दिल्ली सरकार ने राजधानी के सभी कोरोना हॉटस्पॉट (Hots को सैनिटाइज करने का दावा किया है. राज्य सरकार के मुताबिक, दिल्ली के ऐसे सभी स्थानों को सैनिटाइज (Sanitize) किया जा चुका है जहां से कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण फैलने का सबसे अधिक खतरा है. राज्य सरकार ने दिल्ली में बनाए गए रेड (Red) और ऑरेंज हॉटस्पॉट (Hotspot) में सैनिटाइजेशन के लिए विशेष जापानी मशीन का इस्तेमाल किया है.
दिल्ली के रेड और ऑरेंज हॉटस्पॉट (Orange Hotspot) में कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए जिस मशीन द्वारा छिड़काव किया जा रहा है, वह विशेष तौर पर दिल्ली सरकार को उपलब्ध कराई गई है. दिल्ली सरकार को ऐसी 10 जापानी मशीनें उपलब्ध करवाई गई हैं. इस मशीन में एक बार में 600 लीटर सैनिटाइजेशन द्रव्य भरा जाता है. यह विदेशी मशीन 1 घंटे में करीब 20 हजार स्क्वायर मीटर इलाके को संक्रमण मुक्त करने में सक्षम है. मशीन के दोनों और बड़ी-बड़ी इलेक्ट्रॉनिक भुजाएं लगी है. इनसे दवा का छिड़काव होता है और यह मशीनी भुजाएं 53 फीट तक फैल जाती हैं.
दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने कहा, "मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आदेश अनुसार दिल्ली जल बोर्ड ने दिल्ली के 37 रेड जोन और 180 ऑरेंज जोन में कारगर रूप से सैनिटाइजेशन का कार्य पूरा कर लिया है. हमारी टीम दिन रात मेहनत कर रही है ताकि आप स्वस्थ रहें."
दिल्ली में मुख्यमंत्री सैनिटाइजेशन स्कीम (Sanitization Scheme) के अंतर्गत पहले हॉट-स्पॉट और हाई रिस्क जोन को सेनेटाइज किया जा रहा है. इसके साथ ही दिल्ली जल बोर्ड कि 50 जेटिंग मशीन भी शहर के अलग-अलग हिस्सों में सैनिटाइजेशन का काम कर रही हैं.
दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस (Coronavirus) के 67 नए रोगियों का पता चला है. वहीं राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1707 लोगो है. इनमें से 911 रोगी दिल्ली के बड़े अस्पताल में भर्ती हैं जबकि 42 लोगों की मौत हो चुकी है.