालन कर ही हमलोग कोरोना को मात दे सकते हैं।
कोई नहीं रहे भूखा, समाजसेवियों ने छेड़ा अभियान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस