बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी अपना जन्मदिन 19 अप्रैल को मनाते हैं। उनका जन्म मुंबई में साल 1968 में हुआ था। फिल्मों में आने से पहले अरशद वारसी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिसके कारण उनको काफी संघर्ष करना पड़ा। अरशद वारसी ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत साल 1996 में फिल्म तेरे मेरे सपने से की थी। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीता।
अपने इतने लंबे सफर में अरशद वारसी बॉलीवुड और अपने संघर्ष के बारे में अक्सर खुलासे करते रहते हैं। एक बार उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि अपनी पहली फिल्म के बाद उन्हें कितनी मुश्किलों से गुजरना पड़ा था। अरशद वारसी की पहली फिल्मे तेरे मेरे सपने को अभिनेता अमिताभ बच्चन के प्रोडक्शन हाउस एबीसीएल के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमजोर साबित हुई।
फिल्म तेरे मेरे सपने के फ्लॉप होने के बाद अरशद वारसी को लंबे समय तक कोई काम नहीं मिला। वह करीब तीन साल तक काम की तलाश में भटकते रहे। इस मुश्किल घड़ी में अरशद वारसी का साथ उनकी पत्नी मारिया गोरेटी ने दिया। इस बात का खुलासा खुद अरशद वारसी ने अपनी फिल्म इरादा के प्रमोशन के दौरान किया था।
अरशद वारसी ने बताया कि उनके संघर्ष के दिनों में पत्नी मारिया नौकरी किया करती थीं। इस दौरान उनका घर पत्नी की सैलरी से चल जाता था। इसके लिए वह हमेशा अपनी पत्नी की शुक्रिया अदा करते रहते हैं। अरशद वारसी ने अपने करियर में ढेर सारी फिल्में कीं, लेकिन उन्हें असली सफलता साल 2003 में फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस से मिली। इस फिल्म में उनका सर्किट का किरदार आज भी दर्शकों की पहली पसंद है।
राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित मुन्नाभाई एमबीबीएस में संजय दत्त के अलावा अरशद वारसी के अभिनय ने भी काफी सुर्खियों बटोरीं थीं। इसके बाद अरशद वारसी ने एक से बढ़कर एक फिल्में दीं। उनकी शानदार फिल्मों में मुन्नाभाई एमबीबीएस के अलावा गोलमाल सीरीज, धमाल, जॉली एलएलबी, इश्किया और डेढ़ इश्किया शामिल हैं।