रंगोली चंदेल के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, सुजैन खान की बहन फराह ने लिखा कंगना रनौत को खुला पत्र

अपने बयानों और ट्वीट्स की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल का गुरूवार को ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया। बीते दिनों मुरादाबाद में हुई घटना के बाद रंगोली ने ट्विटर पर विशेष समुदाय के लोगों पर निशाना साधते हुए सबको बीच चौराहे पर गोली मारने की बात कही थी। रंगोली के इस ट्वीट पर कई लोगों ने आपत्ति जताई। जिसके बाद ट्विटर इंडिया ने उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया। अब इस ट्वीट के चलते रंगोली के खिलाफ पुलिस शिकायत भी दर्ज हो गई है।

रंगोली चंदेल के खिलाफ औरंगाबाद और मुंबई के थानों में शिकायत दर्ज होने की जानकारी सामने आ रही है। इन्हें एफआईआर में तब्दील किया गया या नहीं, ये अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। रंगोली सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और वह अक्सर राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर प्रतिक्रिया देने के अलावा फिल्मी इंडस्ट्री के लोगों पर निशाना साधती रही हैं। वहीं रंगोली का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने के बाद अभिनेता ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान की बहन आभूषण डिजाइनर फराह खान अली ने ट्विटर इंडिया का शुक्रिया अदा किया। साथ ही उन्होंने कहा कि पहले भी रंगोली की शिकायत ट्विटर को की थी।
फराह खान अली ने ट्विटर इंडिया का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, 'इस अकाउंट को सस्पेंड करने के लिए धन्यवाद ट्विटर इंडिया। मैंने इसके खिलाफ शिकायत की थी क्योंकि इन्होंने एक विशिष्ट समुदाय को निशाना बनाया और उन्हें उदार मीडिया के साथ गोली मारने के लिए कहा और खुद की तुलना नाजियों से की।'वहीं इस पूरे मामले में रंगोली की बहन अभिनेत्री कंगना रनौत भी कुद पड़ी हैं। शनिवार को कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल एक वीडियो साझा किया। उन्होंने वीडियो में कहा, 'मेरी बहन रंगोली ने जो ट्वीट किया था उसमें साफ लिखा था जो लोग डॉक्टरों पर पत्थरबाजी कर रहे हैं उन्हें गोली मार देनी चाहिए। लेकिन फराह अली खान और रीमा कागती ने जो दावा किया है वह झूठा है। रंगोली ने अपने ट्वीट में कहीं भी समुदाय विशेष को टारगेट नहीं किया। अगर कोई ये साबित करता है तो मैं और रंगोली सामने से आकर माफी मांगेंगे।'
कंगना ने आगे कहा, 'हम ऐसा बिल्कुल भी नहीं मानते कि हर मुस्लिम आतंकवादी है। हर मुस्लिम पुलिसकर्मियों और डॉक्टर्स पर हमला नहीं करते। मैं केंद्र सरकार से अपील करना चाहूंगी कि ये जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं जो यहां का पैसा खाकर हमारी ही कश्ती में छेद कर रहे हैं, ऐसे प्लेटफॉर्म्स का दाना-पानी बंद करना चाहिए। ट्विटर पर लोग अमित शाह, माननीय प्रधानमंत्री के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते हैं। ऐसे प्लेटफॉर्म्स बंद होने चाहिए। जो लोग राष्ट्रवाद के लिए आवाज उठाते हैं उनका शोषण किया जाता है। बबीता फोगाट के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। आज अगर बबीता जी को कुछ भी होता है तो फिर कभी राष्ट्र को लेकर कोई आवाज नहीं उठेगी।'
वहीं फराह खान अली ने ट्विटर पर लंबा-चौड़ा खुला पत्र साझा कर कंगना की बातों की जवाब दिया है। उन्होंने अपने पत्र में रंगोली के उन बातों की जिक्र किया जिसमें रंगोली ने एक विशेष समुदाय की तुलना नाजी से की थी। साथ ही फराह खान अली ने अपने पत्र में कहा है कि रंगोली या फिर कगंना से उन्होंने निजी तौर कोई दिक्कत नहीं है। फराह का मानना है कि चूंकि रंगोली के एसिड अटैक पीड़िता हैं ऐसे में समाज को लेकर उन्हें गंभीर होना चाहिए। बाकि मुरादाबाद में डॉक्टर्स की हुए हमल के आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए फिर को चाहे किसी भी समुदाय से क्यों न हों। — Farah Khan (@FarahKhanAli) '

अन्य समाचार