बिग बॉस फेम एक्टर एजाज़ ख़ान को फेसबुक पर अपने लाइव वीडियो में बीजेपी पर हमलावर होना भारी पढ़ गया. शनिवार को आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने एजाज़ ख़ान को गिरफ्तार कर लिया है.
बुधवार को फैंस से एक लाइव चैट पर बातचीत करने के दौरान एजाज़ ने कई ऐसी बाते कहीं थी, जो कुछ लोगों को पसंद नहीं आईं थी इसके बाद ट्विटर पर #अरेस्ट_एजाज_खान ट्रेंड करने लगा था. लोग सोशल मीडिया पर एजाज़ की गिरफ़्तारी की मांग उठा रहे थे.
Mumbai: Actor Ajaz Khan has been arrested & case registered against him at Khar Police Station on charges of defamation, hate speech & violation of prohibitory orders. pic.twitter.com/1glDd9y4Q0
एजाज़ के ख़िलाफ़ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में आईपीसी की कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. इसी मुक़दमे के आधार पर एजाज़ की गिरफ़्तारी हुई है.
बुधवार को एजाज़ ख़ान ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक लाइव वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में एजाज़ कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि चींटी मर गई, मुसलमान ज़िम्मेदार, हाथी मर गया मुसलमान ज़िम्मेदार, दिल्ली में भूकंप आया सारे मुसलमान जमीन के नीचे घुसे और हिले तो भूकंप आ गया. यानी हर चीज के लिए मुसलमान ज़िम्मेदार है. लेकिन ये साजिश कर कौन रहा है, कभी सोचा आप लोगों ने.
Keep going, Keep believing, Keep hoping, Because Allah has a bright future in store for you.
A post shared by Ajaz Khan (@imajazkhan) on Apr 7, 2020 at 6:22pm PDT
लाइव वीडियो के दौरान एजाज़ ने इस सब का ज़िम्मेदार बीजेपी को बताया था और सत्ता ने बैठी बीजेपी को जमकर कोसा. एजाज़ ने इस वीडियो में कहा कि कोरोना से ध्यान हटाने के लिए इस पूरे मामले संप्रदायिक रंग दिया जा रहा है. अपने इस वीडियो में एजाज़ ये भी कहते है कि जो लोग देश में गलत ख़बरे फैला रहे हैं, उन सब को कोरोना हो जाए.
एजाज़ ख़ान मुंबई की भायखला सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.