फसल चराने को ले मारपीट, 13 घायल



पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल भेजा है। इस संबंध में काजीपुर निवासी किसान अमेरिका शर्मा ने बताया कि उनके खेत में गेहूं की फसल लगी हुई थी। बगल गांव बरइचा के पशुपालक लोग आकर फसल चराने लगे। मना करने पर मारपीट करने लगे और भागने पर घर में आकर महिलाओं के साथ भी मारपीट की। आरक्षी अवर निरीक्षक महेंद्र उरांव ने बताया कि मारपीट में दोनों पक्षों से 13 लोग घायल हैं। जिनमें काजीपुर निवासी मनीष कुमार, सुनील शर्मा, बलराम चौधरी, सुदेश चौधरी, अक्षय चौधरी, मुकेश शर्मा, सोनिया देवी, मीना देवी व बरईचा गांव के चार पशुपालक भी शामिल हैं।
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की नकेल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार