गोपालगंज : कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण व लॉकडाउन के दौरान निराश्रित व असहाय लोगों के लिए बनाए गए सामुदायिक रसोई का जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अंबिका प्रसाद चौधरी ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया। इस बीच उन्होंने सामुदायिक रसोई में मौजूद सामानों की गुणवत्ता की जांच की। जांच के दौरान सामानों की गुणवत्ता ठीक मिली।
शनिवार को जिला शिक्षा कार्यालय परिसर में स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय में बनाए गए सामुदायिक रसोई की जांच को पहुंचे प्राधिकार के सचिव ने रसोईया से भोजना बनाए जाने के दौरान स्वच्छता के तौर तरीकों के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही लोगों को भोजन कराए जाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिग का शत प्रतिशत अनुपालन करने को कहा। उन्होंने सामुदायिक रसोई में उपलब्ध खाद्य सामग्रियों जैसे चावल, दाल, सब्जी की गुणवत्ता के बारे में जाना। साथ ही पीने के पानी की भी स्वच्छता के बारे में जानकारी प्राप्त की। सामुदायिक रसोई पर प्रतिनियुक्त राजस्व कर्मचारी भूपेंद्र कुमार सिंह से भी उन्होंने पूछताछ की। उन्होंने आइसोलेशन सेंटर पर उपलब्ध कराए जाने के पूर्ण तैयार किए जाने वाले फूड पैकेट को बनाने के दौरान दस्ताना आदि के उपयोग के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस